Hero Splendor Plus : स्पोर्ट रेड ब्लैक कलर में बेहतरीन लुक , अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आपके बजट में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Hero Splendor Plus Sport Red Black Colour
---Advertisment---

Hero Splendor Plus लगभग आज के समय में सभी घरों की पसंदीदा बाइक बन चुकी है, हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में हीरो स्प्लेंडर प्लस का नाम आता है | हीरो की स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का इंजन देखने को मिलता है | यह बाइक चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध है | यह बाइक पांच कलर के साथ पेश है , जिसमें स्पोर्ट रेड ब्लैक कलर का नाम भी आता हैं | 

यदि आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं या खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस लेख को जरुर पड़े | इस लेख में स्प्लेंडर प्लस के स्पोर्ट्स रेड ब्लैक कलर , उसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताएगे | 

दमदार इंजन और माइलेज परफॉर्मेंस

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का एयर कूलर का सिलेंडर का इंजन देखने को मिलेगा , जो की 5.9 kW का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है | इसे 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है | परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटा है | 

माइलेज :- Hero Splendor Plus का माइलेज लगभग 65 से 70 kmpl का है | जो की कम कीमत में लम्बी दुरी को तय करती है | इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 10 लीटर पेट्रोल है |

इन्हें भी देखे :-

Hero Splendor Plus Xtec 2.0 : अब डिजिटल फीचर्स के साथ , कम कीमत में !

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के कलर

Hero Splendor Plus Sport Red Black Colour
  • स्पोर्ट रेड ब्लैक कलर 
  • ब्लैक ग्रे स्ट्रिप कलर
  • फोर्स सिल्वर कलर
  • ब्लू ब्लैक कलर
  • ब्लैक रेड पर्पल कलर

स्पोर्ट रेड ब्लैक कलर के बारे में

Hero Splendor Plus स्पोर्ट रेड ब्लैक कलर में भी पेश है , जिसकी कीमत करीब 77,000 रुपये से 78,000 रुपये (एक्स-शोरूम , कीमत ) है | हीरो स्प्लेंडर प्लस की के दो वेरियंट्स में ही स्पोर्ट रेड ब्लैक कलर देखने को मिलेगा | यह बाइक पूरी लाल कलर में नहीं है |

Hero Splendor Plus Sport Red Black Colour

फ्यूल टैंक पर लाल कलर , सीट में नीचे और आगे की साइड भी ब्लैक और रेड कलर है | जिससे यह बाइक दिखने में काफी बेहतरीन बाइक लगती है | इसमें ब्लैक कलर का भी उपयोग किया गया है , जो की इसे स्पोर्ट बाइक का लुक देती है |

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

Hero Splendor Plus में डिजिटल साधन कंसोल देखने को मिलेगा ( जिसमें स्पीडोमीटर , टैकोमीटर , ओडीमीटर , साइड स्टैंड इन्दिगेटर आदि है | ) इसके साथ ही हीरो कंपनी ने इस स्प्लेंडर प्लस में i3S टेक्नोलॉजी को शामिल किया है | जब आप ट्रैफिक में होते है , तो इस टेक्नोलॉजी से बाइक का इंजन बंद होता है , और कल्च दबाने पर बाइक स्टार्ट होती है | जिससे इंजन को पॉवर और बेहतरीन माइलेज मिलता है |

Hero Splendor Plus की कीमत और वेरियंट्स

Hero Splendor Plus के बेस वेरियंट्स की कीमत करीब 77,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत ) है | यह बाइक 4 वेरियंट्स के साथ पेश है | i3S मैट एक्सिस ग्रे टॉप वेरियंट्स की कीमत करीब 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत ) है | ऑन रोड कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है |

VariantPrice (₹)(Ex-Showroom)
SPLENDOR + DRUM BRAKE77,176
SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE78,426
SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT78,426
SPLENDOR + I3S MATT AXIS GREY79,926
Spread the love

Leave a Comment