2025 रेंज रोवर : अक्सर कम कीमत कार्स अधिक फीचर्स नहीं देती है | जब लोग अच्छी डिज़ाइन और बेहरतीन सेफ्टी फीचर्स की कार्स की तरफ बढ़ते है | तो उनमें करोंड़ों की कार्स को शामिल किया जाता है | आज के लेख में हम आप को 2025 रेंज रोवर के बारे में जानेगे |
रेंज रोवर एक काफी महँगी कार है ,जो काफी फीचर्स देती है | इस नई रेंज रोवर की कीमत लगभग 1.45 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम कीमत ) है | आइये इसकी कीमत , फीचर्स और इंजन के बारे में जाने |
2025 रेंज रोवर के फीचर्स
भारतीय बाज़ार में पेश 2025 रेंज रोवर में फीचर्स में 13.1-इंच का पिवी प्रो टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , हेड-अप डिस्प्ले , एयरबेग्स , वायरलेस Apple CarPlay और वायरलेस Android Auto , हाई-डेफिनिशन ग्राफिक्स ,अडैप्टिव ऑफ़-रोड क्रूज़ कंट्रोल और डिजिटल एलईडी हेडलाइट्स जैसे बेहरतीन फीचर्स देखने को मिलेगे |

क़ीमत और उपलब्धता
इस नई 2025 रेंज रोवर की कीमत लगभग 1.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत ) हो सकती है | इसकी बॉडी टाइप SUV है |भारत में बनी इस एसयूवी के साथ कंपनी ग्राहकों को लग्जरी और टेक्नोलॉजी का नया अनुभव देती है |
इन्हें भी देखे :-
3 करोड़ की Lexus LM 350h : खास फीचर्स के साथ क्यों है , सभी सेलेब्रिटी की पहली पसन्द
इंजन और वेरियंट्स
नई रेंज रोवर अभी तक डायनामिक HSE वेरीएंट में उपलब्ध है | इसमें दो इंजन विकल्प देखने को मिलेगे | जिसमें जिसमें 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है | इस रेंज रोवर को पांच रंगों के साथ पेश किया गया है , जिसमे :-
- फ़ुजी वाइट
- सैंटोरिनी ब्लैक
- जिओला ग्रीन
- वैरिसीन ब्लू
- शारेंट ग्रे
Note :- ऊपर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त की गयी जानकारी है |
लेटेस्ट पोस्ट देखे :-
- सबकी बोलती बंद करने के लिए Tata Avinya जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी !
- 17 किमी माइलेज के साथ Creta को टक्कर देने के लिए मार्केट धाँसू एंट्री की Mahindra XUV 700 कार ने
- Innova कार से भी बड़ा इंजन इस Triumph Rocket 3GT बाइक में फीचर्स और कीमत के बारे में जाने !
- Zontes 350 R दमदार इंजन के साथ बेहतरीन स्टाइलिज लुक किफायती कीमत में स्पोर्ट बाइक !
- New Honda Hornet Bike 2025 : नयी हौंडा हॉर्नेट लॉन्च , बेहतरीन सवारी का अनुभव !