Zontes 350 R :- यदि आप के एक स्टाइलिज बाइक की तलाश में है , जिसमें दमदार इंजन हो | तो आप सही जगह आये है | आज के लेख में हम एक ऐसी बाइक लेकर आये है , जिसमें 348 cc का इंजन देखने को मिलेगा | इसके साथ ही इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है , जो इसे एक एडवांस बाइक बनाते है |
Zontes 350 R में दमदार इंजन
Zontes की इस मोटरसाइकिल में 348 cc का लिक्विड कूल्ड , सिंगल सिलेन्डर इंजन है , जो की 38.2 bhp पर 9500 rpm का अधिकतम पॉवर और 32.8 Nm पर 7500 rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है | जिससे यह बाइक एक पॉवर बाइक बनती है | इसे छः स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इसके साथ ही इस स्पोर्ट्स बाइक में इको और स्पोर्ट दो राइडिंग मोड्स भी देखने को मिलेगा | बाइक का वजन 180 किलोग्राम है |
Zontes 350 R का माइलेज और टॉप स्पीड

Zontes 350 R बाइक के माइलेज की बात करे तो इस इसमें लगभग 35 किमी का माइलेज है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर पेट्रोल है , जो की एक लम्बे सफ़र के लिए काफी सुविधाजनक बाइक है | राइडिंग रेंज लगभग 520 किलोमीटर है | इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है |
इन्हें भी देखे :-
Bajaj Avenger Street 220 : स्टाइल, फीचर्स और किफायती कीमत का शानदार संगम !
बेहतरीन स्टाइलिश और डिज़ाइन

ज़ोन्टेस 350 R एक आकर्षित बाइक है , जो की भारतीय बाज़ार में अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुई है | इस बाइक की डिज़ाइन स्ट्रीट बाइक्स के सामान है | इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ – साथ ड्यूल एबीएस चैनल और डिस्क ब्रेक है , जो की इस बाइक को काफी आकर्षित बाइक बनाते है | एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल्स (डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है |
Zontes 350 R के ब्रेक और टायर की साइज़
- ड्यूल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम
- आगे 320 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे 265 mm का डिस्क ब्रेक है |
- ऑइल वील्स
- 17-17 इनचेस के टायर
- ट्यूबलेस टायर है |
Zontes 350 R में शानदार फीचर्स
Zontes 350 R में फीचर्स की बात करे तो , इस बाइक में एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा | जिसमें जीपीएस और नेविगेशन , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , एलईडी हेडलाइट्स , डीआरएल्स (डेटाइम रनिंग लाइट्स) , शिफ़्ट लाइट , मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , टीएफटी स्क्रीन , डिस्टेंस टू एम्पिटी जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा |
इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (डिजिटल स्क्रीन ) है | जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रिपमीटर , टैकोमीटर , स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , कम बैटरी सूचक , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कम तेल इंडिकेटर , सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे डिजिटल फीचर्स भी उपलब्ध है |

Zontes 350 R की कीमत
Zontes 350 R की प्राइस करीब 3.36 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है , जो की एक वेरियंट्स और तीन कलर (ब्लू , ब्लैक , सिल्वर ) के साथ पेश है | इसके साथ ही इस बाइक की बुकिंग प्राइस 10,000 रुपये है | आप इस बाइक को कम बजट में आज ही बुक कर सकते है |
Note :- यदि आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है , तो अपने नजदीकी शोरूम या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन संपर्क जरुर करे |