Royal Enfield Classic 650 भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए एक बहुप्रतीक्षित मॉडल है। रॉयल एनफील्ड बाइक के मॉडल के लुक काफी बेहतरीन होते है , जो की प्रेमियों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकते है | Classic 650 दमदार परफॉर्मेंस, क्लासिक डिज़ाइन और नए फीचर्स के साथ , यह जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है।
Royal Enfield Classic 650 को Cruiser Bikes की लिस्ट में जोड़ सकते है | जिसकी सीट की ऊँचाई कम है | रॉयल एनफील्ड के ज्यादातर मॉडल की बाइक की सीट की ऊँचाई कम ही देखने को मिलेगे | Classic 650 में दमदार क्षमता वाला इंजन है जो की काफी कम कीमत में देखने को मिलेगा | आइये अब इस बाइक के फीचर्स , कीमत और लॉन्च डेट के बारे में जाने |
धमाकेदार फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं
Royal Enfield Classic 650 में धमाकेदार फीचर्स के कारण यह बाइक एक खास बाइक बनती है | इसमें 12V, 12 Ah की बैटरी , ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन , पास लाइट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , हेडलाइट टाइप एलईडी जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे | यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली जानकारी है |
Royal Enfield कि इस बाइक में पिलियन बैकरेस्ट , पीछे की सीट , Pillion Grab Rail जैसे फीचर्स देखने को नहीं मिलेगे | इस बाइक में पीछे बैठने का स्थान है पर सीट नहीं है |
इन्हें भी पढ़े :-
सबकी नजर होगी Royal Enfield Electric Bike पर , 4 नवम्बर 2024 को धमाका होगा , सब देखते रह जाएगे
इंजन और परफॉर्मेंस
Royal Enfield Classic 650 में 647.95 सीसी को पॉवरफुल इंजन है | जो की 46.39 bhp पर 7250rpm का अधिकतम पॉवर और 52.3 Nm पर 5650rpm अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है |इसमें 6 मेनुअल स्पीड गियर है | Classic 650 मे Bore 78mm और Stroke 67.8 mm का है |
Royal Enfield Classic 650 का फ्यूल टाइप पेट्रोल है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.8 लीटर पेट्रोल है | इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 140kmph है | Classic 650 का वजन लगभग 243 किलोग्राम हो सकता है | इसमें माइलेज की कोई जानकारी नहीं है , लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला की इस बाइक का माइलेज 21.45 kmpl का है |
डिजाइन और लुक्स
Royal Enfield Classic 650 की डिज़ाइन Cruiser Bikes के समान है | इस बाइक में राउंड शेप में हेडलाइट्स है | इसमें आप को एक ही सीट मिलेगी | इस बाइक की सीट को नीचे रखा गया है , जिस पर बैठने में आसानी होती है | इसमें ब्रेकिंग सिस्टम में Dual Channel ABS है और डिस्क ब्रेक टाइप है जो की आज – कल लगभग सभी बाइक्स में होता है |
कीमत और उपलब्धता
Royal Enfield Classic 650 की अनुमानित कीमत लगभग 3.40 लाख से 3.50 लाख रुपये के बीच में हो सकती है | जिसे 20 जनवरी 2025 में भारतीय बाज़ार में उपलब्ध किया जा सकता है | अभी तक इस बाइक की सटीक जानकरी सामने नहीं है | लेकिन जनवरी 2025 के अन्तिम दिनों में इसे लॉन्च करने की अधिक संभावना हो सकती है |
यदि ऊपर दी गयी जानकारी में कोई त्रुटी है , तो आप हमें कमेंट में जरुर बताये | और यह भी बताये की यह जानकारी आप को कैसी लगी | एसी ही ओर जानकारी के लिए जानेखबरे.com पर विजिट करे |
लेटेस्ट पोस्ट देखे :-
- दमदार डिज़ाइन के साथ KTM 390 Adventure 2025 , भारत में जल्द ही लॉन्च होगी !
- Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज और कम कीमत में ये 5 बाइक्स हैं बेस्ट चॉइस !
- नए फीचर्स के साथ Kia Sonet हुई फिर से लॉन्च , जाने क्या आप के लिये बेस्ट विकल्प है !
- Hero Splendor Plus Xtec 2.0 : अब डिजिटल फीचर्स के साथ , कम कीमत में !
- Kia Syros Price In India: भारत में लॉन्च, टाटा नेक्सन के लिए बड़ी चुनौती!