Keeway K300 R : डिजिटल फीचर्स और ABS के साथ पेश , लक्जरी लुक वाली बाइक किफायती कीमत में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Keeway K300 R
---Advertisment---

यदि आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है , जो बेहतरीन फीचर्स के साथ – साथ दिखने में भी लक्जरी बाइक हो | तो आप सही जगह आये है , जिसमें Keeway K300 R को शामिल किया गया है | इस बाइक की कीमत लगभग 3.18 लाख रुपये है | जो इस बाइक की डिज़ाइन और फीचर्स से काफी किफायती कीमत है |

कीवी की यह बाइक भारतीय बाज़ार में 15 सितम्बर 2022 को लॉन्च हुई है | आइये इसके स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है |

टेबल ऑफ़ स्पेसिफिकेशन

SpecificationValue
इंजन की क्षमता292.4 cc
ट्रैंस्मिशनछह स्पीड मैनुअल
कर्ब वजन165 किलोग्राम
फ़्यूल टैंक क्षमता12 लीटर
सीट की ऊंचाई780 mm
अधिकतम पावर27.1 bhp
Table 1.

इन्हें भी देखे :-

TVS Raider की बोलती बंद करने के लिए लॉन्च हुई Honda CD 125R

इंजन और माइलेज प्रदर्शन

Keeway K300 R में 292.4 cc का लिक्विड कूल्ड , सिंगल सिलेन्डर इंजन है , जो की 27.1 bhp का पॉवर और 25 Nm का टोर्क जनरेट करता है | जिन्हें छः स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इस बाइक में Eco और Sports दो राइडिंग मोड्स देखने को मिलेगा | इसके साथ ही असिस्ट और स्लिपर कल्च है |

Keeway K300 R

Keeway K300 R के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है , लेकिन इस सेगमेंट की बाइक्स का माइलेज 40 से 50 kmpl के बीच होता है | टॉप स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटा है |

Keeway K300 R की लक्जरी लुक और डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करे तो , Keeway K300 R दिखने में एक लक्जरी बाइक है | जिसका लुक स्पोर्ट्स बाइक की तरह है | इस बाइक में आगे 292 mm का और पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक है | इसके साथ ही इसमें ड्यूल एबीएस चैनल सिस्टम भी है , जो की इस बाइक को एक बेहतरीन बाइक बनाते है |

Keeway K300 R

K300 R बाइक का वजन लगभग 165 किलोग्राम है और सीट की ऊँचाई 780 mm है | आगे की सीट नीचे है और पीछे की सीट आगे की सीट से ऊपर देखने को मिलेगी | अक्सर ऐसी बाइक्स को छपरी बाइक्स भी कहा जाता है |

वजन , ऊँचाई और चौड़ाई

  • वजन 165 किलोग्राम
  • सीट की ऊँचाई 780 mm है
  • कुल लंबाई 2010 mm
  • कुल चौड़ाई 750 mm
  • पूरी बाइक की ऊँचाई 1080 mm
  • वीलबेस 1360 mm के है |
Keeway K300 R

शानदार फीचर्स

Keeway K300 R में वो सभी फीचर्स देखने को मिलेगे , जो की लगभग सभी बाइक्स में देखने को मिलता है | इस बाइक में स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कम तेल इंडिकेटर , क्लॉक , सल्फ़ स्टार्ट , किल स्विच , डीआरएल्स (डेटाइम रनिंग लाइट्स) , एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स है |

इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल है | जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , Fuel Gauge , ट्रिपमीटर , टैकोमीटर आदि मीटर देखने को मिलेगा |

कीमत और वेरियंट्स

Keeway K300 R Price in India :- इसकी कीमत करीब 3.18 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली में ) है | जो की इसके डिज़ाइन और फीचर्स के हिसाब से काफी परफेक्ट कीमत है | यह तीन कलर वेरियंट्स के साथ पेश है , जिसमें ग्लॉसी वाइट , ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक है |

Note :- यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है , तो अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरुर करे |

Spread the love

Leave a Comment