Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan : सिर्फ ₹8219 की मासिक किश्त में खरीदें!

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan
---Advertisement---

Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan : अक्सर लोग महंगी बाइक्स कम बजट होने के कारण अफोर्ड नहीं कर पाते हैं | लेकिन कुछ कंपनियां इन बाइक्स को EMI में भी उपलब्ध करते है | जिनसे कम बजट वाले भी इन महँगी बाइक्स को आसानी से खरीद सकते हैं | रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जो की हर बाइक लवर का खरीदने का सपना लगभग होता है | 

यदि आप भी यह बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास कम बजट है तो आप भी Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan को ₹8219 की मंथली इएमआई में खरीद सकते हैं| जिसमें आप कम बजट के होते हुए भी इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं | आइये इसके EMI Plan और इसके बारे में जाने | 

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत

Royal Enfield Bullet 350 को 5 वेरियंट्स के साथ पेश किया गया है | बुलेट 350 की शुरूआती कीमत लगभग 2.00 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 2.46 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत) है | यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग हो सकती है |

Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan
वेरिएंटऑन-रोड प्राइस (दिल्ली)ब्रेक्स और व्हील्सब्रेकिंग सिस्टमपीछे के ब्रेक का प्रकार
बुलेट 350 बेस₹ 2,00,046डिस्क ब्रेक्स, स्पोक व्हील्ससिंगल चैनल ABSड्रम
बुलेट 350 बटालियन ब्लैक₹ 2,01,683डिस्क ब्रेक्स, स्पोक व्हील्ससिंगल चैनल ABSड्रम
बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर₹ 2,06,185डिस्क ब्रेक्स, स्पोक व्हील्सडुअल चैनल ABSडिस्क
बुलेट 350 एमआईडी₹ 2,26,210डिस्क ब्रेक्स, स्पोक व्हील्सडुअल चैनल ABSडिस्क
बुलेट 350 टॉप₹ 2,46,330डिस्क ब्रेक्स, स्पोक व्हील्सडुअल चैनल ABSडिस्क
Table 1.

इन्हें भी देखे :-

Royal Enfield Hunter 350 : स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस ,बेहतरीन सवारी का अनुभव

Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan

Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan

Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan की बात करे तो ₹30,000 की डाउन पेमेंट करके आप यह बाइक आसान किस्तों में खरीद सकते है | यही आप इस बाइक को ₹30,000 की डाउन पेमेंट करते है तो ₹8,219 की मंथली किस्त , 8% ब्याज के साथ 24 महीने (2 साल ) तक आएगी उसके बाद यह बाइक आप की हो सकती है | Ride Test बुक करके के लिए royalenfiled की वेबसाइट पर विजिट करे |

आइये इसे टेबल के द्वारा और आसानी से समझते है :-

विवरणमूल्य (₹)
डाउन पेमेंट30,000
लोन राशि1,70,046
ब्याज दर (2 साल के लिए)8%
ईएमआई (मासिक)8,219
कुल देय ब्याज27,210
कुल देय राशि1,97,256
Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan

इंजन और माइलेज

Royal Enfield की इस बाइक में 349cc का इंजन है | जो 20.2 bhp का पॉवर और 27 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है | जिसे 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | कुलिंग सिस्टम एयर और ऑइल कूल्ड है |

Royal Enfield Bullet 350 EMI Plan
इंजन और माइलेज

माइलेज :- रॉयल इनफील्ड की यह बाइक 35 kmpl का माइलेज देती है | फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 13 लीटर पेट्रोल है | टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है | राइडिंग रेंज लगभग 455 किलोमीटर है | वजन 195 किलोग्राम है |

Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स

फीचर्स के तौर पर ऐनलॉग स्पीडोमीटर जिससे पुरानी बाइक्स की यादे ताज़ी होती है | इसमें डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर, कम बैटरी सूचक , क्लॉक , सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर , एएचओ (ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन) , पास लाइट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , सल्फ़ स्टार्ट , किल स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे |

इसके पुराने वेरियंट्स में ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल ABS थे | लेकिन नए मॉडल में अपडेट करके इसमें डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS देखने को मिलता है |

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment