Kia Carnival एक रिच कार है | जो की अभी काफी चर्चा में है | जब कोई रिच कार्स का नाम आता है तो उसमे Lexus LM 350h , Land Cruiser Cost , Kia Carnival जैसी कार्स का नाम आता है , जो की चलते – फिरते 5 स्टार होटल से कम नहीं है | इस कार में आप को काफी बेहतरीन और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे , जिसके कारण यह कार एक महंगी कार है | किआ कार्निवल , साउथ कोरिया की कार निर्माता कम्पनी है | किआ कार्निवल को भारत में पहली बार फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया है |
2020 में कोरोना महामारी होने के कारण बाज़ार में मंदी होने के कारण यह कार ज्यादा नहीं चली है | हाल ही में 3 अक्टूबर 2024 को Kia Carnival को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है | जिसमे काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेगे | आइये अब इसके स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जाने |
Table of Contents
Engine And Performance
Kia Carnival का इंजन भारत में 2.2L 4Cylinder Diesel का देखने का मिलेगा , जिसकी क्षमता 2151 सीसी है | जो की 190 bhp का पॉवर और 441 Nm का टार्क जनरेट करता है | इसके साथ ही इसमें ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक है | इसमें 8 स्पीड गियर बॉक्स है | इसका ड्राविंग टाइप 2WD है |

Feature | Details |
---|---|
Fuel Type | Diesel |
Engine Displacement | 2151 cc |
Number of Cylinders | 4 |
Maximum Power | 190 BHP |
Maximum Torque | 441 Nm |
Seating Capacity | 7 |
Transmission Type | Automatic |
Mileage and Fuel Type

Kia Carnival का माइलेज 14.85 kmpl (ARPI द्वारा) है | जिसका फ्यूल टाइप डीजल है | फ्यूल टैंक कैपेसिटी 72 लीटर डीजल है | फ्यूल सप्लाई सिस्टम कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन (CRDI) , जो की डीज़ल इंजनों में इस्तेमाल किया जाता है | यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें ईंधन को कॉमन रेल में उच्च दबाव पर संग्रहीत किया जाता है |
Kia Carnival Features
Kia की इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स है जैसे – सनरूप , बीच में 360 डिग्री का कैमरा , रेडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन, टचस्क्रीन आकार: 12.3 इंच, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वक्ताओं की संख्या: 12, यूएसबी पोर्ट्स, इनबिल्ट ऐप्स: किआ कनेक्ट, अतिरिक्त सुविधाएं: वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वक्ताओं: फ्रंटजैसे फीचर्स है |
Seafty Features : इसके सेफ्टी फीचर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), केंद्रीय ताला – प्रणाली, बाल सुरक्षा ताले , चोरी-रोधी अलार्म , एयरबैग की संख्या: 8 , ड्राइवर एयरबैग, यात्री एयरबैग, साइड एयरबैग, साइड एयरबैग-रियर, दिन और रात रियर व्यू मिरर, पर्दा एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाज़ा खुला होने की चेतावनी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), पीछे का कैमरा जैसे फीचर्स है |

ADAS Feature : ADAS फीचर्स में आगे की टक्कर की चेतावनी , गति सहायता प्रणाली , ब्लाइंड स्पॉट टक्कर बचाव सहायता , लेन प्रस्थान चेतावनी , लेन कीप असिस्ट , चालक ध्यान चेतावनी , अनुकूली क्रूज नियंत्रण , अग्रणी वाहन प्रस्थान चेतावनी , अनुकूली हाई बीम सहायता , रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट , रियर क्रॉस ट्रैफ़िक टक्कर-निवारण सहायता , ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स है |
Kia Carnival Price in India
Kia Carnival Price in India में लगभग 75.62 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है | जिसे भारतीय बाज़ार में एक वेरियंट्स के साथ लॉन्च किया गया है | कम्पनी ने हाल ही में यह मॉडल लॉन्च किया है , यानी अनुमान लगा सकते है , की आने वाले समय में यह ओर भी वेरियंट्स लॉन्च कर सकते है |
आप हमें कमेंट करके जरुर बताये , की आप को यह जानकारी कैसे लगी तथा इसमें यदि कोई कमी है | तो आप कमेंट करके जरुर बताये |
लेटेस्ट पोस्ट पढ़े :-
- सबकी बोलती बंद करने के लिए Tata Avinya जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी !
- 17 किमी माइलेज के साथ Creta को टक्कर देने के लिए मार्केट धाँसू एंट्री की Mahindra XUV 700 कार ने
- Innova कार से भी बड़ा इंजन इस Triumph Rocket 3GT बाइक में फीचर्स और कीमत के बारे में जाने !
- Zontes 350 R दमदार इंजन के साथ बेहतरीन स्टाइलिज लुक किफायती कीमत में स्पोर्ट बाइक !
- New Honda Hornet Bike 2025 : नयी हौंडा हॉर्नेट लॉन्च , बेहतरीन सवारी का अनुभव !