होंडा कम्पनी एक जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी है | जिसने हाल ही में अपनी एडवेंचर Honda NX400 बाइक लॉन्च की है | जो की भारत में जल्द ही लॉन्च होगी | होंडा ने इस एडवेंचर बाइक का वजन लगभग 196 किलोग्राम है | यदि आप भी Honda NX400 खरीदने की योजना बना रहे है , तो जाने इसकी कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में |
Honda NX400 की लॉन्च डेट
Honda NX400 की लॉन्च डेट की बात करे तो जापान के बाजार में इसे पेश कर दिया है | NX400 की भारत में लॉन्च डेट की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है | लेकिन हौंडा इस एडवेंचर बाइक को भारत में 2025 में ( अनुमानित ) तक लॉन्च कर सकता है |
अन्य कम्पनी ने भी एडवेंचर बाइक लॉन्च की है , जिसमें Honda CB 200X , Royal Enfield , BMW , KTM , Suzuki जैसे कम्पनी ने भी एडवेंचर बाइक लॉन्च की है |
इंजन और परफॉर्मेंस
Honda NX400 का इंजन Liquid-Cooled, 4-Stroke, DOHC, Inline 2-Cylinder Engine है | जिसकी क्षमता 399 सीसी है | जो की अधिकतम पॉवर 46 HP पर 9000 rpm और अधिकतम टार्क 38 Nm पर 7500 rpm का उत्पन्न करता है | इसमें गियर की संख्या 6 है | इसके साथ ही इसमें ब्रेकिंग सिस्टम 2-Channel ABS (Anti-Lock Braking System) है |
Honda की इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर पेट्रोल है | इसके साथ ही इसमें फ्यूल सिस्टम Electronic Fuel Injection है | इस बाइक का वजन लगभग 196 किलोग्राम है |
इन्हें भी देखे :-
2 लाख की कीमत में Honda CB 200X: जानें क्यों है बेस्ट एडवेंचर बाइक
Honda Hawk 11 : 12 लाख की कीमत में , धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में लॉच होगी
अडवेंचर फीचर्स
Honda NX400 में इलेक्ट्रिक स्टार्ट , पिलियन फुटरेस्ट , इंजन किल स्विच , स्टेप-अप सीट/स्प्लिट सीट , बैटरी का प्रकार: मेंटेनेंस-फ्री , हेड लाइट: एलईडी , टेल लाइट: एलईडी , गियर इंडिकेटर , सर्विस रिमाइंडर , लो ऑयल इंडिकेटर , लो बैटरी इंडिकेटर है |
डिजिटल फीचर्स में स्पीडोमीटर , टैकोमीटर , ट्रिप मीटर , ओडोमीटर , फ्यूल कंजंप्शन गेज , क्लॉक , फ्यूल गेज जैसे डिजिटल फीचर्स है |
डिज़ाइन और लुक्स
Honda NX400 एक आधुनिक और आकर्षित बाइक है | इस बाइक की बेहतरीन डिज़ाइन के कारण काफी लोगों इस बाइक की तरफ आकर्षित हुए है | इसमें आयाम के सामान हेडलाइट्स है | इन्दिगेटर के नीचे राउंड सेप में लाइट्स है | इसके पीछे बैठने की जगह को थोड़ा ऊपर रखा गया है |
Honda NX400 की कीमत
Honda NX400 की कीमत 891,000 Yen (लगभग Rs. 4.93 lakh) जापान की है | जिससे अनुमान लगा सकते है , की इस बाइक की भारत में कीमत Rs 4.50 lakh से Rs 5.50 lakh तक हो सकती है |
अन्य बाइक्स के मुकाबले NX400
Honda NX400 के जैसी बाइक्स की बात करे तो उनमें Royal Enfield Himalayan, Royal Enfield Scram 411, KTM 390 Adventure, CFMoto 400GT, BMW G 310 GS जैसे बाइक्स है |
लेटेस्ट पोस्ट को देखे :-
- दमदार डिज़ाइन के साथ KTM 390 Adventure 2025 , भारत में जल्द ही लॉन्च होगी !
- Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज और कम कीमत में ये 5 बाइक्स हैं बेस्ट चॉइस !
- नए फीचर्स के साथ Kia Sonet हुई फिर से लॉन्च , जाने क्या आप के लिये बेस्ट विकल्प है !
- Hero Splendor Plus Xtec 2.0 : अब डिजिटल फीचर्स के साथ , कम कीमत में !
- Kia Syros Price In India: भारत में लॉन्च, टाटा नेक्सन के लिए बड़ी चुनौती!