Flying Car :- दुनिया में रोजाना नयी – नयी टेक्नोलॉजी आ रही है | आज के समय में ईवी बाइक्स और कार्स भी लॉन्च हो चुकी है | इसके चलते है , अब ऑटोमोबाइल कंपनी उड़ने वाली कार्स बनाने पर काम कर रही है | अमेरिका की एक एयरोनॉटिक्स कंपनी ने अपनी Flying Car के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लीक किये है | जिस विडियो में यह कार उड़ती हुई नजर आई है | इस विडियो को अभी तक लगभग 40 लाख लोग देख चुके है |
Alef Aeronautics कंपनी के सीईओ, जिम डुखोवनी ने बताया कि इस कार की हजारों प्री-बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं और कंपनी अगले 12 महीनों में इसका उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है | एक कार में दो सीटिंग कैपेसिटी है | अमेरिका में यह कार 12 महीनों में डिलेवरी के लॉन्च होगी , यानी भारत में लगभग 2028 से 2030 के (अनुमानित ) बीच यह कार लॉन्च हो सकती है |
Flying Car की कीमत एवं रेंज

इस Flying Car की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 3,00,000 डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रूपये ) रखी गयी है | हवा में यह कार लगभग 110 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है | लेकिन इस कार में सिर्फ एक व्यक्ति और एक बच्चे की बैठने की जगह दे हुई है | यह कार दो लोगो के सफ़र के लिए सुविधाजनक नहीं है |
इन्हें भी देखे :-
3 करोड़ की Lexus LM 350h : खास फीचर्स के साथ क्यों है , सभी सेलेब्रिटी की पहली पसन्द
Flying Car का उड़ने वाला विडियो
लोगों के विचार और वाइरल विडियो
इस फ्लाइंग कार का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है | इस विडियो को अब तक 40 लाख लोग देख चुके है | Alef Model Zero नाम की यह इलेक्ट्रिक कार धीरे-धीरे जमीन से ऊपर उठती है और फिर हवा में तैरते हुए पार्क की गई गाड़ियों के ऊपर से गुजरती है |

वही किसी एक यूजर ने कहा है , की ” आइडिया तो अच्छा है, लेकिन कार थोड़ी कमजोर लग रही है, और इसके टायर सड़क के लिए उपयुक्त नहीं दिखते | फिर भी, यह एक नई शुरुआत है |
भविष्य में क्या होगा ?
इस Flying Car की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी की यह आम लोगों के लिए कितनी उपयुक्त होगी | अभी तो यह कार अमीरों के लिए एक लग्जरी इनोवेशन की तरह नजर आ रही है | इस कार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है | यदि इस कार का भविष्य उत्पादन बढ़ता है , तो कीमत कम होने की संभावना हो सकती है | यह भविष्य में आम जनता के लिए भी एक बड़ा बदलाव ला सकती है |