Tata Safari Price, Specification & Features : जाने क्या-क्या खास है, टाटा सफारी में इतनी कीमत !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Tata Safari
---Advertisement---

टाटा मोटर्स एक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी है | जो की अनेक प्रकार के विकल्प में कार बनाती हैं | यदि आप भी टाटा कंपनी के कारों के शौकीन हैं तो आप सही जगह आए हैं आज के लेख में हम Tata Safari के स्पेसिफिकेशन कीमत और इसके दमदार फीचर्स के बारे में जानेंगे | इस कार में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेगे | जो की इसकी कीमत के हिसाब से काफी सही है |  

Tata Safari में 1956 सीसी का इंजन है | टाटा की इस कार में 7 एयरबैग्स है | आइये इस बेहतरीन कार के बारे में ओर जाने |

Tata Safari Key Specifications 

Tata Safari
Tata Safari Key Specifications
FeatureDetails
Engine1956 cc
Power167.62 bhp
Torque350 Nm
Seating Capacity6, 7
Drive TypeFWD
Mileage16.3 kmpl
Global NCAP Safety Rating5 Star
Table 1.

इन्हें भी देखे :-

Tata Nexon CNG : Launch Date, Specifications और बेस्ट फीचर्स जाने

Citroen Basalt VS Tata Curvv : कीमत ओर फीचर्स के साथ , दोनों में से कौन सी कार बेस्ट है !

इंजन और परफॉर्मेंस

Tata Safari का इंजन 1956 cc , Kryotec 2.0L , 4 Cylinders है | जो की 167.62bhp का पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है | इस कार में टर्बो चार्जर भी मिलेगा | Drive Type FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव ) है | इसका ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है | इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगे |

Tata Safari
Tata Safari

माइलेज

Tata Safari की सभी वेरियंट्स में डीजल फ्यूल टाइप देखने को मिलेगा | इस कार का माइलेज लगभग 14 kmpl है | कहीं -कहीं पर इसका माइलेज 16 kmpl भी बताया गया है | जिसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है | इसकी टॉप स्पीड 175 kmph है |

ऊंचाई-लंबाई

Tata Safari
Tata Safari की ऊंचाई-लंबाई
ParameterMeasurement
Length4668 millimeters
Width1922 millimeters
Height1795 millimeters
Boot Space420 liters
Seating Capacity6, 7
Wheelbase2741 millimeters
Number of Doors5
Table 2.

Tata Safari के फीचर्स

Tata की इस safari कार में काफी फीचर्स देखने को मिलेगे , जो की इस प्रकार है :-

Tata Safari
Tata Safari के फीचर्स

सुरक्षित फीचर्स :- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs) , सेंट्रल लॉकिंग , एंटी-थेफ्ट अलार्म , नंबर ऑफ एयर बैग 7 , ड्राइवर एयरबैग , पैसेंजर एयरबैग , side airbag , सीट बेल्ट वार्निंग , डोर अजार वार्निंग , ट्रैक्शन कंट्रोल , एंटी-थेफ्ट डिवाइस , स्पीड अलर्ट , स्पीड सेंसिंग , ऑटो डोर लॉक जैसे सुरक्षित फीचर्स है | ओर जाने Click Here

एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन :- रेडियो , इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो , वायरलेस फ़ोन चार्जिंग , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , एंड्रॉयड ऑटो , एप्पल कारप्ले , नंबर ऑफ speakers 5 , आगे और पीछे दोनों तरफ स्पीकर है |

एडीएएस फीचर्स :- फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग , ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग , लेन डिपार्चर वॉर्निंग , ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स है |

Tata Safari
Tata Safari

एडवांस इंटरनेट फीचर्स :-इंजन स्टार्ट अलार्म , रिमोट व्हीकल स्टेटस चैक , नेविगेशन with लाइव traffic , ऐप से व्हीकल को पीओआई भेजना , लाइव वैदर , ई-कॉल और आई-कॉल , ओवर द एयर (ओवर द एयर) अपडेट , एसओएस बटन , रोड साइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स है |

Tata Safari Price in india

Tata Safari Price :- टाटा की इस कार की शुरूआती कीमत 18.47 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है | जिसके टॉप मॉडल की कीमत 31.62 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है | इस भारतीय बाज़ार में 29 वेरियंट्स के साथ पेश की गयी है |

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment