Revolt RV BlazeX Electric Bike : 150 KM की रेंज , ओला रोडस्टर X के मुकाबले , जाने इस बाइक के बारे में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Revolt RV BlazeX Electric Bike
---Advertisment---

Revolt RV BlazeX Electric Bike :- दुनिया में आज के समय इलेक्ट्रिक बाइक्स भी लॉन्च हो चुकी है | रिवोल्ट आरवी ने आपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है , जो की एक अच्छी रेंज के साथ – साथ दिखने में भी काफी बेहतरीन बाइक है | जो की ओला रोडस्टर X को भी टक्कर दे सकती है |

ओला की रोडस्टर X भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो चुकी है , जो की बेहतरीन रेंज देती है | Revolt RV BlazeX Electric Bike ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गयी है , भारतीय बाज़ार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलेवरी मार्च 2025 से शुरू हो सकती है | यदि आप भी इस बाइक के बारे में ओर अधिक जानना चाहते है , तो लेख को अन्त तक जरुर पढ़े |

पॉवर और रेंज

Revolt RV BlazeX Electric Bike में बैटरी है , जिसकी मोटर की पॉवर 4.1 kW है | इस बाइक बटन को दबाने से स्टार्ट होती है | इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज लगभग 150 किलोमीटर है , इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर तक चलती है |

Revolt RV BlazeX Electric Bike
Revolt RV BlazeX Electric Bike

BlazeX Electric Bike की टॉप स्पीड लगभग 85 किलोमीटर प्रति घंटा है | इस बाइक को चार्जिंग करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है , जिसे आप घर में चार्ज कर सकते है |

इन्हें भी देखे :-

Top 5 Upcoming EV Bikes in India : बाज़ार में लॉन्च धमाकेदार ईवी बाइक्स

ब्रेक और टायर

  • 240 mm के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक है |
  • आगे के टायर की साइज़ 90/80-17
  • पीछे के टायर की साइज़ 110/80-17
  • ऑइल वील्स टायर है |
  • ट्यूबलेस टायर

एडवांस फीचर्स

Revolt RV BlazeX Electric Bike में एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे , जिसमें Apps फीचर्स (कॉल्स और मेस्सगिंग , लो बैटरी अलर्टस , नेविगेशन असिस्ट ) , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , मार्गदर्शन , डिजिटल साधन कंसोल ,कॉल/एसएमएस चेतावनी , जियो फेंसिंग , ओटीए जैसे फीचर्स है |

इसके साथ ही इस बाइक में एक बड़ी इलेक्ट्रिक डिस्प्ले जिसमें डिजिटल रफ़्तार मीटर , डिजिटल ओडोमीटर , फास्ट चार्जिंग , मोबाइल एप्लिकेशन , इंटरनेट कनेक्टिविटी , घड़ी , राइडिंग मोड्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स है |

Revolt RV BlazeX Electric Bike की कीमत और लॉन्च डेट

Revolt RV BlazeX Electric Bike Price :- रिवोल्ट आरवी ब्लेज़एक्स की कीमत लगभग 1.14 लाख रूपये (एक्सशोरूम ,दिल्ली में ) बतायी गयी है | इसकी ऑन रोड कीमत में कुछ खर्चों के जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत आएगी | इस बाइक की ऑन रोड कीमत अलग – अलग शहर में अलग हो सकती है |

Revolt RV BlazeX Electric Bike Launch date in India :- यह इलेक्ट्रिक बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है , यह बाइक भारतीय बाज़ार में मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकती है | इसकी डिलेवरी भी मार्च 2025 में शुरू होगी |

ओला रोडस्टर X के मुकाबले

Revolt RV BlazeX Electric Bike

Revolt RV BlazeX Electric Bike , Ola Roadster X के सामने एक चुनौती बन सकती है | RV BlazeX Electric बाइक दिखने में रोडस्टर X से भी बेहतरीन है | और यह बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है , जबकि ओला की इलेक्ट्रिक बाइक 140 किलोमीटर की रेंज देती है |

इन दोनों बाइक की कीमत लगभग समान है , यदि Revolt RV BlazeX Electric Bike भारतीय बाज़ार में लॉन्च होती है , तो यह बाइक ओला रोडस्टर X को टक्कर दे सकती है |

Spread the love

Leave a Comment