70 kmpl माइलेज के साथ Hero Splendor Plus Xtec मिडल क्लास फॅमिली के लिए परफेक्ट बाइक !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Hero Splendor Plus Xtec
---Advertisment---

Hero Splendor Plus Xtec :- आज का लेख मिडल क्लास फॅमिली के लिए हो सकती है | अक्सर लोगो के पास कम बजट होंने के कारण , वे महँगी बाइक अफोर्ड नहीं कर पाते है | आज के लेख में हम एक ऐसी बाइक लेकर आये है , जो की कम कीमत के साथ – साथ स्टाइलिज और एडवांस फीचर्स वाली बाइक होने वाली है |

हम Hero Splendor Plus Xtec की बात कर रहे है | जिसे डिजिटल साधन कंसोल के साथ पेश किया गया है | इस बाइक में 70 kmpl तक माइलेज देखने को मिलेगा | जो की कीमत कीमत में लम्बी दुरी को आसानी से तय कर सकती है | आइये हीरो की इस बाइक के बारे में ओर विस्तार से जानते है |

Hero Splendor Plus Xtec की कीमत

Hero Splendor Plus Xtec तीन वेरियंट्स के साथ पेश है , जिसके i3s ड्रम सेल्फ़ अलॉय बेस मॉडल की कीमत लगभग 96,000 रुपये और डिस्क ब्रेक टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1.00 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है |

इंजन और माइलेज प्रदर्शन

Hero Splendor Plus Xtec

कम कीमत के साथ – साथ इस बाइक में काफी इंजन और माइलेज प्रदर्शन देखने को मिलेगा | इस बाइक में 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन है | जो की काफी अच्छी पॉवर जनरेट करता है | इसके साथ ही इसका माइलेज 65 से 73 किमी के बीच का है | फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 9.8 लीटर पेट्रोल है |

शानदार फीचर्स

Hero Splendor Plus Xtec में शानदार डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेगा , जी इसके ओर भी बेहतरीन बनाता है | जिसमें रियर सस्पेंशन प्रीलोड अड्जस्टर है , इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल , मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , स्टैंड अलार्म , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कॉल/एसएमएस अलर्ट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स है |

Hero Splendor Plus Xtec

इसके साथ ही इस बाइक में i3s टेक्नोलॉजी है , जिससे ओर भी बेहतरीन माइलेज मिलता है | और इंजन को अतिरिक्त पॉवर मिलती है , जिससे यह मोटरसाइकिल लम्बे सफ़र के लिए भी बेस्ट है |

मिडल क्लास फॅमिली के लिए परफेक्ट बाइक !

मिडल क्लास फॅमिली के लिए Hero Splendor Plus Xtec एक परफेक्ट बाइक हो सकती है | यदि आप के पास कम बजट है , और एक बेहतरीन बाइक की तलाश में है | तो हीरो की Splendor Plus Xtec जिसकी कीमत लगभग 96,000 है | इसके साथ ही में एडवांस फीचर्स जैसे मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स है |

Hero Splendor Plus Xtec

शानदार फीचर्स और कम कीमत के साथ ही हीरो की यह बाइक करीब 70 kmpl का माइलेज देती है , जो की कम कीमत में लम्बी दुरी तय करती है |

Note :- यदि आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे है , तो अपने नजदीकी हीरोकोप शोरूम या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरुर करे |

Spread the love

Leave a Comment