KTM 160 Duke : केटीएम बाइक्स का नाम आते ही , आप के दिमाग में एक स्टाइलिश बाइक का विचार आता है | केटीएम जल्द ही भारतीय बाज़ार में KTM 160 Duke को लॉन्च कर रही है | जो की लगभग 2025 के अन्तिम महीनों में लॉन्च हो सकती है | केटीएम की यह बाइक 125 cc इंजन वाली बाइक की जगह लेने वाली है | भारतीय बाज़ार में KTM 125 Duke और 200 Duke को बंद कर दिया है |
160 Duke एक स्टाइलिश बाइक के साथ – साथ बेहतरीन इंजन परफॉरमेंस वाली बाइक है | नमस्ते दोस्तों यदि आप इस बाइक के बारे में ओर अधिक जानना चाहते है , तो इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े !
लॉन्च डेट के बारे में चर्चा

सोशल मीडिया पर KTM 160 Duke की लॉन्च डेट के बारे में कुछ जानकारी मिली है , यह बाइक भारतीय बाज़ार में जुलाई 2025 तक लॉन्च हो सकती है | bikedekho.com और bikewale.com जैसी वेबसाइट ने भी इस बाइक के बारे में कुछ जानकरी अपडेट की है |
जिससे यह अनुमान लगा सकते है , की यह बाइक भारतीय बाज़ार में काफी जल्द ही लॉन्च होने वाली है | वर्ष 2025 के ख़त्म होने से पहले – पहले यह बाइक लॉन्च हो जाएगी |
इन्हें भी देखे :-
Top 5 KTM Chapri Bikes In India : यह है केटीएम की छपरी बाइक्स, जाने इनके बारे में !
इंजन और माइलेज के बारे में

KTM 160 Duke में 160 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन है , जो लगभग 18 PS का अधिकतम पॉवर और 17 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है | इसके अलावा 6 स्पीड गियरबॉक्स रहने वाले है | यदि इसके माइलेज की बात करे तो , लगभग 40 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है | स्पीड स्पीड लगभग 140 किलोमीटर की हो सकती है |
डिज़ाइन और लुक

KTM 160 Duke ने इस बाइक की डिज़ाइन में कुछ ज्यादा अपडेट नहीं किया है , यह बाइक दिखने में लगभग Duke 200 के समान ही है | इस बाइक में फर्क सिर्फ ग्राफिक्स और नए कलर का देखने का मिलेगा | इसके साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक और डिजिटल कंसोल देखने को भी मिलेगा | जो की इस बाइक को काफी बेहतरीन बनाता है |
फीचर्स
अभी तक KTM 160 Duke के बारे अधिक जानकारी नहीं मिली है , लेकिन इस बाइक में डिजिटल कंसोल मीटर दिखने को मिलेगा | जिसमें स्पीडोमीटर , ओडीमीटर , टैकोमीटर और इंजन खपत जैसी मीटर दिखने को मिलेगा | इसके ओर अधिक फीचर्स जानने के लिए इस बाइक के लॉन्च होने का इन्जार करे |

KTM 160 Duke की कीमत
केटीएम की इस बाइक में डिजिटल कंसोल होने के कारण यह बाइक थोड़ी महँगी हो सकती है | KTM 160 Duke की लगभग 1.70 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ,कीमत ) तक हो सकती है | यह एक अनुमानित कीमत है , जो की बाइक के लॉन्च होने पर थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती है |