अब गियर वाली बाइक्स की जंतट खत्म करने आ रही है | Oben Electric Rorr EZ जिसमें आप को गियर नहीं मिलेंगे | आज के समय में जिस तरह से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है | देश की सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक प्रोत्साहन दे रहे है | यह देश की पहली LPF बैटरी वाली टूवीलर बाइक है |
Oben Electric Rorr इलेक्ट्रिक बाइक काफी कम कीमत में देखने को मिलेगी | ज्यादातर लोगों ने बताया है की इस बाइक में काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेगे | आइये इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में और जाने :-
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
कम्पनी ने Oben Electric Rorr EZ की डिज़ाइन काफी बेहतरीन बनाई है | जो की देखने में भी काफी अच्छी बाइक है | इसमें राउंड शेप में LED हेडलाइट्स है | इसके साथ हो इसमें पीछे की सीट को थोडा ऊपर रखा गया है | इसमें गियर नहीं है लेकिन फिर भी यह एक बाइक है |

बैटरी और रेंज
Oben Electric Rorr की इस बाइक को तीन अलग – अलग मोड के साथ पेश किया है | 8kW की बैटरी है | इसमें आप को Eco (50 km / charge ) , Normal (70 km / charge ) , Sport (100 km / charge ) मोड है |
Electric Rorr की range 187km है जो की कम दुरी के लिए काफी अच्छी बाइक है | इस इलेक्ट्रिक बाइक को घर ओर स्टेशन दोनों जगह चार्ज कर सकते है | इसमें फ़ास्ट चार्ज भी है जिसमे 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो सकता है |
परफॉर्मेंस और स्पीड
Oben Electric Rorr EZ के परफॉर्मेंस की बात करे तो यह बाइक 3 सेकंड में ही 0-40 kmph की स्पीड पकड लेता है | इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड है |

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,सभी मीटर डिजिटल होगे , उपकरण कंसोल : डिजिटल , ब्रेकिंग प्रकारब्रेकिंग प्रकार : एकीकृत ब्रेकिंग सिस्टम , जियो फेंसिंग , एंटी थेफ्ट अलार्म , यात्री फुटरेस्ट जैसे फीचर्स है |
सेफ्टी फीचर्स
Oben Electric Rorr में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी , मोबाइल एप्लीकेशन , सवारी मोड , अतिरिक्त सुविधाओं : राइडिंग मोड्स – ( इको , सिटी , हैवॉक ) , जीपीएस, अधिकतम हीट एक्सचेंजिंग, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, सीट की लंबाई – 560 मिमी है , यात्री फुटरेस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स है |

प्राइस और वेरियंट्स
Oben Electric Rorr की शुरूआती कीमत 89,999 (ऑन रोड कीमत ) है | इस इलेक्ट्रिक बाइक को तीन अलग-अलग वेरियंट्स के साथ बाज़ार में पेश किया गया है | जिसमें 4.4 kWh , 3.4 kWh और 2.6 kWh की बैटरी कैपेसिटी वाली है | इस बाइक को आप obenelectric.com पर जाकर 2,999 रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते है |

प्रोज़ और कॉन्ज़ (फायदे और कमियां)
हमारे अनुमान से इस बाइक के निम्न फायदे और कमियाँ है |
- यह बाइक काफी कम कीमत में है
- कम रेंज में चलने वालों के लिए बेस्ट बाइक है |
- लम्बी दुरी के लिए बेस्ट बाइक नहीं है |
- डिज़ाइन को काफी प्रीमियम बनाया है |
- इसमें बार – बार गियर बदलने की समस्या नहीं है |
- कम कीमत (2,999) में बुक कर सकते है |
लेटेस्ट पोस्ट को पढ़े :-
- सबकी बोलती बंद करने के लिए Tata Avinya जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी !
- 17 किमी माइलेज के साथ Creta को टक्कर देने के लिए मार्केट धाँसू एंट्री की Mahindra XUV 700 कार ने
- Innova कार से भी बड़ा इंजन इस Triumph Rocket 3GT बाइक में फीचर्स और कीमत के बारे में जाने !
- Zontes 350 R दमदार इंजन के साथ बेहतरीन स्टाइलिज लुक किफायती कीमत में स्पोर्ट बाइक !
- New Honda Hornet Bike 2025 : नयी हौंडा हॉर्नेट लॉन्च , बेहतरीन सवारी का अनुभव !