Royal Enfield Shotgun 650 : 4 लाख की कीमत में , दमदार इंजन परफ़ॉर्मेंस वाली बाइक !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Royal Enfield Shotgun 650
---Advertisment---

Royal Enfield Shotgun 650 :- जो की दिखने में इतनी बेहतरीन बाइक है , जो की आज के समय के सभी युवाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है | जिस तरह से इसका नाम Shotgun 650 है , उसी तरह यह बाइक भी है | इस बाइक में सिंगल सीट देखने को मिलेगी | दमदार इंजन वाली इस बाइक की कीमत करीब 4 लाख रुपये है |

यदि आप भी इस Royal Enfield Shotgun 650 का नाम जानने के बाद इसके फीचर्स और इंजन परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानने के लिए इछुक है , तो आज के लेख में हम आप को इस Shotgun 650 के बारे में बताएगे |

दमदार इंजन और परफ़ॉर्मेंस

Royal Enfield Shotgun 650 में 648 cc का एयर/ऑइल कूल्ड , 2 सिलेन्डर इंजन है | जो की 46.39 बीएचपी का पॉवर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है | जो की इस बाइक को काफी पॉवरफुल बनाता है | इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है | इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है | असिस्ट और स्लिपर क्लच है |

इन्हें भी देखे :-

450cc इंजन वाली Royal Enfield Guerrilla 450 , इतनी कीमत में !

Shotgun 650 की डिज़ाइन और लुक

Royal Enfield Shotgun 650 की डिज़ाइन की बात करे तो , यह बाइक दिखने में काफी बेहतरीन है | जिसको एक बार कोई भी युवक देख ले तो उसका ध्यान इस बाइक की ओर आकर्षित हो सकता है | इसमें राउंड सेप में हेडलाइट्स है | आगे 320mm का डिस्क ब्रेक और पीछे 300 mm के डिस्क है | इसके साथ ही अर्द्ध डिजिटल उपकरण कंसोल है |

Royal Enfield Shotgun 650

इस बाइक में दो लोगों के बैठने की सीट है , जिसमें पीछे की सीट को आसानी से हटा सकते है और यह बाइक सिंगल सीट वाली बाइक हो सकती है |

Shotgun 650 का माइलेज

Royal Enfield Shotgun 650 का माइलेज 22 किलोमीटर है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 13.8 लीटर पेट्रोल है | इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा है |

वजन , लम्बाई और चौड़ाई

Royal Enfield Shotgun 650
विवरणमाप
वजन240 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई795 मिमी
धरातल (ग्राउंड क्लीयरेंस)140 मिमी
ईंधन टैंक क्षमता13.8 लीटर
आरक्षित ईंधन क्षमता2.7 लीटर
कुल लंबाई2170 मिमी
व्हीलबेस1465 मिमी

शानदार फीचर्स

शॉटगन 650 में अर्द्ध डिजिटल उपकरण कंसोल है | जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ईंधन गेज , ट्रिपमीटर देखने को मिलेगे | इसके अलावा इस बाइक में ट्यूबलेस टायर , जो की पिन्चर होने पर भी आप की यात्रा में कोई बाधा नहीं डालती है |

Royal Enfield Shotgun 650

जीपीएस और नेविगेशन , मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , स्टैंड अलार्म , गियर संकेतक , कम बैटरी सूचक , कम ईंधन सूचक , कम तेल सूचक , खतरे की चेतावनी सूचक , घड़ी , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , निकास हीट शील्ड , डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) , एलईडी हेडलाइट्स जैसे शानदार फीचर्स है |

Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत

Royal Enfield Shotgun 650 तीन अलग – अलग वेरियंट्स के साथ पेश है , इसके बेस मॉडल की कीमत करीब 4.10 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली में ) है | और इसके टॉप वेरियंट्स कस्टम स्पेशल जिसकी कीमत करीब 4.25 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है |

Royal Enfield Shotgun 650

आइये इसके वेरियंट्स और उनकी कीमत के बारे में जानते है :-

वेरिएंटऑन-रोड कीमत (दिल्ली)
शॉटगन 650 कस्टम शेड₹ 4,10,401
शॉटगन 650 कस्टम प्रो₹ 4,22,068
शॉटगन 650 कस्टम स्पेशल₹ 4,25,186

Note :- यदि आप को Royal Enfield Shotgun 650 बाइक पसंद आई है , तो आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से राइड टेस्ट बुक कर सकते है |

Spread the love

Leave a Comment