बिना ड्राइवर से चलने वाली Mahindra BE 6e ने कार इंडस्ट्री को हिला दिया !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
बिना-ड्राइवर-से-चलने-वाली-Mahindra-BE-6e
---Advertisement---

Mahindra BE 6e सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रही इलेक्ट्रिक कार है | जो हाल ही में लॉन्च हुई है | महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में करोड़ों जैसी कार्स के फीचर्स देखने को मिलेगे | महिंद्रा ने इस कार को काफी कम कीमत के साथ लॉन्च की है | Mahindra BE 6e जो की बिना ड्राइवर के भी चलती है और पार्किंग कर सकती है | अधिकतर लोगों ने इसे भारत की टेस्ला कहा है – जो की टेस्ला की करोड़ों की कार को टक्कर देगी | आइये अब इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जाने |

बिना ड्राइवर से चलने वाली तकनीक

Mahindra BE 6e में ऑटोड्राइवर की तकनीक है | जिससे Mahindra EV कार बिना ड्राइवर के भी चल सकती है | महिंद्रा की इस कार ने करोड़ों की कार को चौका दिया है | इस EV कार में 360 डिग्री का कैमरा और आगे पीछे दोनों तरफ कैमरा है | इस कार के चारों ओर Radar है , जिसमे आगे एक अलग से है जिससे यह कार आगे की जानकारी को स्कैन कर सके |

बिना ड्राइवर से चलने वाली Mahindra BE 6e
Mahindra BE 6e

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

DetailsInformation
PriceRs. 20.09 lakh (On Road Price)
Mileage500 km +
Fuel TypeElectric
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5-seater
Table 1.

बैटरी पावर और रेंज

बिना ड्राइवर से चलने वाली Mahindra BE 6e
बैटरी पावर और रेंज

Mahindra BE 6e की बैटरी कैपेसिटी 79kWh है | जो की 362bhp अधिकतम पॉवर और 380Nm अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है | इस EV कार की बैटरी टाइप lithium-ion है | इसके साथ ही इसमें ट्रांसमिशन आटोमेटिक है | इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग (D.C) है | जो की अलग 20 मिनट में 20% से 80% तक (175 kw) चार्ज हो जाता है | Mahindra की इस कार की रेंज 500 KM+ है |

इंटीरियर और डिज़ाइन

Mahindra BE 6e में इंटीरियर में टैको मीटर , glove बॉक्स , डिजिटल क्लस्टर , अपहोल्स्ट्री : फैब्रिक है | महिंद्रा ने इस EV कार की डिज़ाइन को Mahindra XEV 9e से छोटा रखा है | जिसमें 455 लीटर का बूस्ट स्पेस है |

बिना ड्राइवर से चलने वाली Mahindra BE 6e
इंटीरियर और डिज़ाइन

प्रमुख फीचर्स

Mahindra BE 6e में फीचर्स में 7 Airbags , कर्टेन एयरबैग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs) , सेंट्रल लॉकिंग , चाइल्ड सेफ्टी , लॉकएंटी-थेफ्ट , अलार्म , रेडियो , वायरलेस फ़ोन चार्जिंग , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , टचस्क्रीन , एंड्रॉयड ऑटो , एप्पल कारप्ले , 16 स्पीकार , यूएसबी पोर्ट , आगे ओर पीछे दोनों तरफ स्पीकर है | इसमें आप को सुरक्षा के भी काफी फीचर्स देखने को मिलेगे |

बिना ड्राइवर से चलने वाली Mahindra BE 6e
Mahindra BE 6e

पर्यावरण पर प्रभाव

Mahindra BE 6e एक इलेक्ट्रिक कार होने के कारण पर्यावरण को इस कार से काफी फायदे देखने को मिलेगे |

  • इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इंधन की बचत होने से |
  • इलेक्ट्रिक होने के कारण प्रदुषण नहीं करती है |(वायु प्रदुषण को कम)

Mahindra BE 6e की कीमत

Mahindra BE 6e की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 20.00 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है | जिसकी कीमत इस प्रकार है :-

विवरणमूल्य (₹)
एक्स-शोरूम कीमत18,90,000
बीमा (इनश्योरेंस)95,698
अन्य शुल्क (अन्य)18,900
ऑन-रोड कीमत (नई दिल्ली)20,04,598
Table 2.

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment