28 KM का दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स, Maruti Fronx अब बेहद सस्ती कीमत में

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
Maruti Fronx
---Advertisment---

Maruti Fronx :- यदि आप एक सस्ती और दमदार माइलेज वाली कार की तलाश में है , तो आप सही जगह आये है | इस लेख में मारुती की एक ऐसी कार के बारे में बताएगे | जिसकी कीमत कम होने के साथ – साथ बेहतरीन माइलेज भी मिलेगा | मारुती की इस कार का माइलेज लगभग 28 किलोमीटर है | जो की दूसरी कारों से काफी ज्यादा माइलेज है |

Maruti Fronx भारतीय बाज़ार में 24 अप्रैल 2023 को लॉन्च हुई है | जो की एक एसयूवी कार है | मारुती की यह कार 17 महीनों में 2 लाख बिक्री तक पहुंची है | आइये इसके इंजन , माइलेज , फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है |

इंजन प्रदर्शन

Maruti Fronx

Maruti Fronx में 998 cc से 1199 cc का इंजन देखने को मिलेगा | जो की 98.69bhp पर 5500rpm का अधिकतम पॉवर और 147.6Nm पर 2000-4500rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है | ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है , जिसे 6 स्पीड एटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है | ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव है , जिससे इस कार में आगे से पॉवर लगती है |

इन्हें भी देखे :-

नवम्बर में लॉन्च हुई Maruti XL7: शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ, जानिए कीमत !

दमदार माइलेज और टॉप स्पीड

माइलेज के मामले में Maruti Fronx का माइलेज काफी बेहतरीन है , इसका माइलेज लगभग 20.01 से 28.51 किलोमीटर है | फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी और फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी वेरियंट्स का माइलेज 28.51 kmpl है | जिसमें से फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी वेरियंट्स टॉप सेल्लिंग वेरियंट्स है | टॉप स्पीड लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटा है |

Maruti Fronx

शानदार फीचर्स

कम्फर्ट फीचर्स

  • पावर स्टीयरिंग , एयर कंडीशन , हीटर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट , ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर रीडिंग लैंप
  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • रियर एसी वेंट
  • क्रूज कंट्रोल
  • आगे पार्किंग सेन्सर
  • रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग
  • की-लेस एंट्री
  • आगे और पीछे यूएसबी चार्जिंग

इंटीरियर फीचर्स

Maruti Fronx
  • टैकोमीटर
  • ड्यूल टोन डैशबोर्ड
  • डिजिटल क्लस्टर
  • डुअल टोन इंटीरियर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम फैब्रिक सीट, रियर पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स भी है |

एक्सटीरियर फीचर्स

  • रियर विंडो वाइपर , रियर विंडो वॉशर , रियर विंडो डिफॉगर
  • अलॉय व्हील
  • रियर स्पॉइलर
  • आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर्स
  • रेडियल ट्यूबलेस टायर
  • एलईडी टेललाइट
  • एलईडी डीआरएल
Maruti Fronx

एडवांस इन्टरनेट फीचर्स

  • लाइव लोकेशन
  • ओवर द एयर (ओवर द एयर) अपडेट
  • गूगल / एलेक्सा कनेक्टिविटी
  • स्मार्टवाच अलर्ट
  • रिमोट एसी ऑन/ऑफ
  • रिमोट डोर लॉक/अनलॉक
  • एसओएस/इमरजेंसी असिस्टेंस
  • जियो फेंस अलर्ट

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Fronx में सेफ्टी फीचर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs) , सेंट्रल लॉकिंग , एंटी-थेफ्ट अलार्म , 6 एयरबैग्स , ड्राइवर एयरबैग , पैसेंजर एयरबैग , कर्टेन एयरबैग , सीट बेल्ट वार्निंग , डोर अजार वार्निंग , एंटी-थेफ्ट डिवाइस , स्पीड अलर्ट , स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक , 360 व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स है |

Maruti Fronx की कीमत और वेरियंट्स

Maruti Fronx Price in India :- Fronx के शुरूआती वेरियंट्स की कीमत लगभग 8.39 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है | अल्फा 1.0-लीटर टर्बो 6 ड्यूअल टोन टॉप वेरियंट्स की कीमत लगभग 14.85 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है | इस कार के टॉप सेल्लिंग वेरियंट्स फ्रॉन्क्स डेल्टा 1.2 सीएनजी की कीमत लगभग 10.36 लाख रुपये है | इसके ओर वेरियंट्स के नाम और कीमत इस प्रकार है :-

Variant NamePrice (INR)
Sigma 1.2 लीटर एमटी₹8.39 लाख
Delta 1.2 लीटर एमटी₹9.32 लाख
Sigma 1.2 सीएनजी₹9.43 लाख
Delta Plus 1.2 लीटर एमटी₹9.76 लाख
Delta 1.2 लीटर एजीएस₹9.87 लाख
Delta Plus (O) 1.2-लीटर एमटी₹9.93 लाख
Delta Plus 1.2 लीटर एजीएस₹10.30 लाख
Delta 1.2 सीएनजी₹10.36 लाख
Delta Plus (O) 1.2-लीटर एजीएस₹10.47 लाख
Delta Plus 1.0 टर्बो एमटी₹10.74 लाख
Zeta 1.0 लीटर टर्बो एमटी₹12.06 लाख
Alpha 1.0 लीटर टर्बो एमटी₹13.10 लाख
Alpha 1.0-लीटर टर्बो एमटी ड्यूअल टोन₹13.28 लाख
Zeta 1.0 लीटर टर्बो 6 एटी₹13.64 लाख
Alpha 1.0-लीटर टर्बो 6 एटी₹14.67 लाख
Alpha 1.0-लीटर टर्बो 6 ड्यूअल टोन₹14.85 लाख

Note:- यह समस्त जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त की गयी है , इस कार के बारे ओर अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |

Spread the love

Leave a Comment