Honda Cars Discount Offer : ऑफर ख़त्म होने से पहले जाने , 1.07 लाख का डिस्काउंट सिर्फ इन कारों में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Honda Cars Discount Offer
---Advertisment---

Honda Cars Discount Offer :- यदि आप भी Honda की कार्स खरीदने की सोच रहे है , तो एक बार इस लेख को जरुर पढ़े | हौंडा कंपनी ने अपनी कुछ कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है | जिसमें Honda Elevate , Honda City Hybrid , Honda Amaze 2nd Gen , Honda City 5th Generation जैसी कारों पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा |

आइये सबसे पहले देखने है , की कौन – सी पर कार कितना डिस्काउंट है :-

  • Honda Amaze 2nd Gen पर सबसे ज्यादा Discount Offer 1.07 लाख रुपये तक
  • Honda City पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
  • Honda Elevate पर 86,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

Honda Cars Discount Offer कब ख़त्म होगा

यह ऑफर कब ख़त्म होगा , यह जानना भी काफी जरुरी है | यह ऑफर फरवरी 2025 तक ही उपलब्ध है , यानी अगर आप भी फरवरी 2025 में हौंडा की कार खरीद रहे है , तो इस ऑफर का जरुर फायदा उठाए |

1. Honda Elevate

Honda Cars Discount Offer
Honda Elevate
  • Honda Cars Discount Offer की पहली लिस्ट में Honda Elevate कार है |
  • हौंडा एलिवेट की कीमत लगभग 11.69लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये (एक्सशोरूम कीमत ) है |
  • टॉप वेरियंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स पर 56,100 रुपये का डिस्काउंट है |
  • एलिवेट कार का मिड-वेरिएंट वी/वीएक्स (सीवीटी) को खरीदते है ,तो इस पर 71,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है |

Honda Elevate एक 5 सीटर एसयूवी कार है | जिसमें 1498 cc का इंजन है , यह कार 24 वेरियंट्स के साथ उपलब्ध है | इस कार का माइलेज लगभग 15.31 किलोमीटर से 16.92 किलोमीटर का है |

इन्हें भी देखे :-

Honda Amaze Facelift 2024 की कीमत भारत में लॉच और पूरी स्पेसिफिकेशंस

2. Honda City Hybrid

Honda Cars Discount Offer
Honda City Hybrid
  • Honda City Hybrid के सभी वेरियंट्स पर 90,000 तक का फायदा मिल सकता है |
  • हौंडा की इस कार की कीमत लगभग 19.10 लाख से 20.75 लाख रुपये है |

हौंडा सिटी हाइब्रिड में 1498 cc का इंजन है | जो की 3 वेरियंट्स और 6 अलग – अलग रंगों के साथ पेश है | यह हाइब्रिड कार होने के कारण इसमें काफी 27 किलोमीटर बेहतरीन माइलेज है | 5 सीटर और 6 एयरबेग्स है |

3. Honda Amaze 2nd Generation

Honda Cars Discount Offer
Honda Amaze 2nd Generation
  • Honda Amaze 2nd Generation के सभी वेरियंट्स पर ऑफर देखने को मिलेगा |
  • इस कार के वेरियंट्स पर 73,300 का डिस्काउंट है |
  • हौंडा की इस कार की कीमत लगभग 7.29 लाख रुपये से 10.05 लाख रुपये है |

हौंडा की दूसरी जनरेशन की अमेज़ एक 5 सीटर कार है , जिसमें 1199cc का इंजन और 2 ट्रांसमिशन के साथ – साथ यह 11 वेरियंट्स के साथ पेश है | हौंडा की इस कार का माइलेज लगभग 18 किलोमीटर से 19 किलोमीटर के बीच का है |

4. Honda City 5th Generation

Honda Cars Discount Offer
Honda City 5th Generation
  • Honda Cars Discount Offer की अन्तिम लिस्ट में हौंडा सिटी की 5 जनरेशन है |
  • यदि आप इस कार का टॉप वेरियंट्स खरीदते है , तो लगभग 1.07 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा |
  • बेस मॉडल पर लगभग 57,200 का डिस्काउंट मिलेगा |
  • यह ऑफर पुरानी कार के स्टॉक के रहने तक ही है |

Note :- यह जानकारी cardekho.com से ली गयी है |

  • हौंडा की तीसरी जनरेशन अमेज़ पर को डिस्काउंट नहीं है |
  • यह सभी कीमत एक्सशोरूम कीमत है |
Spread the love

Leave a Comment