Aprilia Tuono 457 बाइक जल्द ही लॉन्च होगी , दमदार इंजन और फीचर्स के साथ , इतनी कीमत में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Aprilia Tuono 457
---Advertisment---

Aprilia Tuono 457 :- हाल ही में लॉन्च हुई , अप्रिलिया की यह बाइक अपने दमदार इंजन और डिज़ाइन से जानी जाती है | भारतीय बाज़ार में रोजाना कोई न कोई बाइक लॉन्च होती रहती है | अप्रिलिया की इस बाइक में 457 cc का दमदार इंजन है , जो की 46.9 bhp का पॉवर जनरेट करता है | यह एक स्पोर्ट बाइक है |

आइये इस बाइक के लॉन्च डेट , फीचर्स , इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है |

Aprilia Tuono 457 बाइक की लॉन्च डेट

Aprilia Tuono 457 Launch Date in India :- अप्रिलिया 457 हाल ही में 14 फरवरी 2025 को लॉन्च हुई है | यह बाइक सितम्बर 2025 तक इसकी डिलेवरी शुरू हो जाएगी |

इंजन और माइलेज

Aprilia Tuono 457

Aprilia Tuono 457 में लिक्विड कूल्ड 457 cc का दमदार इंजन है , जो की 46.9 bhp की पॉवर और 43.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है | जिसे छः स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स ( Eco, Sport and Rain ) है |

अप्रिलिया की इस बाइक के माइलेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है , लेकिन इसका माइलेज लगभग 20 से 25 किलोमीटर के बीच हो सकता है | फ्यूल टैंक कैपसिटी लगभग 12.7 लीटर पेट्रोल है |

इन्हें भी देखे :-

1000 cc Bikes in India : दमदार इंजन के साथ लॉन्च , जाने कौन-सी बाइक्स , कितनी कीमत !

शानदार फीचर्स

Aprilia Tuono 457 में एक बड़ी डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलेगी , जो की टच स्क्रीन नहीं है | जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे डिजिटल मीटर है | और यह भी फीचर्स है :-

Aprilia Tuono 457
  • कॉल/एसएमएस अलर्ट
  • स्टैंड अलार्म
  • गियर इंडिकेटर
  • कम फ़्यूल इंडिकेटर
  • कम तेल इंडिकेटर
  • क्लॉक
  • सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर
  • मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी
  • एलईडी हेडलाइट्स
  • पास लाइट
  • किल स्विच जैसे बेहतरीन फीचर्स है |

Aprilia Tuono 457 की कीमत

Aprilia Tuono 457 Price in India :- अप्रिलिया की इस बाइक को अभी तक एक वेरियंट्स के साथ पेश किया गया है | जिसकी कीमत लगभग 4.52 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली में ) है | जो की अन्य स्पोर्ट बाइक की तुलना में इस बाइक की कीमत इसके इंजन और फीचर्स के हिसाब से काफी सही है |

Note :- Aprilia Tuono 457 बाइक के बारे में ओर अधिक जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे या अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क करे |

Spread the love

Leave a Comment