Bajaj Avenger Street 220 : स्टाइल, फीचर्स और किफायती कीमत का शानदार संगम !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Bajaj Avenger Street 220
---Advertisment---

Bajaj Avenger Street 220 :- जो की भारतीय भारतीय बाज़ार में पुनः सितम्बर 2023 को लॉन्च हुई है | बजाज की यह स्ट्रीट 220 बाइक एक बेहतरीन स्टाइलिज बाइक है , जिसमें 220 cc का ऑइल कूल्ड इंजन है | इसके साथ ही इस बाइक में सिंगल एबीएस चैनल है | डिजिटल कंसोल साधन देखने को मिलेगा | आइये Avenger Street 220 के डिज़ाइन , फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है |

इंजन और माइलेज प्रदर्शन

Bajaj Avenger Street 220 में 220 cc का ऑइल कूल्ड इंजन है , जो की 18.76 bhp पर 8500 rpm का अधिकतम पॉवर और 17.55 Nm पर 7000 rpm का अधिकतम टोर्क जनरेट करता है | जिसे पांच स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इसमें 12V, 8Ah VRLA की बैटरी भी है |

Bajaj Avenger Street 220
Bajaj Avenger Street 220

माइलेज :- बजाज की इस बाइक का माइलेज लगभग 40 किलोमीटर है , जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर पेट्रोल है | राइडिंग रेंज 520 किलोमीटर है | टॉप स्पीड लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटा है |इन्हें भी दखे :-

इन्हें भी देखे :-

New Bajaj Pulsar RS200 बनने वाली हर किसी की पसन्द, नया लुक और फीचर्स

डिज़ाइन और लुक

Bajaj Avenger Street 220 बेहतरीन स्टाइलिश और डिज़ाइन वाली बाइक है , यह एक स्ट्रीट बाइक है | जिसमें पीछे की सीट आगे की सीट से ऊपर देखने को मिलेगे | इसके साथ ही इस बाइक में राउंड सेप में एलईडी हेडलाइट्स है | यह क्रूज़र स्टाइल स्पोर्टस्टर लुक वाली बाइक है | इस बाइक की कम ऊँचाई होने के कारण यह शहर में रोजाना की सवारी के लिए बेस्ट बाइक हो सकती है |

Bajaj Avenger Street 220

वजन , लम्बाई और चौड़ाई

विवरणमाप
वजन163 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई737 मिमी
धरातल169 मिमी
ईंधन टैंक क्षमता13 लीटर
आरक्षित ईंधन क्षमता3.8 लीटर
कुल लंबाई2210 मिमी
कुल चौड़ाई806 मिमी
समग्र ऊंचाई1321 मिमी
व्हीलबेस1490 मिमी

Bajaj Avenger Street 220 के फीचर्स

Bajaj Avenger Street 220 में स्टैंड अलार्म , कम बैटरी सूचक , कम ईंधन सूचक , सेवा अनुस्मारक सूचक , खतरे की चेतावनी सूचक , घड़ी , निकास हीट शील्ड , डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) , पास लाइट , पिलियन बैकरेस्ट, पिलियन ग्रैब रेल ,पिलियन फुटरेस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे |

Bajaj Avenger Street 220

इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल उपकरण कंसोल है | जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ईंधन गेज , ट्रिपमीटर देखने को मिलेगा |

Bajaj Avenger Street 220 की कीमत

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत करीब 1.70 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है | यह बाइक अभी तक एक वेरियंट्स के साथ ही पेश है | यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है |

Note :- यदि आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है | तो अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरुर करे | इस बाइक की जानकारी बजाज ने ऑफिसियल ही लॉन्च कर दी है |

Spread the love

Leave a Comment