Hero Splendor Plus : शानदार माइलेज और किफायती कीमत वाली बाइक !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Hero Splendor Plus Mileage and Price
---Advertisment---

Hero Splendor Plus :- जब कभी भी किफायती कीमत वाले बाइक का नाम आता है तो इसमें हीरो मोटरकॉप कंपनी का नाम जरूर आता है | हीरो कंपनी अक्सर अपनी बाइकों को कम कीमत और शानदार माइलेज वाली बनाने की कोशिश करती है | जिसमें हीरो स्प्लेंडर प्लस का नाम भी आता है , इस बाइक का माइलेज लगभग 73 किलोमीटर है | जो की काफी बेहतरीन माइलेज है , इसके साथ ही इसमें 97.2 cc का इंजन भी है | आइये इस लेख में इस बाइक के माइलेज , इंजन और कीमत के बारे में जानते है |

Hero Splendor Plus में दमदार इंजन प्रदर्शन

Hero Splendor Plus Mileage and Price

इस लेख में हम आप को हीरो स्प्लेंडर प्लस के ड्रम ब्रेक बेस मॉडल के बारे में बताएगे | इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर , एयरकूल्ड इंजन है , जो की 7.91 bhp पर 8000 rpm का अधिकतम पॉवर और 8.05 Nm पर 6000 rpm का अधिकतम टोर्क उत्पन्न करता है | जिसे चार स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है |

Splendor Plus के पुराने मॉडल में कोई भी राइडिंग मोड देखने को नहीं मिलेगा , जबकि नए मॉडल में तीन राइडिंग है | इसके साथ ही इसमें 50 mm का बोरे और 49.5 mm का स्ट्रोक है |

इन्हें भी देखे :-

Hero Splendor Electric Bike लॉन्च! जबरदस्त परफॉर्मेंस और किफायती कीमत का धमाका !

Hero Splendor Plus में शानदार माइलेज

Hero Splendor Plus की इस बाइक में 65 kmpl से 70 kmpl के बीच तक का माइलेज देखने को मिलेगा , जो की रोजाना उप-डाउन के लिए काफी बेहतरीन बाइक है | इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपसिटी लगभग 9.8 लीटर पेट्रोल और वजन 112 किलोग्राम है | इसके साथ ही टॉप स्पीड करीब 87 किलोमीटर प्रति घंटा की है |

Hero Splendor Plus Mileage and Price

कीमत और वेरियंट्स

Hero Splendor Plus अलग – अलग वेरियंट्स और कलर के साथ पेश है , जिनकी शुरूआती कीमत 92,000 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत करीब 95,000 रुपये है |

Note :- ऊपर दी गयी कीमत ऑन रोड कीमत ,दिल्ली की है | यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है |

निष्कर्ष

आइये अन्त में Hero Splendor Plus के निचोड़ की बात करे तो , नयी स्प्लेंडर प्लस में डिजिटल मीटर और 97.2 cc का एयरकूल्ड इंजन है | इसके साथ ही इस बाइक का माइलेज 65 से 70 kmpl के बीच का है | कीमत की बात करे तो कीमत 92,000 से 95,000 तक है |

Spread the love

Leave a Comment