Land Cruiser Cost कितनी होगी , इसके फीचर्स का हुआ बड़ा खुलासा

By janekhabare

Published on:

Follow Us

आज कल लोगों को लक्जरी कार खरीदने का काफी शौक होता है Land Cruiser को भी एक लक्जरी कार कह सकते है | जो की टोयोटा कंपनी की कार है | इस कार में आप को काफी फीचर्स देखने को मिलेगे | Land Cruiser Cost भी काफी ज्यादा देखने को मिलेगे जो की एसयूवी कार है |

आज के लेख में हम आप को Land Cruiser Cost कितनी होगी , इस कार के फीचर्स का हुआ बड़ा खुलासा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप के साथ साझा करेगे |

Land Cruiser Cost

Land Cruiser Cost

Land Cruiser Cost की बात करे तो इस कार की प्राइस 2.10 करोड़ (एक्स शोरूम प्राइस ) है | इसकी ऑन रोड प्राइस 2.45 करोड़ है यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग -अलग हो सकती है | Land Cruiser Cost में यह अलग – अलग खर्चे जुड़े हुए है जो इस प्रकार है :-

  • Ex-Showroom Price = ₹ 10,00,00,000
  • RTO = ₹ 26,25,000
  • Insurance = ₹ 5,00,690
  • Others = ₹ 4,20,500

Ex Showroom Price = ₹ 2,45,46,190

इन्हें भी पढ़े :-

Land Cruiser फीचर्स

Land Cruiser फीचर्स जिस तरह से Land Cruiser की कीमत ज्यादा है , उसी प्रकार इस कार में आप को काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे | इसमें पावर स्टीयरिंग , पावर विंडो फ्रंट , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , एयर कंडीशनर , ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल , इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे |

Land Cruiser के स्पेसिफिकेशन

टोयोटा की इस कार में आप को 3346 सीसी का इंजन है , जिसकी अधिकतम पॉवर 304.41 bhp पर 4000 आरपीएम जनरेट करता है और अधिकतम टार्क 700 Nm पर 1600 – 2600 आरपीएम उत्पन्न करता है | इसके साथ ही इस कार की एसयूवी बॉडी मिलेगी | 5 सीटिंग कैपेसिटी है और इसमें 6 सिलेंडर की संख्या देखने को मिलेगी | इसके ओर स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे टेबल में बताया गया है |

Land Cruiser Key Specifications Highlights

Land Cruiser Cost
SpecificationDetails
ARAI Mileage11 kmpl
Fuel TypeDiesel
Engine Displacement3346 cc
No. of Cylinders6
Max Power304.41 bhp @ 4000 rpm
Max Torque700 Nm @ 1600-2600 rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space1131 Litres
Fuel Tank Capacity110 Litres
Body TypeSUV
Table 1.

इंजन

Land Cruiser Cost
  • इसका इंजन 3346 सीसी का इंजन है |
  • इसमें 6 सिलेंडर की संख्या देखने को मिलेगी |
  • अधिकतम पॉवर 304.41 bhp पर 4000 आरपीएम जनरेट करता है और अधिकतम टार्क 700 Nm पर 1600 – 2600 आरपीएम उत्पन्न करता है |
  • इसका ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमैटिक है |
  • इसका बॉडी टाइप एसयूवी है

माइलेज

  • Land Cruiser का माइलेज 11 kmpl ( ARAI ) है |
  • इसका फ्यूल टाइप डीजल है |
  • इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 110 लीटर है |
  • इसमें बूट स्पेस 1131 लीटर का मिलेगा |

Land Cruiser भारत में लॉच कब हुई

Land Cruiser को भारतीय बाजार में 22 दिसम्बर 2022 को लॉच कर दिया गया है | यह कार बाजार में एक वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है |

आप को यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है ऐसी ही ओर जानकरी के लिए janekhabare.com पर विजिट करे |

इन्हें भी पढ़े :-

जाने भारत में हुई लॉच Mahindra Scorpio N की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Top 5 Bajaj Bike Highest Mileage : इतने तगड़े माइलेज वाली बाइको की सारी जानकारी

Yamaha R9: भारत की सड़कों पर कब दौड़ेगी यह सुपरबाइक ? जानिए कीमत और लॉन्च डेट से जुड़ी सारी डीटेल्स!

Rajdoot 350 क्या फिर धूम मचायेगी , जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Spread the love

Leave a Comment