आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक कार्स में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे है | इलेक्ट्रिक कार्स से पेट्रोल की काफी बचत देखने को मिल रही है , जिसके चलते देश की सरकार भी इलेक्ट्रिक कार्स को काफी बढ़ावा दे रही है | मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जो आपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki E Vitara लेकर आ रहा है | जो की भारतीय बाज़ार में जल्द ही लॉन्च होगी | सरकार इलेक्ट्रिक कार्स पर सब्सिडी भी दे रहे है जिससे अधिक लोग इलेक्ट्रिक कार्स खरीदने की सोच रहे है |
भारत में टाटा की काफी इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च हो चुकी है , ऐसे में मारुती सुजुकी भी पीछे रहने वाली नहीं है | मारुती अपनी पहली ऑन – इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki E Vitara जल्द ही लॉन्च करेगा | मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम ई विटारा होगा। इस नाम की आधिकारिक पुष्टि सोमवार को इटली के मिलान में एक इवेंट में की गई। आइये अब इसके लॉन्च डेट , बैटरी पैक ओर कीमत के बारे में जानते है |
कब लॉन्च होगी
सोशल मीडिया से मिली जानकारी से पता चला , की Maruti Suzuki E Vitara भारत में मार्च-अप्रैल 2025 के बीच भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दी जाएगी | कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को इटली में ग्लोबल इवेंट के दौरान पहली बार दुनिया के सामने पेश किया है |
Maruti Suzuki कार निर्माता के लिए गुजरात में एक प्लांट बनाया जायेगा | Maruti Suzuki E Vitara सुजुकी के लिए ग्लोबल मॉडल है जिसे गुजरात की फैक्ट्री में निर्मित की जाएगे | जिसका 50% प्रोडक्शन जापान ओर यूरोपीय बाज़ार में निर्यात की जाने की योजना बनायीं जा रही है |
मारुती सुजुकी कंपनी ने बयान किया है की इस ई-विटारा कार में आप को एडवांस टेक्नोलोजी देखने को मिलेगी | इसमें में ‘ALLGRIP-e’ नाम का इलेक्ट्रिक 4WD सिस्टम भी दिया जाएगा, जो इसे ऑफ-रोड क्षमताएं प्रदान करेगा। ऐसे ही इसमें ओर बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगे |
इन्हें भी देखे :-
Compact Sedan Cars: शानदार फीचर्स वाली Maruti, Tata, Hyundai और Honda की टॉप 4 कारें
Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars : जाने कीमत और फीचर्स क्या ?
बैटरी पैक और रेंज
Maruti Suzuki E Vitara को कंपनी के दो अलग – अलग बैटरी पैक ( 49kWh और 61kWh ) के साथ पेश करेगा | 49 kWh वर्जन सिर्फ फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा। जबकि 61 kWh वर्जन फ्रंट-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों के साथ आएगा। E Vitara को भारत में दोनों बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जाएगी |
हालाँकि कंपनी ने Maruti Suzuki E Vitara के रेंज के बारे में कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की है , लेकिन कंपनी ने इससे पहले यह बताया था कि 61kWh की क्षमता वाला बड़ा बैटरी पैक ग्लोबल टेस्ट में सिंगल चार्ज में करीबन 500 किमी तक की रेंज दे सकता है | यह अनुमानित जानकारी है कंपनी ने सटीक जानकारी पेश नहीं की है |
पॉवर और परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki E Vitara की पॉवर की बात करे तो इसमें आप को दोनों बैटरी पैक में अलग – अलग पॉवर देखने को मिलेगी | 49kWh के बैटरी पैक वाली कार 144bhp का पॉवर जनरेट करती है जबकि सिंगल मोटर वाली बड़ी 61kWh बैटरी 174bhp का पॉवर जनरेट करता है | यह दोनों 189Nm टॉर्क जनरेट करते है | ई-ऑलग्रिप (AWD) वेरिएंट में रियर एक्सल पर 65hp का एक अतिरिक्त मोटर जुड़ जाता है |
साइज़
विशेषता | मान |
---|---|
लंबाई | 4,275 मिमी |
चौड़ाई | 1,800 मिमी |
ऊँचाई | 1,635 मिमी |
व्हीलबेस | 2,700 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 180 मिमी |
कीमत और वेरियंट्स
Maruti Suzuki E Vitara Price का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है | लेकिन carwale.com से मिली जानकारी से पता चला की इस कार की अनुमानित कीमत 20.00 लाख से 25.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत ) हो सकती है |
Suzuki E Vitara के वेरियंट्स की बात करे तो इसमें आप को दो वेरियंट्स देखने को मिलेगे , जिसमे एक वेरियंट्स 49kwh और दूसरा वेरियंट्स 61kWh देखने को मिलेगे जिनके बारे में ऊपर बताया गया है |
Note :- Images Source By PlanetCarNew
मुकाबला
ज्यादातर कंपनीयों ने इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च कर दी जिसमे Tata Motors , Mahindra Electric , Tesla , BMW , Hyundai जैसी कंपनीयों का नाम आता है | मारुती सुजुकी आपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रहा है जिसमे सुजुकी इन कंपनीयों से प्रतिस्पर्धा करेगा |
लेटेस्ट पोस्ट :-
- दमदार डिज़ाइन के साथ KTM 390 Adventure 2025 , भारत में जल्द ही लॉन्च होगी !
- Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज और कम कीमत में ये 5 बाइक्स हैं बेस्ट चॉइस !
- नए फीचर्स के साथ Kia Sonet हुई फिर से लॉन्च , जाने क्या आप के लिये बेस्ट विकल्प है !
- Hero Splendor Plus Xtec 2.0 : अब डिजिटल फीचर्स के साथ , कम कीमत में !
- Kia Syros Price In India: भारत में लॉन्च, टाटा नेक्सन के लिए बड़ी चुनौती!