Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars : जाने कीमत और फीचर्स क्या ?

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars
---Advertisement---

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars मारुति सुजुकी भारत में सबसे भरोसेमंद कार ब्रांडों में से एक है, खासकर जब Maruti Suzuki CNG वेरिएंट की बात आती है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ, CNG कार्स अब भारतीय उपभोक्ताओं के बीच किफायती विकल्प बन रही हैं। सरकार भी सीएनजी कारों को काफी बढ़ावा दे रही है | जिसके कारण पर्यावरण को हानि नहीं हो रही है |

पेट्रोल और डीजल कार्स के मुकाबले सीएनजी कार ज्यादा माइलेज देती है जिससे कम कीमत में ज्यादा दुरी तय की जा सकती है | नमस्ते दोस्तों आज के ब्लॉग में हम आप को Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars जिसमे Maruti Swift , Maruti FRONX , Maruti Brezza , Maruti Ertiga , Maruti Balen CNG कार्स की कीमत और फीचर्स के बारे में बात करेगे |

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars

1. Maruti Swift CNG

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars की पहली लिस्ट में Maruti Swift CNG को शामिल किया गया है | मारुती स्विफ्ट सीएनजी मॉडल 12 सितम्बर 2024 को लॉन्च हुई है | इस कार का इंजन 1197 सीसी का है जो की 68.8 और 80.46 bhp का पॉवर ओर 101.8 Nm – 111.7 Nm का टार्क उत्पन्न करता है | मारुती की इस कार में आप को फ्यूल टाइप पेट्रोल ओर सीएनजी दोनों में देखने को मिलेगा | जिसमे दो इंजन भी है | सीएनजी कार 31 किलोमीटर प्रति लीटर सीएनजी का माइलेज देती है |

Maruti Suzuki CNG की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत ) है जिसकी ऑन रोड कीमत लगभग 7.31 लाख रुपये है | जिसकी कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग कीमत हो सकती है |

Maruti Swift CNG Key Specs Highlights

SpecificationDetails
Engine1197 cc
Power68.8 – 80.46 bhp
Torque101.8 Nm – 111.7 Nm
TransmissionManual / Automatic
Mileage31 kmpl
FuelPetrol / CNG
Fuel Tank Capacity37 Litres
Table 1.

2. Maruti FRONX Sigma CNG

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars की दूसरी लिस्ट में Maruti FRONX Sigma CNG को शामिल किया गया है | मारुती फ्रोंक्स आप को पेट्रोल ओर सीएनजी दोनों वेरियंट्स में देखने को मिलेगी | मारुती की इस कार का इंजन 1197 सीसी का है जो की 76.43bhp पर 6000rpm का अधिकतम पॉवर ओर 98.5Nm पर 4300rpm अधिकतम टार्क जनरेट करता है | इसके साथ ही सीएनजी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर देखने को मिलेगा | इस कार का माइलेज 28.51 किलोग्राम सीएनजी है , जिसकी रेंज 806 किलोमीटर है |

Maruti FRONX Sigma CNG की कीमत 8.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) है जिसकी ऑन रोड कीमत 9.45 लाख रुपये है | इसमें आप को 5 सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलेगी |

Maruti FRONX Sigma CNG Key Specs Highlights

SpecificationDetails
Engine1197 cc
Power76.43 bhp
TransmissionManual
Drive TypeFWD (Front-Wheel Drive)
Mileage28.51 km/kg
FuelCNG
Table 2.

इन्हें भी पढ़े :-

4 नवम्बर को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉच हो रही है Maruti Suzuki Dzire 2024 , इतनी कीमत

Citroen Basalt VS Tata Curvv : कीमत ओर फीचर्स के साथ , दोनों में से कौन सी कार बेस्ट है !

3. Maruti Brezza Lxi CNG

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars की तीसरी सूची में Maruti Brezza Lxi CNG को शामिल करते है | मारुती की यह कार 25.51 किलोमीटर प्रति सीएनजी किलोग्राम का माइलेज देती है | इस कार का इंजन 1462 सीसी का पॉवरफुल इंजन है , जो की 86.63 bhp का पॉवर उत्पन्न करता है | इसकी टॉप स्पीड 159 kmph है | Maruti Brezza Lxi CNG के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 10.40 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है |

Maruti Brezza Lxi CNG Key Specs Highlights

SpecificationDetails
Engine1462 cc
Ground Clearance198 mm
Power86.63 bhp
TransmissionManual
Drive TypeFWD (Front-Wheel Drive)
Mileage25.51 km/kg
Table 3.

4. Maruti Ertiga VXi (O) CNG

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars की चौथी लिस्ट में Maruti Ertiga VXi (O) CNG शामिल किया जाता है | Maruti Ertiga VXi (O) CNG को 2019 में लॉन्च किया गया था | यह कार 7 सीटिंग कैपेसिटी वाली है | इस सीएनजी कार का इंजन 1462 सीसी का है जो की अधिकतम पॉवर 86.63bhp पर 5500rpm जनरेट करता है | 26.11 किलोग्राम प्रति सीएनजी का माइलेज देती है | इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है | सीएनजी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है |

Maruti Ertiga VXi (O) CNG Key Specs Highlights

SpecificationDetails
Engine1462 cc
Power86.63 bhp
Mileage26.11 km/kg
Seating Capacity7
TransmissionManual
FuelCNG
Table 4.

5. Maruti Baleno Delta CNG

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars

Top 5 Maruti Suzuki CNG Cars की अन्तिम लिस्ट में Maruti Baleno Delta CNG को शामिल किया गया है | मारुती की इस कार में आप को 1197 सीसी का इंजन देखने देखने को मिलेगा | 30.61 किलोग्राम प्रति सीएनजी का माइलेज देगी जो की काफी अच्छा माइलेज है | इसकी टॉप स्पीड 180kmph है | इसमें आप को ADAS Feature नहीं देखने को मिलेगे | Maruti Baleno Delta CNG की कीमत 9.44 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है |

Maruti Baleno Delta CNG Key Specs Highlights

SpecificationDetails
Engine1197 cc
Power76.43 bhp
TransmissionManual
Mileage30.61 km/kg
FuelCNG
No. of Airbags2
Global NCAP Safety Rating0 Star
Table 5.

Top 5 Maruti Suzuki CNG कारों की तुलना

SpecificationMaruti Swift CNGMaruti FRONX Sigma CNGMaruti Brezza Lxi CNGMaruti Ertiga VXi (O) CNGMaruti Baleno Delta CNG
Engine1197 cc1197 cc1462 cc1462 cc1197 cc
Power68.8 – 80.46 bhp76.43 bhp86.63 bhp86.63 bhp76.43 bhp
Torque101.8 – 111.7 Nm
TransmissionManual / AutomaticManualManualManualManual
Drive TypeFWD (Front-Wheel Drive)FWD (Front-Wheel Drive)
Mileage31 kmpl28.51 km/kg25.51 km/kg26.11 km/kg30.61 km/kg
FuelPetrol / CNGCNGCNGCNGCNG
Fuel Tank Capacity37 Litres
Ground Clearance198 mm
Seating Capacity7
No. of Airbags2
Global NCAP Safety Rating0 Star
Table 6.

CNG कारें क्यों चुनें?

CNG कार्स चुनने के कारण या CNG कार्स के फायदे क्या है , इसके बारे में हमें नीचे कुछ बिंदु में बताया है | जिसे आप आसानी से समझ सकते है |

  • ईंधन विकल्प :- CNG की कीमतें पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम होती हैं। इसके अलावा, CNG इंजन में फ्यूल की खपत भी कम होती है, जिससे लंबे समय में ईंधन पर होने वाला खर्च काफी घट जाता है।
  • बेहतर माइलेज :- CNG कारें पेट्रोल या डीजल कारों के मुकाबले अधिक माइलेज देती हैं। आमतौर पर CNG कारें प्रति किलोग्राम गैस पर 30-35 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं, जो उन्हें लंबी दूरी के सफर के लिए किफायती बनाता है।
  • पर्यावरण के अनुकूल :- CNG, पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम कार्बन उत्सर्जन करती है, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है। यह पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करता है और हवा की गुणवत्ता में सुधार करता है।
  • इंजन की लंबी उम्र :- CNG ईंधन इंजन के भीतर साफ और कुशलता से जलता है, जिससे इंजन पर कम घिसावट होती है। यह इंजन की उम्र बढ़ाने और मेंटेनेंस लागत को कम करने में मदद करता है। पेट्रोल और डीजल इंजन के मुकाबले CNG इंजन की देखभाल सरल और कम खर्चीली होती है।
  • सुरक्षा और विश्वसनीयता :- CNG कारें आजकल सुरक्षा मानकों के साथ आती हैं, जिसमें एडवांस्ड CNG किट और उच्च गुणवत्ता वाले सिलेंडर होते हैं। इसके अलावा, CNG टैंक में स्वतः बंद होने वाली वाल्व टेक्नोलॉजी होती है, जिससे लीक का खतरा कम होता है। यह CNG कारों को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाता है।
  • सरकारी प्रोत्साहन और सब्सिडी :- कई राज्यों और केंद्र सरकारें CNG कारों के लिए प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान करती हैं, जिससे इन्हें खरीदना और भी किफायती हो जाता है। इसके अलावा, कई शहरों में CNG कारों को टैक्स छूट और अन्य लाभ भी दिए जाते हैं।
  • कम मेंटेनेंस :- CNG कारों के इंजन में कम जटिलता होती है और इनकी मरम्मत और देखभाल भी सस्ती होती है। इसका मतलब यह है कि CNG कारों का ओवरऑल मेंटेनेंस खर्च भी कम होता है।

इन्हें भी पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment