Matter Aera Electric Bike : पेट्रोल बाइक्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Matter Aera Electric Bike
---Advertisment---

Matter Aera Electric Bike :- दुनिया में हर रोज नई – नई टेक्नोलॉजी के साथ वाहन लॉन्च हो रहे है | यदि दोस्तों आप एक गियर वाली बाइक को पसंद करते है , तो आप सही जगह आये है | इस लेख में हम आप को गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएगे , जो की दुनिया की पहली गियर वाली बाइक है |

Matter Aera Electric Bike की डिज़ाइन भी काफी शानदार है , यह बाइक Yamaha MT 15 V2 और Bajaj Pulsar N250 जैसे बाइक्स की डिज़ाइन को यह इलेक्ट्रिक बाइक टक्कर देती है | पहले ही बता देते है , की यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है | जो की 1 मार्च 2023 को लॉन्च हुई है |

Matter Aera Electric Bike की पावर और परफ़ॉर्मेंस

Matter Aera Electric Bike

यह इलेक्ट्रिक बाइक 11.5 kW की अधिकतम पॉवर जनरेट करती है | जिसमें मेनुअल ट्रांसमिशन है | टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा और राइडिंग रेंज 172 किमी है | जो की लम्बे सफ़र के लिए एक परफेक्ट बाइक हो सकती है | इसके साथ ही इस बाइक में Eco , City and Sport जैसे तीन राइडिंग मोड्स भी उपलब्ध है |

बैटरी और चार्जिंग

Matter Aera Electric Bike में 5kWh की लिथियम आयन टाइप की एक फिक्स्ड बैटरी है , जिसकों चार्जिंग करने में 5 से 6 घंटे (0 – 100%) लगते है | इसके साथ ही इस बाइक में फ़ास्ट चार्जिंग भी है , जिससे इस बाइक को 1.5 घंटे से 2 घंटे में फुल चार्जिंग कर सकते है | इसमें प्रोटेबल चार्जर टाइप है |

ब्रेक , टायर और वील्स

Matter Aera Electric Bike
  • सिंगल एबीएस चैनल सिस्टम
  • 270 mm का गए डिस्क ब्रेक और 220 mm का पीछे की साइड डिस्क ब्रेक है |
  • ऑइल वील्स है |
  • टायर की साइज़ 17-17 इंच है |
  • ट्यूबलेस टायर

ऊँचाई , लम्बाई और वजन

Matter Aera Electric Bike
Matter Aera Electric Bike
विशेषता (Specification)मान (Value)
कर्ब वज़न (Kerb Weight)168 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई (Seat Height)790 mm
ग्राउंड क्लियरेंस (Ground Clearance)183 mm
वीलबेस (Wheelbase)1355 mm

Matter Aera Electric Bike में डिजिटल फीचर्स

Matter Aera Electric Bike में 7 इनचेस का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है | जो की टच स्क्रीन डिस्प्ले होने वाली है | इसमें जीपीएस और नेविगेशन , स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , डिस्टेंस टू एम्पिटी , मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , ट्रिपमीटर  , स्टैंड अलार्म , कम बैटरी सूचक , औसत स्पीड , क्लॉक ,ओटीए अपडेट्स , कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है |

Matter Aera Electric Bike

इन फीचर्स के अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , बिना चाबी वाला लॉक , सल्फ़ स्टार्ट , एंटी थेफ़्ट सिस्टम , किल स्विच , रिवर्स मोड , पार्किंग असिस्ट , रीजनरेटिव ब्रेकिंग , स्टार्ट/स्टॉप बटन , Battery Status , लाइव चार्जिंग स्टेसस , जियो फ़ेंसिंग , एलईडी हेडलाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध है |

कीमत और वेरियंट्स

Matter Aera Electric Bike दो वेरियंट्स के साथ पेश है , जिसमें एईआरए 5000 बेस मॉडल और एईआरए 5000+ टॉप मॉडल है | इनकी कीमत करीब 2.02 लाख रुपये से 2.13 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली में ) है | बेश मॉडल दो कलर और टॉप मॉडल 5 कलर के साथ उपलब्ध है |

Note :- यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने की सोच रहे है , तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके डीलरशिप से Contact जरुर करे | यदि जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त करके लिखी हुई है |

Spread the love

Leave a Comment