मनोज डे ने खरीदी नयी कार Marcedes GLC300 यूट्यूब से सपना किया पूरा

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Marcedes GLC300
---Advertisment---

Marcedes GLC300 :- मनोज डे जाने – माने फेमफ Youtuber है , जो टेक्नोलॉजी और यूट्यूब के बारे में जानकारी देने के विडियो बनाते है | मनोज डे ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में Marcedes GLC300 को भी शामिल किया है | जिसकी कीमत करीब 88.83 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है | इसके साथ ही इस कार में काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेगे , जो इसे अन्य कार से अलग बनाती है |

फेमफ Youtuber मनोज डे के बारे में ओर अधिक बात करे तो , इनके यूट्यूब पर करीब 70 लाख सब्सक्राइबर पुरे होने वाले है | मनोज डे चैनल से मिली जानकारी से पता चला है , की मनोज डे के पास मार्सेडेस GLC300 खरीदने से पहले Maruti की swift , Fortuner , Tata Harrier जैसे कार का कलेक्शन था |

मनोज डे कौन है ?

Marcedes GLC300

जैसा की हमने शुरुआत में ही बता दिया है , की Manoj Dey एक फेमस Youtuber है | जिसके यूट्यूब पर करीब 70लाख सब्सक्राइबर पुरे होने वाले है , और इन्स्टाग्राम 1.5M फोल्लोवर्स है | इस यूट्यूबर की शादी ज्योति श्री से हुई है , इनकी पत्नी की क्रेटर है | इसके साथ ही ज्योति श्री को हाल ही में एक बच्ची हुई है |

इन्हें भी देखे :-

सौरव जोशी ने खरीदी G-Wagon Car , जाने इसकी कीमत और फीचर्स !

मनोज डे ने Marcedes GLC300 कब खरीदी ?

Manoj Dey New Car :- Marcedes GLC300 को खरीदने की बात करे तो , मनोज दे अपने Vlog वाले चैनल पर इस कार डिलीवरी वाला फर्स्ट विडियो अपलोड किया है | इस कार अपने कलेक्शन में 9 अप्रैल 2025 को शामिल किया है | मनोज दे यह भी बताया है , की यह इनकी ड्रीम कार है |

इंजन और माइलेज प्रदर्शन

Marcedes GLC300 के इंजन और माइलेज प्रदर्शन की बात करे तो ,इस कार में 1999cc , चार सिलेन्डर , इनलाइन-4 टर्बो के साथ 2.0 लीटर का इंजन है | जो की 255 bhp पर 5800 rpm का अधिकतम पॉवर और 400 Nm पर 2000-2200 rpm का अधिकतम टोर्क जनरेट करता है | जो की इस कार को काफी पॉवर कार बनाते है | इसके साथ ही इसमें पांच डोर और पांच सीटिंग कैपेसिटी है |

Marcedes GLC300

Marcedes की इस कार का माइलेज 11.5 किमी से 14.72 किमी का है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपसिटी 62 लीटर पेट्रोल और बूस्हैट स्पेस 620 लीटर है | टॉप स्पीड लगभग 240 किमी प्रति घंटा है | इसके साथ ही यह कार 0-100 की स्पीड मात्र 6.2 सेकंड में पकड़ लेती है |

शानदार फीचर्स

Marcedes GLC300

Marcedes GLC300 में शानदार फीचर्स देखने है , जिसमें सनरूफ़ / मूनरूफ़ , Roof Rails , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फ़ोर्स (ईबीडी) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) , ढलान के समय कंट्रोल , गर्म/ठंडा कप होल्डर्स , इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक , कीलेस स्टार्ट/बटन स्टार्ट जैसे शानदार फीचर्स है |

अधिक फीचर्स के बारे में जानने के लिए विजिट करे | Click Here :-

Marcedes GLC300 की कीमत

Marcedes GLC300 की प्राइस भारतीय बाज़ार में 88.83 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली में ) है | जो की अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है | Marcedes GLC दो वेरियंट्स के साथ पेश है , जिसमें 300 4मैटिक और 220डी 4मैटिक है | मनोज डे ने 300 4मैटिक वेरियंट्स को ख़रीदा है |

Note :- यह सम्पूर्ण जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त की गयी है , इस कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जरुर विजिट करे |

Spread the love

Leave a Comment