Bajaj Pulsar NS 125 : नई अपडेट के साथ 50kmpl का माइलेज और इतनी कीमत !

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
Bajaj Pulsar NS 125 New Model
---Advertisement---

Bajaj Pulsar NS 125 20 अप्रैल 2021 को लांच हुई थी | बजाज कंपनी ने 2024 में इसके मॉडल में कुछ बदलाव करके और नई फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है, इसमें आप को ज्यादा फीचर्स डिजिटल देखने को मिलेगे , जो की इस बाइक को काफी एडवांस बाइक बनाते है |

नमस्ते दोस्तों आज के लेख में हम Bajaj Pulsar NS 125 के नए मॉडल के बेहतरीन फीचर्स , माइलेज , टॉप स्पीड , इंजन और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे | आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

Bajaj Pulsar NS 125 के नये मॉडल के कुछ बदलाव

Bajaj Pulsar NS 125
  • इस बाइक में आगे का मरकार्ट को चेंज किया गया है |
  • इसकी डिस्प्ले में भी चेंज किया गया है पहले मेटल डिस्क 240 एमएम की थी अब इसे राउंड शेप में स्टैंडर्ड डिस्क बनाया गया है |
  • फ्रेंड वाले टायर 18 सेक्शन का था अब यह 19 सेक्शन का रखा है |
  • इसके पीछे वाले टायर को 120 सेक्शन का बनाया है पहले यह 100 सेक्शन का था , इसमें 20 एमएम बढ़ाया गया है |
  • पीछे वाले टायर को बढ़ाने के कारण इस बाइक का माइलेज थोड़ा ड्रॉप होगा | 

इन्हें भी पढ़े :-

Top 5 Bajaj Bike Highest Mileage : इतने तगड़े माइलेज वाली बाइको की सारी जानकारी 

Bajaj Pulsar NS 125 बेहतरीन फीचर्स

Bajaj Pulsar NS 125 Blue

Bajaj Pulsar NS 125 फीचर्स के तौर पर इस बाइक में डिजिटल फीचर्स काफी देखने को मिलेंगे जैसे स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , सफर की दूरी मापने वाला यंत्र , ईंधन गेज डिजिटल मिलेगी और उपकरण कंसोल एनालॉग ओर डिजिटल दोनों मिलेंगे इसके साथ इसमें आपको सीट भी अलग-अलग देखने को मिलेगी इसके कुछ फीचर्स हमने नीचे टेबल में हाईलाइट किए हैं |

Bajaj Pulsar NS 125 Features Highlights

SpecificationDetails
DescriptionPulsar NS125
Total Litres12 L
Tyres
FrontR17 – Tubeless
RearR17 – Tubeless
Suspension
FrontTelescopic
RearMono shocks
Brakes
Front240 mm Disc
Rear130 mm Drum CBS
Power to Weight (PS/Ton)83.3
SystemDC, 12V, 8Ah VRLA
Headlamp12V, 35/35W
Table 1.

इंजन और परफॉर्मेंस

Bajaj Pulsar NS 125

बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली इस बाइक में आपको 124.55 सीसी का इंजन है | जो की अधिकतम शक्ति 11.99 पीएम 8500 आरपीएम जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 11 एनएम पर 7000 आरपीएम उत्पन्न करता है इसके साथी इसमें सिलेंडर की संख्या एक होगी इसमें गियर बॉक्स 5 गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे | इस बाइक को आप सेल्फ और किक दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं | 

Bajaj Pulsar NS 125 Engine Highlights

CategorySpecification
Type4-Stroke, SOHC 4-Valve, Air Cooled, BSVI Compliant DTS-i Ei Engine
Displacement124.45 cc
Max Power8.82 kW @ 8500 rpm
Max Torque11 Nm @ 7000 rpm
Transmission5 speed constant mesh
Table 2.

माइलेज

Bajaj Pulsar NS 125 Mileage : 50 kmpl से 56 kmpl का माइलेज देती है | इस बाइक के पहले के मॉडल मे 64.75 प्रति लीटर लगभग (शहर) का माइलेज था | इसकी फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर पेट्रोल है | 

डिजाइन 

बजाज पल्सर एनएस के नए मॉडल की डिजाइन को काफी बेहतर बनाया है इसमें आपको दो अलग-अलग सीट भी देखने को मिलेगी | बजाज पल्सर एनएस की डिजाइन बजाज पल्सर एनएस 200 ,बजाज पल्सर एनएस 160 की डिजाइन भी लगभग समान है |

Bajaj Pulsar NS 125 Look

टॉप स्पीड

बजाज पल्सर 125 की बाइक का न्यू मॉडल की टॉप स्पीड 105 से 112 किलोमीटर प्रति घंटा लगभग है |

आयाम के हाइलाइट्स

CategorySpecification
Length2012 mm
Width810 mm
Height1078 mm
Ground Clearance179 mm
Saddle Height805 mm
Wheelbase1353 mm
Kerb Weight144 kg
Table 3.

Bajaj Pulsar NS 125 कीमत 

पल्सर NS 125 की कीमत 1,04,922 (एक्स शोरूम ,दिल्ली) गई है , यह बाइक पहले से ₹5000 तक महंगी हुई है | जिसे बाजार में लॉन्च कर दिया गया है | 

इन्हें भी पढ़े :-

बजाज Pulsar N 160: कीमत ,फीचर्स और क्यों ये सबसे अलग है !

Spread the love

Leave a Comment