सौरव जोशी जो की एक Youtuber है | जो की अपने चैनल पर वलोग़ बनाते है , सौरव जोशी ने खरीदी G-Wagon Car जो की कुछ दिन पहले ही खरीद कर , परिवार को सरप्राइज़ दिया है | G-Wagon Car एक इलेक्ट्रिक कार है , जिसकी रेंज लगभग 520 किलोमीटर है | यदि आप भी जानना चाहते है , की G-Wagon Car की कीमत और फीचर्स के बारे में जानना चाहते है | तो आप सही जगह आये है |
सौरव जोशी कौन है ?
सौरव जोशी एक फ़ेमस Youtuber है , जो की प्रतिदिन वलोग़ बनाते है | सौरव जोशी की उम्र लगभग 24 साल है | इस Youtuber के चैनल का नाम Sourav Joshi Vlogs है | जिस पर लगभग 31.8 सब्सक्राइबर (7-03-2025 को )है | इसके बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए Sourav Joshi के सोशल मीडिया पेजेज पर विजिट करे | आइये सौरव जोशी ने खरीदी G-Wagon Car के बारे में जानते है |
इन्हें भी देखे :-
3 करोड़ की Lexus LM 350h : खास फीचर्स के साथ क्यों है , सभी सेलेब्रिटी की पहली पसन्द
G -Wagon Car की पॉवर और रेंज
G-Wagon Electric कार की बैटरी कैपेसिटी लगभग 116 kWh है | जो की 579 bhp की अधिकतम पॉवर और 1165 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है | मर्सिडीज की इस कार की सीटिंग कैपेसिटी 5 है , और बूट स्पेस लगभग 620 लीटर है | इसके साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है |

G-Wagon की रेंज लगभग 473 किलोमीटर (कंपनी द्वारा बताया गया ) है | इस इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग टाइम ( a.c ) 11-12 घंटे (11kw) है | इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग भी है | फ़ास्ट चार्जिंग टाइम (d.c) 33 मिनट (200 kw ) है | G-Wagon की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है |
G-Wagon Car के फीचर्स
सौरव जोशी ने खरीदी G-Wagon Car में वे सभी फीचर्स देखने को मिलेगे , जो की महँगी कार्स में देखने को मिलती है | जो की निम्न है :-
कम्फर्ट फीचर्स
- पावर स्टीयरिंग
- एयर कंडीशन
- हीटर
- एडजस्टेबल स्टीयरिंग , हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- एयर क्वालिटी कंट्रोल
- एसेसरीज पावर आउटलेट
- वैनिटी मिरर
- रियर रीडिंग लैंप , रियर सीट हेडरेस्ट , एडजस्टेबल हेडरेस्ट ,हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट
- आगे और पीछे यूएसबी चार्जर
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
इंटीरियर फीचर्स

- टैकोमीटर
- डिजिटल क्लस्टर
- लेदर का अपहोल्स्ट्री
- ग्लोव बॉक्स
एक्सटीरियर फीचर्स
- रेन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो वाइपर , रियर विंडो वॉशर , रियर विंडो डिफॉगर
- अलॉय व्हील
- आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर्स
- ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
- रेडियल ट्यूबलेस टायर
- एलईडी डीआरएल
- एलईडी टेललाइट , एलईडी फॉग लैंप
सुरक्षित फीचर्स

- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- ब्रेक असिस्ट
- सेंट्रल लॉकिंग
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक , एंटी-थेफ्ट अलार्म.
- ड्राइवर एयरबैग , पैसेंजर एयरबैग
- सीट बेल्ट वार्निंग , डोर अजार वार्निंग
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- 360 व्यू कैमरा
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगे |
G-Wagon Car की कीमत
G-Wagon Car Price in india :- इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 3.00 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत , दिल्ली में है | जो की सौरव जोशी ने खरीदी है | यह कार दिखने में थार जैसी लगती है | इसके साथ ही यह एक ऑफ-रोडिंग कार भी है |
सौरव जोशी ने खरीदी G-Wagon Car कब
सौरव जोशी ने खरीदी G-Wagon Car और अपने परिवार को सरप्राइज किया है | सौरव जोशी ने यह पर पहले आर्डर की थी है , फिर से ख़रीदा था | इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 19 फरवरी को की थी | जिसकी डिलेवरी 23 फरवरी को की थी | जिसका विडियो सौरव जोशी ने अपने Youtube चैनल पर डाला हुआ है |