Suzuki Gixxer 250: जबरदस्त माइलेज और पावर, जानिए इसकी खासियतें!

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Suzuki Gixxer 250
---Advertisment---

Suzuki Gixxer 250 :- बाइक्स लवर के लिए आज एक ओर बेहतरीन लुक वाली बाइक लेकर आये है | जो की बेहतरीन दिखने के साथ – साथ काफी पॉवरफुल बाइक है | Gixxer 250 जो की भारतीय बाज़ार में 2019 को लॉन्च की गयी थी , कम्पनी ने हाल ही में जनवरी 2025 में नया मॉडल भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है | सुजुकी की इस बाइक में लगभग 249 cc का इंजन है , इसके साथ ही इसमें ड्यूल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा |

आइये इस बाइक के बारे में ओर अधिक से जाने !

Suzuki Gixxer 250 की विशेषताए

Suzuki Gixxer 250

इंजन और माइलेज प्रदर्शन

Suzuki Gixxer 250 में 249 cc का ऑइल कूल्ड दमदार इंजन है , जो की 26.13 बीएचपी पर 9300 आरपीएम का अधिकतम पॉवर और 22.2 एनएम पर 7300 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है | इस बाइक को 6 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | जो की हीरो एक्सट्रीम 250R , KTM 200 Duke जैसी बाइक्स को टक्कर देती है |

कंपनी के मालिक द्वारा इस बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर बताया गया है | इसकी परफॉर्मेंस की बात करे तो , इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा है | राइडिंग रेंज 420 किलोमीटर है |

इन्हें भी देखे :-

Honda NX200 : हौंडा की एडवेंचर बाइक बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ , इतनी कीमत में

ब्रेक और टायर

Suzuki Gixxer 250
  • ड्यूल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम है |
  • आगे 300 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक है |
  • पहिये की साइज़ 17 इनचेस है |
  • ट्यूबलेस टायर है , जो की आज-कल लगभग सभी बाइक्स में देखने को मिलता है |

बाइक की साइज़

विशेषतामान
वजन पर अंकुश156 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई800 मिमी
धरातल165 मिमी
ईंधन टैंक क्षमता12 लीटर
आरक्षित ईंधन क्षमता2.4 लीटर
कुल लंबाई2010 मिमी
कुल चौड़ाई805 मिमी
समग्र ऊंचाई1035 मिमी
व्हीलबेस1340 मिमी

Gixxer 250 में शानदार फीचर्स

Suzuki Gixxer 250

Gixxer 250 में साधन कंसोल डिजिटल है , जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ईंधन गेज , दो ट्रिपमीटर , टैकोमीटर देखने को मिलेगा | इसके साथ ही इस बाइक में गियर संकेतक , कम बैटरी सूचक , कम ईंधन सूचक , कम तेल सूचक , खतरे की चेतावनी सूचक , घड़ी , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , पिलियन ग्रैब रेल जैसे फीचर्स भी है |

Suzuki Gixxer 250 की कीमत

Suzuki Gixxer 250 जो की भारतीय बाज़ार में तीन वेरियंट्स के साथ पेश है | जिनकी कीमत लगभग 2.09 लाख रुपये से 2.29 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली में ) है | यह ऑन रोड कीमत सभी जगह अलग- अलग हो सकती है |

बाइक मॉडल नामकीमत (₹)
Standard2,09,173
Ride Connect2,28,842
Ride Connect [2025]2,29,383

Note :- इस बाइक के बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |

Spread the love

Leave a Comment