सर्दियों में बार-बार किक लगाने पर भी बाइक स्टार्ट नहीं हो , तो यह कुछ तरीके अपनाए !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
How To Start Bike In Winter
---Advertisment---

How To Start Bike In Winter : देश में काफी शहर में सर्दी काफी बढ़ गयी है , जिसके कारण बाइक्स को स्टार्ट करने में काफी समस्या होती है | बाइक्स जल्दी स्टार्ट नहीं होने के कारण आप ऑफिस और घर पर जल्दी नहीं पहुँच पाते है | जब बार – बार बाइक को स्टार्ट करने पर भी शुरू नहीं होती है , तो आप उस बाइक को मेकेनिक के पास लेकर जाते है | जिससे आपके पैसे खर्च होते है |

इसके लिए हमने आप के लिए बाइक्स को सर्दियों में जल्दी स्टार्ट करने के कुछ तरीके लाये है | जिनकी बात आज के ब्लॉग में करेगे | यह तरीके आसान और सरल होने वाले है |

चोक का इस्तेमाल करे

How To Start Bike In Winter : यदि सर्दिओं में बाइक्स को जल्दी स्टार्ट करने के तरीके की बात करे तो इसमें पहला तरीका चोक का इस्तेमाल करे , जिससे आप की बाइक जल्दी शुरू हो सकती है | चोक का इस्तेमाल करने से इंजन में तेल और एयर का मिक्सचर बढ़ जाता है |

हल्की किक लगाये

How To Start Bike In Winter

सर्दियों के मौसम में बाइक्स स्टार्ट नहीं होने पर आप बाइक को स्टार्ट करने के लिए दो से तीन हल्की किक लगाये , जिससे बाइक का इंजन जल्दी गरम होता है | जिससे बाइक को आसानी से शुरू किया जा सकता है |

इन्हें भी देखे :-

दमदार लुक के साथ एंट्री होगी ,Harley Davidson X440 , खास फीचर्स के साथ !

पुरानी बैटरी की जाँच करे

How To Start Bike In Winter का एक ओर तरीका है , जिसमें आप को अपने बैटरी की जाँच करनी होगी है | यदि बैटरी काफी पुरानी है | तो बैटरी की जाँच जरुर करे , जिससे सर्दियों में बाइक्स को जल्दी स्टार्ट कर सकते है | अधिक पुरानी बैटरी को निकाल कर नयी बैटरी लगाने का कार्य भी जरुर करे |

रोजाना बाइक को चलाये

How To Start Bike In Winter
How To Start Bike In Winter

सर्दियों के मौसम में बाइक्स को जल्दी स्टार्ट करने के लिए बाइक को रोजाना चलाये , जिससे बाइक का इंजन गरम और इंजन में जंक नहीं लगता है | यदि आप रोजाना बाइक नहीं चलाते है , तो बाइक जल्दी स्टार्ट नहीं होती है |

यदि बाइक को रोज नहीं चलते है , तो दिन में एक बार (शाम के समय ) जरुर स्टार्ट करे और थोड़ी देर तक स्टार्ट करे , जिससे बाइक जल्दी स्टार्ट हो सकती है |

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment