Triumph Rocket 3GT :- इस बाइक में टोयोटा की इनोवा से भी बड़ा इंजन देखने को मिलेगा , जो की काफी पावरफुल बाइक है | इसमें 2458 cc का इंजन है | इसके साथ ही यह बाइक दिखने में भी काफी बेहतरीन है , जो की हर किसी का ध्यान अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेती है | इसके साथ ही यह बाइक 100 की स्पीड फर्स्ट गियर में ही चलती है |
जब Rocket 3GT रोड पर निकलती है , तो लोग करोड़ की कारों को छोड़ कर इस दमदार इंजन वाली बाइक को ही देखने है | इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 233 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड है , जो की 2 सेकंड में 0-60 की स्पीड पकड लेती है | आइये इस बाइक के बारे में ओर अधिक आज के लेख में जानते है |
Triumph Rocket 3GT में दमदार इंजन

ट्रायंफ की इस Rocket 3GT में 2458 cc का लिक्विड कूल्ड, तीन सिलेन्डर इंजन है , जो की 182 PS का अधिकतम पॉवर और 225 Nm पर 4000 rpm का अधिकतम टोर्क उत्पन्न करता है | जिसे छः स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | 110.2 mm का बोरे और 85.9 mm का स्ट्रोक है , जो की इस बाइक को ओर भी बेहतरीन बनाता है |
माइलेज और टॉप स्पीड
Triumph Rocket 3GT का माइलेज एक कार के समान ही है | इस बाइक का माइलेज 15.15 किमी है , जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 18 लीटर पेट्रोल है | जिसकी रेंज लगभग 270 किलोमीटर है |

इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 233 किलोमीटर है , जो की 0-100 की स्पीड मात्र 2.73 सेकंड में ही पकड लेती है | यह बाइक वजन में भी काफी भारी बाइक है , इस बाइक का वजन करीब 317 किलोग्राम है | बाइक की चौड़ाई 920 mm और ऊँचाई 1125 mm है |
इन्हें भी देखे :–
1000 cc Bikes in India : दमदार इंजन के साथ लॉन्च , जाने कौन-सी बाइक्स , कितनी कीमत !
Rocket 3GT की डिज़ाइन और लुक

Triumph Rocket 3GT के डिज़ाइन की बात करे तो , जब यह बाइक रोड पर चलती है तो लोग करोड़ो की कारों को छोड़ कर इसी बाइक को देखते है | इस मोटरसाइकिल में 3 सिलेन्डर इंजन है | बॉडी टाइप Cruiser Bikes, Roadster बाइको के समान है | इसके साथ ही नार्मल बाइक के समान हेडलाइट्स है , लेकिन दो राउंड सेप में हेडलाइट्स है | जो की इसे एक प्रीमियम लुक देता है |
इसमें डिजिटल साधन कंसोल भी है | आगे की साइड 320 mm का डबल डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड 300 mm का डबल डिस्क ब्रेक है |

शानदार फीचर्स
फीचर्स के मामले में Triumph Rocket 3GT को काफी एडवांस बाइक बनाया गया है | इसमें एबीएस ड्यूल चैनल , मोबाइल कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ , राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, कॉन्फ़िगरबल राइडर, स्पोर्ट्स) , ट्रैक्शन कंट्रोल , क्रूज़ कंट्रोल , नेविगेशन , सर्विस ड्यू इंडिकेटर , एलईडी टेल लाइट , स्पीडोमीटर डिजिटल , ओडोमीटर डिजिटल जैसे कुछ टॉप फीचर्स है | जो की इस बाइक को एक एडवांस बाइक बनाते है |

Triumph Rocket 3GT की कीमत
Triumph Rocket 3GT की प्राइस लगभग 22.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत ) है | जो की एक महँगी कार जिनती कीमत है | फाइनल कीमत में कुछ खर्चो को जोड़ कर ऑन रोड कीमत निकलती है | इस बाइक की रोड कीमत सभी जगह अलग – अलग हो सकती है |
Note :- आप हमें कमेंट करके जरुर बताये कि आप के 22 लाख तक का बजट हो | तो आप किसी खरीदेगे , टोयोटा की इनोवा को या Triumph Rocket 3GT को | अधिक जानकारी के लिए Triumph की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |