Hero Splendor Electric Bike लॉन्च! जबरदस्त परफॉर्मेंस और किफायती कीमत का धमाका !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Hero Splendor Electric Bike

Hero Splendor Electric Bike :- आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा देखने को मिलती है | अभी तक कुछ कंपनी ने ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है , लेकिन आने वाले समय में लगभग सभी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर सकती है | इसी के चलते है , हीरोमोटर कोप सबसे लोकप्रिय और ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor को अब इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने वाली है |

सोशल मीडिया से मिली जानकारी से पता चला है , की हीरो कंपनी 2027 तक 6 इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने वाली है | जिसमें एक Hero Splendor Electric Bike भी होगी | हीरो ने VIDA नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है | जिसके चलते इसमें ओर इलेक्ट्रिक गाड़िया शामिल करने का प्लान बनाया है |

Hero Splendor Electric Bike

यदि आप भी Hero Splendor बाइक्स के लवर है , तो इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े | इस लेख में हम आप को Hero Splendor Electric Bike के लॉन्च डेट और सोशल मीडिया से मिली महत्व पूर्ण जानकारी देगे |

इन्हें भी देखे :-

अब खरीदे Hero Super Splendor नये फीचर्स के साथ , इतनी कीमत में

Hero Splendor Electric Bike कब लॉन्च होगी ?

सोशल मीडिया पर Hero Splendor Electric Bike के कुछ फोटो और विडियो देखने को मिले है | जिससे यह पता चलता है , की हीरोमोटर कोप जल्द ही यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है |

पॉपुर न्यूज़ वेबसाइट को देखने के बाद पता चला है , की यह बाइक करीब 2027 (अनुमानित लॉन्च डेट ) तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो सकती है |

Hero Splendor Electric Bike की डिज़ाइन

लोगों के मन में एक सवाल यह भी होगा , की हीरो की इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन किस तरह की होने वाली है | तो बता देते है , की कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन को Hero Splendor Plus के लगभग समान रखने वाली है | सोशल मीडिया पर फोटो देखने से पता चला है , इसकी डिज़ाइन हीरो स्पेंडर प्लस जैसी है | फ्यूल टैंक के स्थान पर बैटरी देखने को मिलेगी |

Hero Splendor Electric Bike

लेकिन कंपनी आने वाले समय में इस बाइक की डिज़ाइन में कुछ परिवर्तन भी कर सकती है | क्योंकि रोजाना नयी – नयी टेक्नोलॉजी आ रही है | जिससे इस बाइक को ओर बेतरीन लुक वाली बना सकती है |

रेंज , पॉवर और फीचर्स

सोशल मीडिया से मिली जानकारी से पता चला है , की इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज लगभग 120 किलोमीटर है | इसमें 4kWh से 9 kWh के बीच की बैटरी पैक देखने को मिलेगा |

यह बाइक 2027 में लॉन्च होने वाली है , तो इसमें एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा , जिसमें डिजिटल कंसोल है ( जिसमें स्पीडोमीटर , ओडीमीटर , ट्रिपमीटर आदि है ) |इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग पोर्ट , मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , कम ईंधन सूचक , खतरे की चेतावनी सूचक जैसे फीचर्स भी होगे |

Hero Splendor Electric Bike की कीमत

Hero Splendor Electric Bike की कीमत Hero Splendor Plus से ज्यादा होगी , क्योंकि हीरो की यह बाइक इलेक्ट्रिक अवतार ने लॉन्च होने वाली है | जिसकी कीमत लगभग 1.50 लाख से 1.70 लाख रुपये (एक्सशोरूम कीमत ) हो सकती है | यह एक अनुमानित कीमत है |

Spread the love

Leave a Comment