Kia Syros Price , Specifications & Launch Date in India

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Kia Syros
---Advertisement---

देश में हर दिन कोई न कोई कार लॉन्च हो रही है | जिनमें आप को एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे | Kia Syros SUV जो की अपने दमदार इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में जल्द ही लॉन्च हो रही है | किआ ने इस नई SUV कार का टीज़र रिलीज किया है | जिसमें इस कार के फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी बताई गयी है |

किआ ने इस नई एसयूवी कार के बारे में अधिक जानकारी अभी तक रिलीज नहीं की है | लेकिन कम्पनी ने Kia Syros के अपडेट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है | आइये इस नई एसयूवी के कीमत और फीचर्स के बारे जानते है |

Kia Syros Price in India

Kia Syros
Design and Look

Kia Syros Price :- इस एसयूवी कार की कीमत लगभग 8.00 से 16.00 लाख रुपये (अनुमानित कीमत )हो सकती है | इस कार की कीमत के हिसाब से इसमें काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेगे |

Kia Syros Engine & Features

Kia Syros के इंजन की बात करे तो इसमें 1199 cc का इंजन है | जिसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है | इस कार के बारे में अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है | किआ ने इस कार की सभी जानकारी को गुप्त रखा है | जिसे लॉन्च करने के बाद बता दिया जायेगा |

Kia Syros
Sunroof Car

Kia Syros Features :- किआ ने इस कार के टीज़र में इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताया है | जिसे लेख कर काफी लोगों इस एसयूवी कार की तरफ आकर्षित हुए है | इसमें फीचर्स के तौर में 360-डिग्री कैमरा, सामने की ओर पार्किंग सेंसर्स, टेरेन मोड्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स और नया गियर सिलेक्टर लिवर जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे |

इन्हें भी देखे :-

Mahindra Thar Roxx SUV : महिंद्रा की एसयूवी कार इतनी कीमत में

Kia Syros Design

Kia Syros के डिज़ाइन की बात करे तो , कंपनी ने इस कार के लुक के कुछ भागों को ऑफिसियल साईट पर अपडेट कर दी है | जिसमें वर्टिकली स्टैक्ड क्यूब के आकार के एलईडी हेडलैम्प्स है | इसकी डिज़ाइन में एक बड़ा पैनरॉमिक सनरूफ़ होगा |

Kia Syros टीज़र रिलीज Video

Kia Syros Launch Date in India

Kia Syros Launch Date :- 19 दिसंबर 2024 को भारतीय बाज़ार में इस एसयूवी को पेश किया जायेगा | जिसमे मार्च 2025 में लॉन्च किया जायेगा | किआ की इस कार के बारे में ओर अधिक जानकारी 19 दिसंबर को देखने को मिल जाएगी |

इसकी बुकिंग 19 तारीख से शुरू हो सकती है | जिसकी डिलेवरी लगभग मार्च 2025 में हो सकती है | इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए kia.com पर विजिट करे |

निष्कर्ष

Kia Syros एक प्रीमियम SUV है जो भारतीय बाजार में अपने एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने जा रही है। इसकी अनुमानित कीमत ₹8 लाख से ₹16 लाख के बीच है, जिससे यह विभिन्न ग्राहकों के बजट में फिट होती है। इसमें 1199cc का पेट्रोल इंजन और 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, टेरेन मोड्स, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे आधुनिक फीचर्स हैं।

Kia Syros
Without Key Start

Syros का डिज़ाइन आकर्षक है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलैम्प्स शामिल हैं। इसे 19 दिसंबर 2024 को पेश किया जाएगा, और मार्च 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। यह SUV भारतीय ग्राहकों के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती है।

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment