450cc इंजन वाली Royal Enfield Guerrilla 450 , इतनी कीमत में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Royal Enfield Guerrilla 450
---Advertisment---

Royal Enfield Guerrilla 450 : रॉयल एनफिल्ड एक प्रतिष्टित ब्रांड है | इसकी बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी बेहतरीन होती है | जो अपनी और प्रेमियों को आकर्षित करती है | रॉयल एनफील्ड , प्रीमियम बाइक्स (200 cc से ऊपर) लॉन्च करता है | जो की आज के समय में काफी बिक रही है | यह बाइक्स में धमाकेदार फीचर्स और बेहतरीन डिज़ाइन की बाइक्स को कम कीमत में लॉन्च करता है |

हाल ही में 17 जुलाई 2024 को Royal Enfield Guerrilla 450 को लॉन्च किया गया है | जिसमें 452cc का इंजन है | एक अच्छी डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है |

इंजन और पर्फोमांस

Royal Enfield Guerrilla 450

Guerrilla 450 में 452cc, 1 सिलेंडर्स , लिक्विड कूल्ड इंजन है | जो की अधिकतम पॉवर 39.47 bhp का और अधिकतम टॉर्क 40Nm का जनरेट करता है | जिसे 6 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इसमें दो राइडिंग मोड्स Performance and Eco है | जिससे बाइक्स चलने में बेहतर अनुभव प्राप्त होता है |

माइलेज और टॉप स्पीड

Royal Enfield Guerrilla 450 mileage : 29.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपसिटी लगभग 11 लीटर पेट्रोल है | इसकी रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी 2.2 लीटर है | Guerrilla 450 की राइडिंग रेंज 324.5 किलोमीटर है |

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 top speed : रॉयल एनफिल्ड की इस बाइक की अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है |

टायर और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम Dual Channel ABS है | इसके दोनों ब्रेक डिस्क ब्रेक है | आगे के ब्रेक की साइज़ 310 mm और पीछे के ब्रेक की साइज़ 270 mm है | ट्यूबलेस टायर है | आगे के टायर का आकर 120/70 – R17 और पीछे के टायर का आकार 160/60 – R17 है |

बाइक की लंबाई-चौड़ाई

Royal Enfield Guerrilla 450
विशेषतामान
कर्ब वज़न185 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई780 मिमी
ग्राउंड क्लियरेंस169 मिमी
कुल लंबाई2090 मिमी
कुल चौड़ाई833 मिमी
पूरी ऊंचाई1125 मिमी
वीलबेस1440 मिमी
Table 1.

Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स

Guerrilla 450 के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल ओडोमीटर , ऐनलॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल Fuel Gauge , औसत स्पीड , कॉल/एसएमएस अलर्ट , डिस्टेंस टू एम्पिटी , टैकोमीटर , स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कम तेल इंडिकेटर , कम बैटरी सूचक , क्लॉक , सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर , Mobile Phone Connectivity , जीपीएस और नेविगेशन , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स है |

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 Price : शुरूआती मॉडल की कीमत लगभग 2.81 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 2.98 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | रॉयल इनफील्ड की इस बाइक को तीन अलग – अलग वेरियंट्स के साथ पेश किया गया है |

वेरीएंटOn-Road Price (दिल्ली)Brakes and Wheelsइंस्ट्रूमेंट कंसोलजीपीएस और नेविगेशन
गुरिल्ला 450 एनालाग₹ 2,80,996डिस्क Brakes, अलॉय WheelsSemi-DigitalOptional
गुरिल्ला 450 डैश₹ 2,91,891डिस्क Brakes, अलॉय WheelsडिजिटलYes
गुरिल्ला 450 फ़्लैश₹ 2,97,430डिस्क Brakes, अलॉय WheelsडिजिटलYes
Table 2.

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment