भारत में Hyundai Alcazar Facelift लॉन्च हो गयी , जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai ने काफी समय के बाद Hyundai Alcazar Facelift लॉन्च कर दी है , जिसमे आप को काफी फीचर्स देखने को मिलेगे | हुंडई एक विदेशी कम्पनी है | 9 सितम्बर 2024 को Hyundai Alcazar Facelift को भारत के बाज़ार में पेश किया गया है | जो की 28 वेरियंट्स के साथ उपलब्ध है |

हुंडई की यह कार 7 सीटर SUV कार है | आइये अब इस कार के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में ओर जाने :-

Hyundai Alcazar Facelift की कीमत

Hyundai Alcazar Facelift के शुरूआती मॉडल की कीमत 17.36 लाख ( ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है जिसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 25.37 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | जिसे भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया गया है |

इन्हें भी पढ़े :-

Maruti Suzuki E Vitara : सेफ्टी फीचर्स के साथ , मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी !

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars : जाने कीमत और फीचर्स क्या ?

Hyundai Alcazar Facelift के स्पेसिफिकेशन

Hyundai Alcazar Facelift

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Hyundai Alcazar Facelift का इंजन 1482 सीसी – 1493 सीसी का है | इसे दो अलग – अलग फ्यूल टाइप ( पेट्रोल और डीजल ) के साथ पेश किया है | इसमें सीट की क्षमता 6 और 7 सीटर है | फीचर्स के तौर में इसमें 360 डिग्री का कैमरा , पैनोरमिक सनरूफ , 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम , हवादार दूसरी पंक्ति सीटें जैसे कुछ विशिष्ट फीचर्स देखने को मिलेगे |

विशेषताविवरण
इंजन1482 सीसी – 1493 सीसी
पावर114 – 158 बीएचपी
टॉर्क250 Nm – 253 Nm
सीटिंग कैपेसिटी6, 7
ड्राइव टाइपफ्रंट व्हील ड्राइव
माइलेज17.5 से 20.4 किमी/लीटर

आइये अब इसके इंजन और माइलेज के बारे में विस्तार से जाने |

इंजन और परफॉर्मेंस

Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift के टॉप मॉडल का इंजन 1482 सीसी का है | जो की अधिकतम पॉवर 158bhp पर 5500rpm और अधिकतम टॉर्क 253nm पर 1500-3500rpm जनरेट करता है | इसमें टर्बो चार्जर भी है | इसमें ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक है | इसके साथ ही इसमें चार सिलेंडर है | इसमें 7-स्पीड dct गियर बॉक्स है | ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव है |

माइलेज

Hyundai Alcazar Facelift के पेट्रोल फ्यूल टाइप वाले के टॉप मॉडल का माइलेज 18 kmpl लगभग है | इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर पेट्रोल है | डीजल फ्यूल टाइप वाले का माइलेज 20.4 kmpl है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी लगभग 50 लीटर बताई गयी है |

Hyundai Alcazar Facelift

स्टीयरिंग और ब्रेक्स

Hyundai Alcazar Facelift में इलेक्ट्रिक स्टारिंग है | इसमें फ्रंट और रियर ब्रेक टाइप्स डिस्क ब्रेक है | अलॉय व्हील साइज – फ्रंट और रियर 18 इनचेस है |

आयाम और क्षमता की टेबल

Hyundai Alcazar Facelift
विशेषताविवरण
लम्बाई4560 मिलीमीटर
चौड़ाई1800 मिलीमीटर
ऊंचाई1710 मिलीमीटर
सीटिंग कैपेसिटी6, 7
व्हील बेस2760 मिलीमीटर
नंबर ऑफ डोर्स5

लेटेस्ट पोस्ट को पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment