CNG Cars रोजाना उप – डाउन के लिए , देखे यह 3 सीएनजी कार्स , जिनका फ्यूल खर्च मेट्रो के टिकट से भी सस्ती !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
CNG Cars रोजाना उप - डाउन के लिए

CNG Cars रोजाना उप – डाउन के लिए :- आजकल के समय में लोग CNG Cars अधिक पसंद कर रही है , क्योंकि सीएनजी कारों का माइलेज काफी तगड़ा होता है , जिससे कम कीमत में लम्बी दुरी को तय किया जाता है | आज के समय में सीएनजी कारों को काफी सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाता है और प्रदुषण भी काफी कम होता है , जिसके कारण हर कोई सीएनजी कार्स को पसंद कर रहे है |

यदि दोस्तों आप के घर और ऑफिस के बीच ज्यादा दुरी नहीं है , और आप को कोई कार खरीदने की सोच रहे है , तो इस लेख को जरुर पढ़े , इस लेख में हम आप को CNG Cars रोजाना उप – डाउन के लिए जिनका फ्यूल खर्च मेट्रो के टिकट से भी कम हो सकता है |

1. Maruti Suzuki Alto K10 CNG

CNG Cars रोजाना उप – डाउन के लिए Maruti Suzuki Alto K10 CNG है , जिसकी कीमत लगभग 6.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम , दिल्ली ) है , जो की कम बजट वाले लोगों के लिए भी बेस्ट कार है | मारुती की इस कार में 998 cc का इंजन है , जो की 55.92bhp का पॉवर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है |

CNG Cars रोजाना उप - डाउन के लिए
Maruti Suzuki Alto K10 CNG

यह कार सीएनजी गैस से चलती है , जो की लगभग 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देती है , जो की अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतरीन माइलेज है | इस कार में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक है | इसके साथ ही 214 लीटर का बूट स्पेस है |

इन्हें भी देखे :-

Petrol vs CNG Cars: लागत, माइलेज और मेंटेनेंस में कौन है बेहतर

2. Tata Tiago iCNG

CNG Cars रोजाना उप – डाउन के लिए दुसरी लिस्ट में Tata Tiago iCNG को शामिल किया है , जिसकी कीमत लगभग 6.00 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत है | इस कार में 1199 cc का 3 सिलेन्डर का इंजन है | जो की 74 bhp का पॉवर और
96.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है , जो की काफी अच्छा है | इस कार का वजन लगभग 1081 किलोग्राम है | इसके आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक है |

CNG Cars रोजाना उप - डाउन के लिए
Tata Tiago iCNG

आइये इसके माइलेज की बात करे तो , इस कार का माइलेज लगभग 26.49 किलोमीटर का है | ड्राइविंग रेंज लगभग 1589 किलोमीटर की है | इस कार में दो फ्यूल टैंक है , पेट्रोल और सीएनजी है |

3. Maruti Suzuki Celerio CNG

CNG Cars रोजाना उप - डाउन के लिए
Maruti Suzuki Celerio CNG

रोजाना उप – डाउन के लिए अन्तिम लिस्ट में Maruti Suzuki Celerio CNG को शामिल किया है | जो हाल ही में लॉन्च हुई है , जिसकी कीमत लगभग 6.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है | इस कार 998 cc का इंजन है , जो की 56 bhp का पॉवर और
82.1 nm का टॉर्क जनरेट करता है | इसके साथ ही इसमें दो फ्यूल टाइप है पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल टाइप है |

इस कार का माइलेज लगभग 34.50 किलोमीटर है | जो की काफी अच्छा माइलेज है | ड्राइविंग रेंज लगभग 1033 किमी है |

फ्यूल खर्च मेट्रो के टिकट से भी सस्ती कैसे ?

आप मेट्रो के टिकट से भी सस्ते फ्यूल खर्च में ऑफिस जा सकते है | मान ले की आप के ऑफिस और घर के बीच की दुरी लगभग 15 किलोमीटर के है | और दिल्ली में सीएनजी की कीमत 72 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी है | अगर आप अच्छी माइलेज वाली कार खरीदते है , जैसा की ऊपर बताया गया |

यदि आप 15 किलोमीटर तक जाते है , तो लगभग 30 रुपये का खर्च आएगा , जो की लगभग मेट्रो ट्रेन के टिकिट से भी सस्ता हो सकता है | इसमें आप भीड़ वाली जगह से भी बच सकते है |

निष्कर्ष

आज के लेख में CNG Cars रोजाना उप – डाउन के लिए जो की आप के लिए अच्छी हो सकती है , ऐसी 3 सीएनजी कार्स के बारे में बताया है , जिसमें कार का नाम 1.Maruti Suzuki Alto K10 CNG , 2. Tata Tiago iCNG , 3. Maruti Suzuki Celerio CNG है | इसमें से सबसे अच्छा माइलेज मारुती की कार का 36 किलोमीटर का है | यह लेख पढ़ कर आप आसानी से निर्णय ले सकते है , की कौनसी कार आप के लिए बेस्ट है |

Note :- दोस्तों आप को यह लेख कैसे लगा है , कमेंट करके जरुर बताये | यदि इस लेख में कोई कमी है ,तो वह भी बताये जिससे हम आप को ओर अच्छा कंटेंट दे सके |

Spread the love

Leave a Comment