यदि आप एक दमदार एसयूवी कार चाहते है,जो बेहतरीन दिखने के साथ – साथ अच्छे परफॉर्मेंस वाली हो | तो आप सही जगह आये है | भारतीय बाजार में लॉन्च हुई रेनौल्ट डस्टर का नया मॉडल Renault Duster 2025 जल्द ही लॉन्च होने होने वाला है | आइये इस कार के फीचर्स , परफॉर्मेंस और इंजन के बारे में विस्तार से जानते है |
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Renault Duster 2025 में 1499 cc का दमदार इंजन है , जो की करीब 154 bhp का पॉवर और 254 Nm का टॉर्क जनरेट करते है | जिससे यह कार काफी पॉवरफुल कार बनती है | इसके साथ ही इस कंपनी ने इसमे चार सिलेन्डर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है | जिसमें 7 स्पीड गियरबॉक्स है | फ्रंट व्हील ड्राइव है , जिसमें कार चलने पर आगे के टायर में पॉवर या मोटर को जोड़ा गया है |
इन्हें भी देखे :-
नए फीचर्स के साथ Kia Sonet हुई फिर से लॉन्च , जाने क्या आप के लिये बेस्ट विकल्प है !
माइलेज और टॉप स्पीड
Renault Duster का माइलेज लगभग 16.40 किलोमीटर पेट्रोल का है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 50 लीटर पेट्रोल देखने को मिलेगी | जो लम्बे सफ़र के लिए काफी अच्छी है |
डिज़ाइन और लुक

आइये Renault Duster 2025 के डिज़ाइन और लुक के बारे में जानते है , तो इस कार में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा | इस बार नहीं Renault Duster में Renault नाम देखने को मिलेगा | इसके साथ ही यह पॉवरफुल होने के साथ – साथ काफी बेहतरीन कार है , जो की एक बार सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है | इसके अलावा डिजिटल डिस्प्ले भी है |
Renault Duster 2025 की कीमत
Renault Duster 2025 Price in India :-इसके इंजन और माइलेज के बारे में जानने के बाद आप के मन में इसकी कीमत जानने का विचार आया होगा | इस नयी कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम (अनुमानित कीमत ) के आस – पास होगी |

कब लॉन्च होगी ?
हालाँकि Renault Duster भारतीय बाज़ार में 11 वेरियंट्स के साथ पेश है | लेकिन जल्द ही नयी Renault Duster लॉन्च हो रही है , सोशल मीडिया से मिली जानकारी से पता चला है | यह कार करीब जून 2026 तक लॉन्च हो सकती है |
Note :- यह समस्त जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त की गयी है | इस कार को खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरुर करे |