2025 में Honda CRF 300L Rally की एंट्री ! कंपनी का बड़ा खुलासा, जानें फीचर्स और कीमत

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Honda CRF 300L Rally
---Advertisment---

Honda CRF 300L Rally :- हौंडा एक बार फिर से दमदार इंजन वाली एडवेंचर बाइक के साथ भारतीय बाज़ार में इंटर होगा | हौंडा एक जापानी कंपनी है , जो की बाइक्स और स्कूटर के निर्माण का कार्य करता है | हालाँकि हौंडा ने CRF 300L Rally अमेरिका के अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दी है | हौंडा कंपनी इस बाइक को भारतीय बाज़ार में भी काफी जल्द ही लॉन्च करने वाली है |

इसमें 286 cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा | जिससे 6 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | यदि आप Honda CRF 300L Rally के बारे में ओर अधिक जानना चाहते है , तो इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े !

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda CRF 300L Rally

इस एडवेंचर बाइक में 286 cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा , जो की 26.95 bhp का पॉवर और 26.6 Nm का टार्क जनरेट करता है | जिसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इसके साथ ही इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच है , यदि आप रोज़ाना बाइक चलाते हैं और हाई-स्पीड राइडिंग पसंद करते हैं, तो असिस्ट और स्लिपर क्लच से आपकी राइडिंग स्मूथ , आरामदायक और सुरक्षित हो सकती है |

माइलेज और टॉप स्पीड

Honda CRF 300L Rally बाइक का माइलेज लगभग 23 से 25 kmpl का है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.8 लीटर पेट्रोल है | यह एक एडवेंचर बाइक होने के कारण इसका माइलेज कब देखने को मिलेगा | इस एडवेंचर बाइक का वजन करीब 156 किलोग्राम है |

इन्हें भी देखे :-

Honda Hness CB350 कम कीमत बेहतरीन विकल्प , जाने स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और कीमत के बारे में !

ब्रेक और टायर

Honda CRF 300L Rally
  • आगे 296 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक है |
  • इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है , जो की बाइक के अचानक ब्रेक लगाने पर व्हील्स को लॉक होने से बचाना है |
  • ट्यूब वाले टायर है |

Honda CRF 300L Rally के फीचर्स

Honda CRF 300L Rally में उपकरण कंसोल डिजिटल है , जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ईंधन गेज , ट्रिपमीटर , टैकोमीटर है | इसके साथ ही इस बाइक में स्टैंड अलार्म , गियर संकेतक , कम ईंधन सूचक , खतरे की चेतावनी सूचक , औसत गति , घड़ी , स्विच बन्द कर दो , खतरे की चेतावनी रोशनी , डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) , पिलियन फुटरेस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे |

Honda CRF 300L Rally

Honda CRF 300L Rally की कीमत और लॉन्च डेट

Honda CRF 300L Rally की कीमत भारतीय बाज़ार में करीब 5.00 लाख से 5.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत ) हो सकती है | यह एक अनुमानित कीमत है , इसकी वास्तविक कीमत के बारे में इस बाइक के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा |

Honda CRF 300L Rally Launch Date in India :- हौंडा की यह बाइक अमेरिका बाज़ार में लॉन्च हो गयी है | जो की भारतीय बाज़ार में अक्टूबर 2025 ( संभावित ) तक लॉन्च हो सकती है |

Honda CRF 300L Rally बनाम अन्य बाइक्स

हौंडा की CRF 300L Rally बाइक के समान एडवेंचर बाइक , बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस , केटीएम 390 एडवेंचर [2024] , कावासाकी केएलएक्स 300आर है | जिसमें करीब 300 cc का इंजन देखने को मिलेगा , लेकिन KTM एडवेंचर बाइक में 390 cc का इंजन है |

Honda CRF 300L Rally

बीएमडब्ल्यू और केटीएम की एडवेंचर बाइक की कीमत करीब 3.80 लाख रुपये है , जबकि कावासाकी की एडवेंचर बाइक की कीमत करीब 6.20 लाख रुपये है | जो की इन सभी बाइक्स से ज्यादा है |

CRF 300L की कीमत अधिक होने के कारण इसमें बेहतरीन फीचर्स है और यह अन्य बाइक्स से अधिक पॉवर भी जनरेट करती है | इसके साथ ही इसका लुक भी काफी अच्छा है |

क्या यह बाइक आपके लिए सही है ?

  • यदि आप एक एडवेंचर बाइक चाहते है , जो की अधिक पॉवर जनरेट करता है | तो यह बाइक आप के लिए सही हो सकती है |
  • एक हल्की और बेहतरीन डिज़ाइन वाली बाइक है |
  • यदि आप को बजट 5.00 लाख रुपये तक का हो |
  • यदि आप एडवांस फीचर्स वाली बाइक चलते है , तो यह एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है |
Spread the love

Leave a Comment