आपके बजट में Toyota Mini Fortuner: कीमत और फीचर्स पर एक नज़र

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Toyota Mini Fortuner
---Advertisment---

Fortuner का नाम आते ही लोगों के दिमाग में एक बेहतरीन लुक और दमदार इंजन वाली कार का विचार आता है | टोयोटा अपनी नयी toyota urban cruiser hyryder लेकर आया है | जिसे Toyota Mini Fortuner कहा है | टोयटा की यह Mini Fortuner कम कीमत बेहतरीन फीचर्स वाली कार है | इस कार के कम्पीटीटर की बात करे तो मारुती की Grand Vitara , Hyundai Creta जैसे कार्स है |

इसे दो फ्यूल फ्यूल के साथ पेश किया गया है जिसमे सीएनजी और पेट्रोल है | नमस्ते दोस्तों आप के ब्लॉग में हम आप को Toyota Mini Fortuner कीमत , फीचर्स और इसमें खास किया है , इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप के साथ साझा करेगे |

Toyota Mini Fortuner: क्या है खास?

टोयोटा कम्पनी ने इस Mini Fortuner ने काफी खास फीचर्स भी जोड़े है | जिससे यह लोगों की पसन्द बन रही है | इस कार की आगे की साइड एलइडी शेप में डीआरएल इंडिगेटर है | बाकि के इंडिगेटर बल्ब में देखने को मिलेगे | इसमें चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेगे | दमदार इंजन और माइलेज भी है |

इंजन

Toyota Mini Fortuner
इंजन

टोयोटा मिनी फॉर्च्युनर में K15 B Type इंजन है | जिसमें 1462 cc का इंजन 4 सिलेन्डर के साथ है | अधिकतम पॉवर 101.64 bhp और अधिकतम टोर्क 136.8 Nm का जनरेट करता है | इसमें 373 लीटर का बूट स्पेस है | यदि पीछे सीएनजी सिलेन्डर होगे तो बूट स्पेस लगभग 300 लीटर तक हो सकता है |

माइलेज और फ्यूल टाइप

टोयोटा मिनी फॉर्च्युनर को दो फ्यूल टाइप (पेट्रोल और सीएनजी) के साथ पेश किया है | इसका माइलेज (पेट्रोल में) 20 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल है | सीएनजी में लगभग 26 से 27 किलोग्राम सीएनजी माइलेज है | मिनी फॉर्च्युनर की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है | कंपनी ने डीजल फ्यूल टाइप में कार बंद कर दी है | यानी यह कार आगे की डीजल में देखने को नहीं मिलेगी |

Toyota Mini Fortuner
डिज़ाइन और लुक

इन्हें भी देखे :-

Toyota Urban Cruiser: बजट में बेस्ट SUV, दमदार लुक और परफॉर्मेंस!

Toyota Mini Fortuner की कीमत और वेरिएंट्स

टोयोटा मिनी फॉर्च्युनर की कीमत लगभग 11.14 लाख से 19.99 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | यह कीमत अलग – अलग जगह अलग – अलग हो सकती है | इसे 11 वेरियंट्स के साथ पेश किया गया है |

Toyota Mini Fortuner के प्रमुख फीचर्स

टोयोटा मिनी फॉर्च्युनर के फीचर्स के तौर में 6 एयरबेग्स , सेट बेल्ट वोर्निंग , डोर वोर्निंग , इंजन लाईजर , ESC , स्पीड अलर्टस , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , ट्यूबलेस टायर , 215/60 के 17 इनचेस डायमंड कट में एयोल चारो टायर है , दो चार्जिंग पोर्ट , 9 इनचेस डिस्प्ले , चार स्पीकर जैसे फीचर्स है |

Toyota Mini Fortuner
प्रमुख फीचर्स

टोयोटा मिनी फॉर्च्युनर में सेफ्टी फीचर्स भी जिसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक , रिवर्स कैमरा , चार पार्किंग सेंसर , चारो डिस्क ब्रेक , इसके साथ एबीएस , एबिडी असिस्ट जैसे फीचर्स भी है |

क्या Toyota Mini Fortuner आपके लिए सही है?

टोयोटा मिनी फॉर्च्युनर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है जो दमदार लुक, भरोसेमंद इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ एक मिड-रेंज एसयूवी की तलाश में हैं। अगर आप स्टाइल, परफॉर्मेंस और माइलेज का सही संतुलन चाहते हैं, तो यह कार आपको जरूर पसंद आएगी।

यह आपके लिए सही हो सकती है यदि :-

  • आपको किफायती और माइलेज वाली कार चाहिए |
  • आप बेहतरीन फीचर्स के साथ सुरक्षित कार चाहते हैं |
  • आपको दमदार इंजन की जरूरत है |
  • आपके पास बजट ₹11 लाख से ₹20 लाख के बीच है |
  • आप प्रीमियम एसयूवी लुक चाहते हैं |

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment