MG Upcoming EV car in 2025 :- भारतीय बाज़ार में आज के समय में ईवी कारों की डिमांड काफी बढ़ चुकी है . जिसे देखकर सभी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रहे है | इसके चलते MG कंपनी भी अपनी 2 ईवी कार्स 2025 में लॉन्च करने वाली है | कंपनी ने इस लिस्ट में MG M9 और MG Majester को शामिल किया है | यदि आप इन कारों के कीमत , फीचर्स और रेंज जैसे ओर अधिक जानकारी के बारे में जानना चाहते है , तो इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े |
1. MG M9

MG कंपनी जल्द ही M9 ईवी कार को भारतीय बाज़ार में पेश करने वाले है | जिसमें स्लाइडिंग रियर डोर, पावर टेलगेट और मसाज, मेमोरी, वेंटिलेशन एंड पावर एडजस्टमेंट फंक्शन के साथ एडवांस्ड फर्स्ट और सेकंड रो सीटें जैसे प्रीमियम फीचर्स दे सकती है | इसके अलावा, एमपीवी में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, रियर कलेक्शन वार्निंग सिस्टम और 360° कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है |
M9 की रेंज , कीमत और लॉन्च डेट

MG M9 की रेंज की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 400 किमी से ज्यादा देखने को मिलेगी | जिसमें 90 kWh की बैटरी कैपेसिटी वाली बैटरी है | इसके लॉन्च डेट की बात करे तो 17th जनवरी 2025 को इस ईवी कार के बारे में खुलासा हुआ है और इसकी लॉन्च डेट जुलाई 2025 बताई जा रही है |
Tata Harrier EV : जल्द ही लॉन्च होगी , जाने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में
M9 ईवी कार की कीमत करीब 60.00 लाख से 70.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत ) तक बताई जा रही है | कंपनी से इस कार के बारे में ऑफिसियल ही जानकारी अपडेट कर दी है |
2. MG Majester
दूसरी ओर कंपनी इस साल अपनी MG Majester को भी लॉन्च कर सकती है। यह ग्लॉस्टर का फेसलिफ्टेड वर्जन होगा। डिजाइन के तौर पर एसयूवी में क्रॉस-बार बड़ी और चौकोर रेडिएटर ग्रिल, चंकीयर स्किड प्लेट, स्प्लिट हेडलैंप, कनेक्टेड टेल लैंप और नए एग्जॉस्ट आउटलेट मौजूद होंगे। इसके अलावा, इंटीरियर में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा |

इस कार की लॉन्च डेट की संभावना मई 2025 बताई जा रही है | इसके बारे में अधिक जानकारी इस कार के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी |