How To Start Bike In Winter : देश में काफी शहर में सर्दी काफी बढ़ गयी है , जिसके कारण बाइक्स को स्टार्ट करने में काफी समस्या होती है | बाइक्स जल्दी स्टार्ट नहीं होने के कारण आप ऑफिस और घर पर जल्दी नहीं पहुँच पाते है | जब बार – बार बाइक को स्टार्ट करने पर भी शुरू नहीं होती है , तो आप उस बाइक को मेकेनिक के पास लेकर जाते है | जिससे आपके पैसे खर्च होते है |
इसके लिए हमने आप के लिए बाइक्स को सर्दियों में जल्दी स्टार्ट करने के कुछ तरीके लाये है | जिनकी बात आज के ब्लॉग में करेगे | यह तरीके आसान और सरल होने वाले है |
चोक का इस्तेमाल करे
How To Start Bike In Winter : यदि सर्दिओं में बाइक्स को जल्दी स्टार्ट करने के तरीके की बात करे तो इसमें पहला तरीका चोक का इस्तेमाल करे , जिससे आप की बाइक जल्दी शुरू हो सकती है | चोक का इस्तेमाल करने से इंजन में तेल और एयर का मिक्सचर बढ़ जाता है |
हल्की किक लगाये

सर्दियों के मौसम में बाइक्स स्टार्ट नहीं होने पर आप बाइक को स्टार्ट करने के लिए दो से तीन हल्की किक लगाये , जिससे बाइक का इंजन जल्दी गरम होता है | जिससे बाइक को आसानी से शुरू किया जा सकता है |
इन्हें भी देखे :-
दमदार लुक के साथ एंट्री होगी ,Harley Davidson X440 , खास फीचर्स के साथ !
पुरानी बैटरी की जाँच करे
How To Start Bike In Winter का एक ओर तरीका है , जिसमें आप को अपने बैटरी की जाँच करनी होगी है | यदि बैटरी काफी पुरानी है | तो बैटरी की जाँच जरुर करे , जिससे सर्दियों में बाइक्स को जल्दी स्टार्ट कर सकते है | अधिक पुरानी बैटरी को निकाल कर नयी बैटरी लगाने का कार्य भी जरुर करे |
रोजाना बाइक को चलाये

सर्दियों के मौसम में बाइक्स को जल्दी स्टार्ट करने के लिए बाइक को रोजाना चलाये , जिससे बाइक का इंजन गरम और इंजन में जंक नहीं लगता है | यदि आप रोजाना बाइक नहीं चलाते है , तो बाइक जल्दी स्टार्ट नहीं होती है |
यदि बाइक को रोज नहीं चलते है , तो दिन में एक बार (शाम के समय ) जरुर स्टार्ट करे और थोड़ी देर तक स्टार्ट करे , जिससे बाइक जल्दी स्टार्ट हो सकती है |
लेटेस्ट पोस्ट देखे :-
- सबकी बोलती बंद करने के लिए Tata Avinya जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी !
- 17 किमी माइलेज के साथ Creta को टक्कर देने के लिए मार्केट धाँसू एंट्री की Mahindra XUV 700 कार ने
- Innova कार से भी बड़ा इंजन इस Triumph Rocket 3GT बाइक में फीचर्स और कीमत के बारे में जाने !
- Zontes 350 R दमदार इंजन के साथ बेहतरीन स्टाइलिज लुक किफायती कीमत में स्पोर्ट बाइक !
- New Honda Hornet Bike 2025 : नयी हौंडा हॉर्नेट लॉन्च , बेहतरीन सवारी का अनुभव !