Yamaha XSR 155 : भारत में जल्द ही लॉन्च होगी , नए फीचर्स के साथ

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
Yamaha XSR 155
---Advertisment---

भारत में मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए एक नई खबर है | Yamaha XSR 155 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। यह बाइक न केवल शानदार रेट्रो डिज़ाइन के साथ आती है, बल्कि इसमें लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी का समावेश भी होगा। यामाहा अक्सर अपनी स्टाइलिज बाइक के कारण जाना जाता है | यामाहा कम कीमत में बेहतरीन बाइक्स लॉन्च करता है | 

Yamaha XSR 155 Launch Date

XSR 155 की लॉन्च डेट की बात करे तो, सोशल मीडिया की मिली जानकारी से पता चला है | कि यह बाइक 2025 में लॉन्च होने की संभावना है | कहीं-कहीं पर इसकी लॉन्च डेट मार्च 2025 भी बताई गयी है | इसे इंटरनेशनल पर लॉन्च कर दिया गया है | यामाहा कंपनी इस बाइक को जल्दी भारतीय बाजार में भी पेश करेंगे | इस बाइक का काफी लोग इंतजार भी कर रहे हैं |

Yamaha XSR 155 के फीचर्स  

Design And Look

Yamaha XSR 155 के फीचर्स में डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल साधन कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल टैकोमीटर , डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र , घड़ी , पास स्विच , डिस्क ब्रेक जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगे |

Yamaha XSR 155 स्पेसिफिकेशन

Here is the information organized into a table:

SpecificationDetails
Engine155 cc
Power19.3 PS
Torque14.7 Nm
BrakesDisc
Tyre TypeTubeless
ABSSingle Channel
Table 1.

इंजन और परफॉर्मेंस

Yamaha XSR 155

Yamaha XSR 155 में सिंगल सिलेन्डर , 4 स्ट्रोक , लिक्विड कूल्ड इंजन है | जिसके इंजन की क्षमता 155 सीसी है | जो की अधिकतम पावर 19.3 PS पर 10000 rpm और अधिकतम टॉर्क 14.7 Nm पर 8500 rpm जेनरेट करता है | इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इसमें 58 mm का बोरे और 58.7 mm का स्ट्रोक देखने को मिलेगा | जो कि इस बाइक की परफॉर्मेंस को काफी अच्छी बनाता है |

माइलेज

XSR 155 का माइलेज 45 किलोमीटर प्रति पेट्रोल (अनुमानित) है | इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर पेट्रोल है |

Yamaha XSR 155

यामाहा XSR 155 की डिजाइन को एक XSR125 , XSR 700 or XSR 900 बाइक के समान ही रखा है जो कि एक काफी महंगी बाइक है |

Yamaha XSR 155 की कीमत

Yamaha XSR 155 Price In India : इसकी कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए (संभावित कीमत) है | यह कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं |

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment