Low Price & High Mileage : वाली यह 5 बाइक्स ,बेहतरीन लुक के साथ बाजार में पेश

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
Low Price & High Mileage
---Advertisement---

अक्सर लोग Low Price & High Mileage बाइक्स की तलाश में होते हैं , लेकिन अच्छे माइलेज और कम कीमत वाली बाइक्स ज्यादातर लोगों को नहीं मिलती है | आज के समय में अच्छी बाइक का चुनाव करना काफी जरूरी है | ज्यादा माइलेज वाली बाइक ज्यादा किलोमीटर की दूरी कम रुपयो में तय करता हैं |

मिडल क्लास के लोगों के पास कम बजट होने के कारण वह कम कीमत वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं जो की ज्यादा माइलेज देती है , जिसमे TVS Sport , Bajaj CT 100 , Hero HF Deluxe जैसी बाइक्स है | नमस्ते दोस्तों आज के लेख में हम ऐसी 5 बाइक्स के बारे में जानकारी देगे ,जो की Low Price & High Mileage वाली बाइक्स होगी ,पुरी जानकारी के लिए आप ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े |

Top 5 Bikes Low Price & High Mileage

1. TVS Sport

Low Price & High Mileage

Low Price & High Mileage की पहली लिस्ट में TVS Sport बाइक को शामिल किया है | जो की 70kmpl का माइलेज देता है | इस बाइक की कीमत ₹59,881 ( एक्स शोरूम कीमत ) है | कम कीमत ओर अच्छे माइलेज के साथ ही इस बाइक का इंजन भी 109.7 सीसी का पॉवरफुल है | TVS के इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर पेट्रोल है | इसके साथ ही इसका वजन 112 किलोग्राम है | TVS की यह बाइक Low Price & High Mileage के लिए काफी परफेक्ट बाइक है |

SpecificationDetails
Engine109.7 cc
Power8.19 PS
Torque8.7 Nm
Mileage70 kmpl
Kerb Weight112 kg
BrakesDrum

2. Bajaj CT 100

Low Price & High Mileage

Low Price & High Mileage की दूसरी लिस्ट में Bajaj CT 100 बाइक को शामिल किया गया है | जिसका माइलेज 90 kmpl है जिसकी कीमत ₹ 60,000 (ऑन रोड कीमत ) लगभग है | CT 100 का इंजन 99.27 सीसी का पॉवरफुल इंजन है जो की अधिकतम पॉवर 7.7 Ps पर 7500 rpm और अधिकतम टोर्क 8.24 Nm पर 5500 rpm उत्पन्न करता है | इसके साथ ही इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर पेट्रोल है | जो की Low Price & High Mileage की एक परफेक्ट बाइक बन सकती है |

SpecificationDetails
Engine97.2 cc
Power8.02 PS
Torque8.05 Nm
Mileage70 kmpl
Kerb Weight112 kg
BrakesDrum

इन्हें भी पढ़े :-

2 लाख की कीमत में Honda CB 200X: जानें क्यों है बेस्ट एडवेंचर बाइक

Top 5 Bajaj Bike Highest Mileage : इतने तगड़े माइलेज वाली बाइको की सारी जानकारी 

3. Hero HF Deluxe

Low Price & High Mileage

Low Price & High Mileage की तीसरी लिस्ट में Hero HF Deluxe बाइक को शामिल किया गया है | जिसका इंजन 97.2 सीसी का है जो की 8.02 Ps का पॉवर ओर 8.05 एनएम का टोर्क उत्पन्न करता है | हीरो की इस बाइक का माइलेज 70 kmpl है , जिसकी कीमत ₹ 72,000 (ऑन रोड कीमत ) लगभग है | इसके साथ ही इस बाइक का वजन 112 Kg है | इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर पेट्रोल है |

SpecificationDetails
Engine97.2 cc
Power8.02 PS
Torque8.05 Nm
Mileage70 kmpl
Kerb Weight112 kg
BrakesDrum

4. Hero Splendor Plus

Low Price & High Mileage

Low Price & High Mileage की चौथी लिस्ट में हीरो की Hero Splendor Plus बाइक को शामिल किया गया है | जिसका माइलेज 80.06 kmpl है | Hero Splendor Plus की कीमत लगभग ₹ 90,000 (ऑन रोड कीमत) है | इस बाइक का इंजन 97.2 सीसी का है | जो की 8.02 Ps का पॉवर ओर 8.05 एनएम का टोर्क उत्पन्न करता है | इसके साथ ही फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर पेट्रोल है | इसमें आप को Kick and Self दोनों से स्टार्ट कर सकते है |

SpecificationDetails
Engine97.2 cc
Power8.02 PS
Torque8.05 Nm
Mileage80.6 kmpl
Kerb Weight112 kg
BrakesDrum

5. Honda Shine

Low Price & High Mileage

Low Price & High Mileage की अन्तिम लिस्ट में Honda Shine को शामिल किया गया है | जो की 55 kmpl का माइलेज देती है | जो की लम्बे सफ़र के लिए एक परफेक्ट बाइक है | जिसकी कीमत लगभग ₹ 95,000 (ऑन रोड कीमत ) है | इसमें आप को दो वेरियंट्स देखने को मिलेगे , जिसमे होंडा शाइन Drum OBD2 और होंडा शाइन Disc OBD2 है | इस बाइक का इंजन 123.94 सीसी का है | इसका वजन 114 किलोग्राम है |

SpecificationDetails
Engine123.94 cc
Power10.74 PS
Torque11 Nm
Mileage55 kmpl
Kerb Weight114 kg
BrakesDrum

Low Price & High Mileage की तुलना

Low Price & High Mileage की इन पांच बाइक की महत्वपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गयी है | अब इन बाइक्स की तुलना नीचे टेबल में बताई गयी है , जिसके आप एक सही बाइक का चुनाव कर सकते है |

ModelEnginePowerTorqueMileageKerb WeightBrakes
TVS Sport109.7 cc8.19 PS8.7 Nm70 kmpl112 kgDrum
Bajaj CT 100102 cc7.9 PS8.34 Nm99.1 kmpl108 kgDrum
Hero HF Deluxe97.2 cc8.02 PS8.05 Nm70 kmpl112 kgDrum
Hero Splendor Plus97.2 cc8.02 PS8.05 Nm80.6 kmpl112 kgDrum
Honda Shine123.94 cc10.74 PS11 Nm55 kmpl114 kgDrum

इन्हें भी पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment