कम बजट में Maruti Suzuki Alto K10 : मिडल क्लास परिवार के लिए परफेक्ट चॉइस!

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Maruti Suzuki Alto K10
---Advertisment---

Maruti Suzuki Alto K10 : आज के लेख में मिडल क्लास परिवार के लिए कम बजट में काफी बेहतरीन कार लेकर आये है , जिसका नया वेरियंट्स हाल ही में लॉन्च हुआ है | यदि आप के पास कम बजट है और कार खरीदने की सोच रहे है | तो एक बार इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े | Maruti Suzuki Alto K10 को 3 मार्च 2025 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है |

हालाँकि कंपनी में पहले Alto 800 को लॉन्च किया था , लेकिन अब इसका उत्पादन को रोक दिया गया है अर्थात इस कार को बंद कर दिया गया है , जिसकी जगह पर Alto K10 को लॉन्च किया है | जो की आप के बजट में हो सकती है |

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत

Maruti Suzuki Alto K10 के कीमत बात करे तो यह कार आप के बजट में होने वाली है | मारुती की यह कार पेट्रोल और सीएनजी दो फ्यूल टाइप वाले वेरियंट्स के साथ पेश है | जिसमें पेट्रोल के बेस वेरियंट्स की कीमत लगभग 4.73 लाख रुपये और सीएनजी के बेस वेरियंट्स LXi (O) S-सीएनजी की कीमत लगभग 6.54 लाख रुपये है |

वेरियंट्स और उनकी कीमत

Maruti Suzuki Alto K10
Variant NameFuel TypePrice (Rs.)
std (o)पेट्रोल मैनुअल4.73 लाख
lxi (o)पेट्रोल मैनुअल5.56 लाख
vxi (o)पेट्रोल मैनुअल5.90 लाख
vxi प्लस (o)पेट्रोल मैनुअल6.22 लाख
vxi (o) एजीएसपेट्रोल ऑटोमैटिक (एएमटी)6.44 लाख
LXi (O) S-सीएनजीसीएनजी मैनुअल6.54 लाख
vxi प्लस (o) एजीएसपेट्रोल ऑटोमैटिक (एएमटी)6.94 लाख
VXi (O) S-सीएनजीसीएनजी मैनुअल7.06 लाख

इंजन और माइलेज कितना है ?

Maruti Suzuki Alto K10 में 998 cc का , तीन सिलेंडर इंजन है | जो की 55.92bhp का पॉवर और 82.1Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है | इस कार में 4 और 5 सीट है | इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक और मेनुअल ट्रांसमिशन है |

माइलेज के मामले में यह काफी बेहतरीन कार है , जो की रोजाना उप -डाउन के लिए एक परफेक्ट कार हो सकती है | इस कार का माइलेज लगभग 24.39 kmpl से 33.4 kmpl के बीच देखने को मिलेगा | सीएनजी वेरियंट्स का माइलेज सबसे ज्यादा है |

Maruti Suzuki Alto K10

कौन – कौन से फीचर्स है ?

Maruti Suzuki Alto K10 में पावर स्टीयरिंग , एयर कंडीशन , हीटर , एसेसरीज पावर आउटलेट , पार्किंग सेंसर , रियर की-लेस एंट्री , सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट , गियर शिफ्ट इंडिकेटर , कैबिन एयर फ़िल्टर , रिमोट फ्यूल-लिड ओपनर , पावर विंडोज (फ्रंट only) , डिजिटल स्पीडोमीटर , सन वाइज़र (DR, CO DR) , असिस्ट ग्रिप्स (CO, DR+Rear) , 1L बॉटल होल्डर (फ्रंट डोर with Map Pocket) , एडजस्टेबल हेडलैंप्स , इंटीग्रेटेड एंटीना , हैलोजन हेडलैंप , एंटीना रूफ , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) यह 20 मुख्य फीचर्स देखने को मिलेगा |

Maruti Suzuki Alto K10

Note :- Maruti Suzuki Alto K10 के बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नजदीकी SUZUKI शोरूम पर विजिट जरुर करे |

Spread the love

Leave a Comment