3 करोड़ की Lexus LM 350h : खास फीचर्स के साथ क्यों है , सभी सेलेब्रिटी की पहली पसन्द

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Lexus LM 350h

आज कल लक्जरी कार सेलेब्रिटी कि पहली पसंद होती है , इसी के चलते Lexus LM 350h जो की हर किसी सेलेब्रिटी की पहली पसंद है | बता दें, रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर के कलेक्शन में भी ये लग्जरी MPV शामिल है। हाल ही में शाहरुख़ खान ने अपने छोटे बेटे अबराम को Lexus LM 350h गिफ्ट में दी है | जिसमे आप को काफी फीचर्स देखने को मिलेगे | इस लक्जरी कार में आप को काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे |

Lexus LM एक चलता – फिरता 5 स्टार होटल से कम नहीं है | यह कार आपको 4 सीटर ओर 7 सीटर की देखने को मिलेगी | इसके साथ ही इसमें आप को 2487 सीसी का इंजन देखने को मिलेगे |

Lexus LM 350h क्यों है ,सेलेब्रिटी की पहली पसन्द

Lexus LM 350h

Lexus LM 350h कार सेलेब्रिटी की पहली पसंद बन रही है क्योंकि इस कार में आप को ऐसे फीचर्स देखने को मिलेगे जो की दूसरी कारो में नहीं मिलता है | इसमें आप को सेफ्टी फीचर्स भी मिलेगे जिससे यह कार 5 स्टार कार बनती है | आइए अब Lexus LM 350h के फीचर्स ओर कीमत के बारे में जानते है :-

इन्हें भी पढ़े :-

Land Cruiser Cost कितनी होगी , इसके फीचर्स का हुआ बड़ा खुलासा

Lexus LM 350h खास फीचर्स

Lexus LM 350h

Lexus LM 350h के खास फीचर्स :- इसमें सुरक्षा के तौर पर ओवरस्पीड चेतावनी जिसमे 80 किमी प्रति घंटे से अधिक 1 बीप, 120 किमी प्रति घंटे से अधिक निरंतर बीप , आपातकालीन ब्रेक लाइट चमकाना , उच्च बीम असिस्ट ,सीट बेल्ट वॉर्निंग, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, पीछे बीच में हेड रेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फ़ोर्स (ईबीडी) , चाइल्ड सेफ़्टी लॉक, पार्किंग सेंसर्स फीचर्स देखने को मिलेगे | इसके फीचर्स के बारे में ओर जानकारी के लिए carwale.com पर विजिट करे |

Lexus LM 350h इंजन :- लक्जरी की इस कार में आप को 2487 cc, 4 Cylinders In V Shape, 4 Valves/Cylinder, DOHC का इंजन मिलेगे , जो की अधिकतम पॉवर 190 bhp पर 6000 rpm ओर अधिकतम टॉर्क 242 Nm पर 4500 rpm उत्पन्न करता है | इसकी अधिकतम मोटर परफ़ॉर्मेंस 246 bhp, 270 Nm है | इस कार का फ्यूल टाइप इलेक्ट्रिक ओर पेट्रोल (हाइब्रिड)दोनों में देखने को मिलेगी |

लंबाई-चौड़ाई और वज़न

विशेषतामाप
लंबाई5125 mm
चौड़ाई1890 mm
ऊंचाई1940 mm
वीलबेस3000 mm
कर्ब वज़न2355 किलोग्राम
Table 1.

Lexus LM 350h की कीमत ओर वेरियंट्स

Lexus LM 350h

Lexus LM 350h Price In India :- Lexus LM की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत भारत में 2.42 करोड़ रुपये (ऑन रोड कीमत ) है ओर इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.02 करोड़ रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है | इसमें आप को दो अलग – अलग वेरियंट्स देखने को मिलेगे जो की इस प्रकार है :-

मॉडलLM 350H 7 सीटर वीआईपीLM 350H 4 सीटर अल्ट्रा लग्ज़री
कीमतRs. 2.42 करोड़Rs. 3.02 करोड़
इंजन प्रकारहाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल)हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल)
गियरबॉक्सऑटोमैटिक (ई-सीवीटी)ऑटोमैटिक (ई-सीवीटी)
पावर आउटपुट190 bhp190 bhp @ 6000 rpm
टॉर्क242 Nm @ 4500 rpm
सीटिंग क्षमता7 सीटर4 व्यक्ति
ड्राइव सिस्टम4डब्लयूडी / एडब्ल्यूडी
इंजन क्षमता2.5 Litres
फ़्यूल टैंक क्षमता60 लीटर्स
कर्ब वज़न2355 किलोग्राम2355 किलोग्राम
लंबाई5125 mm5125 mm
चौड़ाई1890 mm1890 mm
ऊंचाई1940 mm1940 mm
वीलबेस3000 mm3000 mm
सस्पेंशन (आगे/पीछे)आगे व पीछे
एयरबैग्स14 एयरबैग्स
एडवांस फीचर्स360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल, वायरलेस चार्जिंग
एसी (हवा नियंत्रण)हां (ऑटोमैटिक चार ज़ोन)हां (ऑटोमैटिक चार ज़ोन)
एमीशन स्टैंडर्डBS6 फ़ेज़ 2BS6 फ़ेज़ 2
Table 2.

इन्हें भी पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment