Bajaj Pulsar NS 200 Price in India : जाने इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Bajaj Pulsar NS 200
---Advertisement---

यदि आप 200 सीसी वाली बाइक की तलाश में है | जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ बेहतरीन लुक भी हो , जिसमें Bajaj Pulsar NS 200 को शामिल किया है | Bajaj Pulsar NS 200 एक स्टाइलिश और बेहतरीन लुक वाली बाइक है | जिसमें 200cc का इंजन है | यह बाइक काफी कम कीमत में बाजार में पेश की की गई है | बजाज एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है | 

Bajaj Pulsar NS 200 में Bajaj Pulsar NS 160 , Bajaj Pulsar NS 125 , Bajaj Pulsar NS 400Z, को शामिल किया गया है | नमस्ते दोस्तों आज के लेख में हम आपको Bajaj Pulsar NS 200 वाली बाइक की कीमत और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे | 

कीमत और वेरियंट्स 

Bajaj Pulsar NS 200 Price in India में 1.67 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है | जिसे तीन अलग-अलग वेरियंट्स के साथ बाजार में पेश किया गया है | इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1.92 लाख रुपए हैं | इसके वेरियंट्स के बारे में नीचे टेबल में इस प्रकार बताई गयी है |

Bajaj Pulsar NS 200
VariantOn-Road Price (Ahmedabad)Basic SpecsBraking SystemKerb Weight (kg)Instrument Console
Pulsar NS200 Single Channel ABS₹ 1,73,022Disc Brakes, Alloy WheelsSingle Channel ABS159.5Semi-Digital
Pulsar NS200 Dual Channel ABS₹ 1,81,350Disc Brakes, Alloy WheelsDual Channel ABS158Semi-Digital
Pulsar NS200 Bluetooth₹ 1,91,550Disc Brakes, Alloy WheelsDual Channel ABS158Digital
Table 1.

इंजन और परफॉर्मेंस

Bajaj Pulsar NS 200

Bajaj Pulsar NS 200 का इंजन टाइप Liquid Cooled, Triple Spark, 4-Valve FI DTS-i 6-speed है | जो की 18 kW(24.5 PS) पर 9750 rpm का अधिकतम पॉवर और 18.74 Nm पर 8000 rpm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है | इसमें गियर शिफ्टिंग पैटर्न 1 नीचे 5 ऊपर है | कूलिंग सिस्टम लिक्विड कूलड है | इमिशन स्टैंडर्ड BS6 Phase 2 है | 

माइलेज 

अक्सर ज्यादा इंजन क्षमता वाली बाइक्स का माइलेज कम देखने को मिलता है | Bajaj Pulsar NS 200 का माइलेज 37 kmpl (मालिक द्वारा ) है | इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर पेट्रोल है | जिसमे Reserve Fuel Capacity 2 लीटर पेट्रोल है |

Bajaj Pulsar NS 200 Top Speed : पल्सर एनएस 200 की टॉप स्पीड 125 kmph है | जिसकी राइडिंग रेंज लगभग 444 किलोमीटर है | इसमें राइडिंग मोड्स देखने को नहीं मिलेगे | इसके साथ ही इस बाइक का वजन 159.5 किलोग्राम लगभग है |

डिजाइन और स्टाइलिश

Pulsar NS 200 के डिज़ाइन और लुक की बात करे तो इसमें डिस्क ब्रेक है | जिनके ब्रेकिंग सिस्टम में Single Channel ABS है | इसके साथ ही इसके Tubeless टायर है | इसके लुक को Pulsar NS की बाइक्स के लगभग सामान रखा गया है |

Bajaj Pulsar NS 200

Bajaj Pulsar NS 200 के फीचर्स

बजाज पल्सर एनएस 200 में फीचर्स के तौर में डिस्टेंस टू एम्पिटी , स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कम तेल इंडिकेटर , कम बैटरी सूचक , क्लॉक , सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर , एएचओ (ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन) , शिफ़्ट लाइट , किल स्विच , इलेक्ट्रिक स्टार्ट , रियर सस्पेंशन प्रीलोड अड्जस्टर जैसे फीचर्स है | इसके साथ ही इसमें ओडोमीटर , स्पीडोमीटर, Fuel Gauge और ट्रिपमीटर टाइप डिजिटल है , जबकि टैकोमीटर ऐनलॉग मिलेगा | 12V 8AH VRLA की बैटरी है |

Bajaj Pulsar NS 200

आप को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये | यदि इस लेख में कोई कमी या गलती है तो भी आप हमें कमेंट करे |

लेटेस्ट पोस्ट को देखे :-

Spread the love

Leave a Comment