2000 सीसी इंजन वाली Jeep Meridian ने सबको चौका दिया , इतने कीमत में जाने पूरी खबरे !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Jeep Meridian
---Advertisment---

Jeep India ने हाल की में इंडिया में Jeep Meridian के नए वेरियंट्स में कुछ अपडेट करके भारत के बाजार में पेश किया गया है | Jeep Meridian को भारत में 19 May, 2022 को लॉन्च किया गया है जिसने हाल ही में अपने नए वेरियंट्स नए फीचर्स के साथ लॉन्च किये है | इसमें आप को 8 वेरियंट्स देखने को मिलेगे | आइए आज के लेख में कीमत , स्पेसिफिकेशन और वेरियंट्स के बारे में जानेगे |

Jeep Meridian की कीमत

Jeep Meridian के शुरूआती मॉडल की कीमत 29.38 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है | इसमें आप को 8 अलग – अलग वेरियंट्स मिलेगे जिनकी ऑन रोड कीमत 29.38 लाख से 45.14 लाख रुपये है | इनके वेरियंट्स बारे में हमने आप को नीचे सारणी में बताया है |

Jeep Meridian स्पेसिफिकेशन

Jeep Meridian

Jeep Meridian 5 और 7 सीटर एसयूवी कार है | जिसमे 1956 सीसी का इंजन है जिसे 9 स्इपीड एंटी गियरबॉक्सस से जोड़ा गया है | Meridian में ट्रांसमिशन आटोमेटिक और मेनुअल दोनों देखने को मिलेगे | इसके ओर सस्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसका फ्यूल टाइप डीजल होगा | इसके वेरियंट्स में काफी फीचर्स देखने को मिलेगे | तो आइये अब इसके के इंजन और माइलेज के बारे में विस्तार से जानते है |

कम्फर्ट फीचर्स

Jeep Meridian

कम्फर्ट फीचर्स में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट फ्रंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट एडजस्टेबल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, रियर एसी वेंट,सोलर कंट्रोल ग्लास, डोर पॉकेट में मैप कर्टसी लैंप, पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन सेटिंग्स & सिस्टम कॉन्फिगरेशन जैसे फीचर्स है तो की इसके टॉप मॉडल के फीचर्स है |

इन्हें भी देखे :-

जाने भारत में हुई लॉच Mahindra Scorpio N की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में 

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars : जाने कीमत और फीचर्स क्या ?

इंजन और परफॉर्मेंस

Jeep Meridian

Jeep Meridian के सभी मॉडल में 1957 सीसी का इंजन है जो की अधिकतम पॉवर 168bhp पर 3750rpm ओर अधिकतम टार्क 350nm पर 1750-2500rpm उत्पन्न करता है | इसमें टर्बो चार्जर भी है | ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमैटिक है | इस कार का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है जिस तरह से इसका इंजन है |

डिज़ाइन

Jeep Meridian की डिज़ाइन टोयोटा फॉर्च्यूनर , टोयोटा इनोवा क्रिस्टा , स्कोडा कोडिएक से कर सकते है जो देखने में काफी अच्छी कार है |

Jeep Meridian

माइलेज

  • इसका फ्यूल टाइप डीजल होगा होगा |
  • जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर पेट्रोल है |
  • उपयोगकर्ताओं ने मेरिडियन के लिए 11.5 किमी प्रति लीटर के माइलेज की सूचना दी है।

Jeep Meridian कब लॉन्च हुई ?

Meridian को भारत के बाज़ार में 19 May, 2022 को लॉन्च कर दिया है | जिसके 8 वेरियंट्स हाल ही में लॉन्च किया गया है | मेरिडियन longitude 4×2 एटी को टॉप सेलिंग की लिस्ट में जोड़ा गया है |

Jeep Meridian के वेरियंट्स

वैरिएंटइंजनईंधन प्रकारट्रांसमिशनपावर (bhp)ऑन-रोड प्राइस
मेरिडियन लॉन्जिट्यूड 4×2 एमटी1956 ccडीज़लमैनुअल168 bhp₹29.38 लाख
मेरिडियन लॉन्जिट्यूड प्लस 4×2 एमटी1956 ccडीज़लमैनुअल168 bhp₹32.29 लाख
मेरिडियन लॉन्जिट्यूड 4×2 एटी1956 ccडीज़लस्वचालित (टीसी)168 bhp₹33.43 लाख
मेरिडियन लॉन्जिट्यूड प्लस 4×2 एटी1956 ccडीज़लस्वचालित (टीसी)168 bhp₹35.88 लाख
मेरिडियन लिमिटेड (O) 4×2 एमटी1956 ccडीज़लमैनुअल168 bhp₹35.88 लाख
मेरिडियन लिमिटेड (O) 4×2 एटी1956 ccडीज़लस्वचालित (टीसी)168 bhp₹40.51 लाख
मेरिडियन ओवरलैंड 4×2 एटी1956 ccडीज़लस्वचालित (टीसी)168 bhp₹42.82 लाख
मेरिडियन ओवरलैंड 4×4 एटी1956 ccडीज़लस्वचालित (टीसी)168 bhp₹42.82 लाख

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: मेरिडियन लॉन्जिट्यूड और लॉन्जिट्यूड प्लस में क्या अंतर है?

मेरिडियन लॉन्जिट्यूड और लॉन्जिट्यूड प्लस दोनों ही 4×2 ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं, लेकिन लॉन्जिट्यूड प्लस में कुछ अतिरिक्त फीचर्स होते हैं, जिनके कारण इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। लॉन्जिट्यूड की कीमत ₹29.38 लाख है जबकि लॉन्जिट्यूड प्लस की कीमत ₹32.29 लाख है।

Q2: मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच क्या अंतर है?

मैनुअल ट्रांसमिशन में ड्राइवर को गियर बदलने के लिए स्वयं प्रयास करना होता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में गियर अपने आप बदल जाते हैं। मेरिडियन मैनुअल और स्वचालित (टीसी) दोनों प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।

Q3: Jeep Meridian को भारत में कब लॉन्च किया गया था?

Jeep Meridian को भारत में 19 मई, 2022 को लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसमें कुछ अपडेट्स के साथ नए वेरियंट्स भी पेश किए गए हैं।

Q4: Jeep Meridian कितने वेरियंट्स में उपलब्ध है?

Jeep Meridian कुल 8 वेरियंट्स में उपलब्ध है, जिनमें विभिन्न फीचर्स और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।

Q5: Jeep Meridian में किस प्रकार का इंजन है?

इसमें 1956 सीसी का डीजल इंजन है, जो 168 bhp की अधिकतम पावर और 350 Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। सभी वेरियंट्स में टर्बोचार्जर के साथ इंजन उपलब्ध है।

Q6: Meridian का माइलेज कितना है?

उपयोगकर्ताओं के अनुसार, Meridian का माइलेज 11.5 किमी प्रति लीटर है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है।

Q7: Jeep Meridian का डिज़ाइन किन कारों से तुलना किया जा सकता है?

Jeep Meridian का डिज़ाइन टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, और स्कोडा कोडिएक जैसी कारों से मिलता-जुलता है और यह एक आकर्षक एसयूवी है।

Q8: Jeep Meridian का टॉप सेलिंग वेरियंट कौन सा है?

Jeep Meridian का लॉन्जिट्यूड 4×2 एटी वेरियंट टॉप सेलिंग वेरियंट्स में से एक है।

इन्हें भी देखे :-

Spread the love

Leave a Comment