Maruti Suzuki Alto K10 : आज के लेख में मिडल क्लास परिवार के लिए कम बजट में काफी बेहतरीन कार लेकर आये है , जिसका नया वेरियंट्स हाल ही में लॉन्च हुआ है | यदि आप के पास कम बजट है और कार खरीदने की सोच रहे है | तो एक बार इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े | Maruti Suzuki Alto K10 को 3 मार्च 2025 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है |
हालाँकि कंपनी में पहले Alto 800 को लॉन्च किया था , लेकिन अब इसका उत्पादन को रोक दिया गया है अर्थात इस कार को बंद कर दिया गया है , जिसकी जगह पर Alto K10 को लॉन्च किया है | जो की आप के बजट में हो सकती है |

Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत
Maruti Suzuki Alto K10 के कीमत बात करे तो यह कार आप के बजट में होने वाली है | मारुती की यह कार पेट्रोल और सीएनजी दो फ्यूल टाइप वाले वेरियंट्स के साथ पेश है | जिसमें पेट्रोल के बेस वेरियंट्स की कीमत लगभग 4.73 लाख रुपये और सीएनजी के बेस वेरियंट्स LXi (O) S-सीएनजी की कीमत लगभग 6.54 लाख रुपये है |
वेरियंट्स और उनकी कीमत

Variant Name | Fuel Type | Price (Rs.) |
---|---|---|
std (o) | पेट्रोल मैनुअल | 4.73 लाख |
lxi (o) | पेट्रोल मैनुअल | 5.56 लाख |
vxi (o) | पेट्रोल मैनुअल | 5.90 लाख |
vxi प्लस (o) | पेट्रोल मैनुअल | 6.22 लाख |
vxi (o) एजीएस | पेट्रोल ऑटोमैटिक (एएमटी) | 6.44 लाख |
LXi (O) S-सीएनजी | सीएनजी मैनुअल | 6.54 लाख |
vxi प्लस (o) एजीएस | पेट्रोल ऑटोमैटिक (एएमटी) | 6.94 लाख |
VXi (O) S-सीएनजी | सीएनजी मैनुअल | 7.06 लाख |
इंजन और माइलेज कितना है ?
Maruti Suzuki Alto K10 में 998 cc का , तीन सिलेंडर इंजन है | जो की 55.92bhp का पॉवर और 82.1Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है | इस कार में 4 और 5 सीट है | इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक और मेनुअल ट्रांसमिशन है |
माइलेज के मामले में यह काफी बेहतरीन कार है , जो की रोजाना उप -डाउन के लिए एक परफेक्ट कार हो सकती है | इस कार का माइलेज लगभग 24.39 kmpl से 33.4 kmpl के बीच देखने को मिलेगा | सीएनजी वेरियंट्स का माइलेज सबसे ज्यादा है |

कौन – कौन से फीचर्स है ?
Maruti Suzuki Alto K10 में पावर स्टीयरिंग , एयर कंडीशन , हीटर , एसेसरीज पावर आउटलेट , पार्किंग सेंसर , रियर की-लेस एंट्री , सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट , गियर शिफ्ट इंडिकेटर , कैबिन एयर फ़िल्टर , रिमोट फ्यूल-लिड ओपनर , पावर विंडोज (फ्रंट only) , डिजिटल स्पीडोमीटर , सन वाइज़र (DR, CO DR) , असिस्ट ग्रिप्स (CO, DR+Rear) , 1L बॉटल होल्डर (फ्रंट डोर with Map Pocket) , एडजस्टेबल हेडलैंप्स , इंटीग्रेटेड एंटीना , हैलोजन हेडलैंप , एंटीना रूफ , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) यह 20 मुख्य फीचर्स देखने को मिलेगा |

Note :- Maruti Suzuki Alto K10 के बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नजदीकी SUZUKI शोरूम पर विजिट जरुर करे |