TVS Raider की बोलती बंद करने के लिए लॉन्च हुई Honda CD 125R

By janekhabare

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

TVS Raider के डिज़ाइन के जैसी बाइक Honda CD 125R भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है | जिसमे आप को काफी फीचर्स देखने को मिलेगे | Honda CD में 125 सीसी का इंजन है , जो की Raider में भी देखने को मिलेगी | हौंडा एक जापानी मोटरसाइकल निर्माता कम्पनी है | हौंडा ने अपनी काफी अलग – अलग बाइक लॉन्च की है | आज के लेख में हम आप को Honda CD 125R के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताएगे |

Honda CD 125R स्पेसिफिकेशन

Honda CD 125R
SpecificationDetails
Engine CC (Displacement)124.9 cc
Fuel TypePetrol
Mileage45.5 kmpl (certified)
0-100 kmph14 seconds
Braking System2-Channel ABS
Kerb Weight130 kg
Fuel Tank Capacity10.1 litres
Table 1.

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda CD 125R

Honda CD 125R का इंजन Liquid-Cooled, 4-Stroke, 4-Valve, DOHC Single Cylinder है | जिसके इंजन की क्षमता 124.9 सीसी है | जो की अधिकतम पॉवर 14.7 HP पर 10,000rpm और अधिकतम टॉर्क 11.6 Nm पर 8,000rpm का उत्पन्न करता है | 57.33 mm का Bore और 48.4 mm का स्ट्रोक है |

माइलेज

Honda CD 125R का माइलेज 45.5 kmpl का है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 10 लीटर पेट्रोल है |

Honda CD 125R Top Speed :- CD 125R की टॉप स्पीड 120 kmph है | हौंडा की यह बाइक जो की सिर्फ 14 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है |

TVS Raider से तुलना

Honda CD 125R की तुलना TVS Raider, KTM Duke 125 से कर सकते है | KTM Duke 125 को छपरी बाइक्स की लिस्ट में जोड़ सकते है जो की एक छपरी बाइक है | हम TVS Raider से इसकी तुलना सारणी के द्वारा समझते है | जो इस प्रकार है :-

Honda CD 125R
SpecificationsTVS RaiderHonda CD 125R
Engine Capacity (CC)124.8 cc124.9 cc
Mileage (ARAI/Certified)56.7 kmpl45.5 kmpl
Transmission5-Speed ManualNot Specified
Kerb Weight123 kg130 kg
Fuel Tank Capacity10 liters10.1 liters
Table 2.

फीचर्स और सुविधाएँ

Honda CD 125R के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल :स्पीडोमीटर , डिजिटल :टैकोमीटर , डिजिटल : सफर की दूरी मापने वाला यंत्र , डिजिटल :ओडोमीटर , डिजिटल :घड़ी , डिजिटल :ईंधन गेज जैसे फीचर्स है |

Honda CD 125R

सुविधाएँ:- इलेक्ट्रिक स्टार्ट , पिलियन ग्रैब्रेल , पिलियन फुटरेस्ट , इंजन किल स्विच , स्टेप-अप सीट/स्प्लिट सीट जैसे सुविधा के फीचर्स है |

Honda CD 125R की कीमत

Honda CD 125R की कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये (दिल्ली) है | यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है | इसे अभी तक एक वेरियंट्स के साथ ही लॉन्च किया गया है |

लेटेस्ट पोस्ट पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment