Hero Super Splendor 2025 :- Hero एक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी है , जो की एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स लॉन्च करती है | हीरो ने अपनी सबसे लोकप्रिय Hero Super Splendor का नया मॉडल 2025 में पेश कर दिया है | कंपनी ने Super Splendor की डिज़ाइन को पहले से बेहतर बनाने के साथ – साथ दमदार इंजन बनाने के ऊपर भी ध्यान दिया है | हीरो ने बाइक की कीमत को भी किफायती रखा है , जिससे इस बाइक को हर आम आदमी खरीद सकता है | आइये Hero Super Splendor 2025 के बारे ने जानते है |
Hero Super Splendor का दमदार इंजन और माइलेज
Hero Super Splendor 2025 में 125 cc का एयर कूल्ड दमदार इंजन देखने को मिलता है , जो की 10.7 bhp का पॉवर और 10.6 Nm का टोर्क जनरेट करता है | इस बाइक के इंजन को i3S (आइडल स्टॉप – स्टार्ट सिस्टम ) टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है , जो की ट्रैफिक में बाइक रुकने पर इंजन स्टॉप करता है और कल्च दबाने पर बाइक फिर से शुरू होती है | जिसके कारण पेट्रोल की बचत और माइलेज बढ़ता है |
इसके साथ ही हीरो कंपनी का दावा है , की Hero Super Splendor लगभग 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है , हीरो सुपर स्प्लेंडर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है | राइडिंग रेंज लगभग 672 किलोमीटर है |
इन्हें भी देखे :-
Hero Splendor Plus Xtec : दमदार फीचर्स के साथ , तगड़ा माइलेज !
Super Splendor की आकर्षण डिज़ाइन
हीरो कंपनी ने Hero Super Splendor 2025 की डिज़ाइन को पहले से ज्यादा स्पोर्ट और आकर्षण बनाने की कोशिश की है | इस नई सुपर स्प्लेंडर में नई हेडलाइट्स , टेललाइट और इन्डिगेटर इस बाइक को एक आधुनिक लुक देते है | इसके साथ ही इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है , जो की स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रिपमीटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर और जरुर जानकारी दिखता है |

इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है , जिससे आप बाइक चलते हुए भी अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते है | इस गाड़ी में ट्यूबलेस टायर है , जिससे बाइक पिंचर होने से सुरक्षित रहती है |
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के मामले में भी Hero Super Splendor 2025 बाइक को काफी बेहतर बनाया है , इसमें आगे की साइड डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड ड्रम ब्रेक दिये हुए है | इसके अलावा इसमें सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है , जिससे ब्रेक लगाने पर दोनों ब्रेक एक साथ लगते है | हीरो ने इसमें आगे की साइड मजबूत स्टील का प्रयोग किया है , जो की इससे मजबूत बनाते है और सड़कों पर चलाने में आसानी होती है |

Hero Super Splendor की कीमत
Hero Super Splendor 2025 की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है , लेकिन कम्पनी Super Splendor 2025 की कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है | फिर भी कंपनी ने इस नई बाइक कीमत को किफायती रखने की कोशिश की है | एक अनुमान से इस बाइक की कीमत लगभग 90,000 – 1.00 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली ) के बीच हो सकती है |
Hero Super Splendor 2025 को भारतीय बाज़ार में जल्द ही पेश किया जा सकता है | जो की अलग – अलग रंगों में उपलब्ध होगी , और ग्राहकों की पसंद भी बन सकती है | हीरो ने इस बाइक को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया है |
Note :- यह जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त की गयी है | यदि आप Hero Super Splendor 2025 के बारे में ओर अधिक जानना चाहते है , तो आपने नजदीकी हीरो शोरूम पर सम्पर्क करे |