Top 5 Chapri Bikes In India : जानिए छापरी कौनसी बाइक पसंद करते है !

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
Top 5 Chapri Bikes In India
---Advertisement---

Top 5 Chapri Bikes In India लोगों को समझ नहीं आता है की छपरी बाइक किसे कहे ! भारत में ऐसी बाइक है जो पहले तो काफी पॉपुलर बाइक थी लेकिन बाद में यह छपरी बाइक कही जाती है | छापरी बाइक्स में सबसे ज्यादा नाम केटीएम बाइक्स का नाम सुनाने में आता है |

अक्सर लोग केटीएम की अधिकतर बाइक्स को छपरी बाइक्स मानते है | आज के लेख में हम आप को Top 5 Chapri Bikes In India के बारे में जानकारी साझा करेगे | आप इस ब्लॉग को अंत तक जरुर पढ़े :-

1. KTM 200 Duke

KTM 200 Duke

Chapri Bikes In India लिस्ट की पहली बाइक की बात करे तो KTM 200 Duke है जो की पहले काफी पॉपुलर बाइक थी , लेकिन अब इस बाइक को एक चपरी बाइक माना जाता है | इस बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक का इंजन 199.5 cc का है जिसका अधिकतम पॉवर 24.67bhp पर 10000 rpm और अधिकतम टॉर्क 19.3 Nm पर 8000 rpm जनरेट करता है | माइलेज की बात करे तो 34.5 kmpl का है | इस केटीएम का वजन 159 किलोग्राम तक है | इसके कीमत 2.30 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है |

KTM 200 Duke Highlights

SpecificationsDetails
Engine Capacity199.5 cc
Mileage34.5 kmpl
TransmissionSix-speed manual
Kerb Weight159 Kg
Fuel Tank Capacity13.4 litres
Seat Height822 mm
Table 1.

2. Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa

Top 5 Chapri Bikes In India की दूसरी चपरी बाइक सुजुकी हायाबुसा है | जो की 26 अप्रैल 2021 को भारत में लॉच हुई थी | सुजुकी की इस बाइक के इंजन की बात करे तो 1340 cc का है | जो की अधिकतम पॉवर 190bhp पर 9700 rpm और अधिकतम टॉर्क 142 Nm पर 7000 rpm उत्पन्न करता है | हायाबुसा की इस बाइक का माइलेज 18 किमी प्रति लीटर है इसके साथ ही इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 20 लीटर तक है | यह बाइक वजन में भी काफी भरी है इसका वजन 266 किलोग्राम है |

Suzuki Hayabusa Highlights

SpecificationsDetails
Engine Capacity1,340 cc
Mileage (ARAI)18 kmpl
TransmissionSix-speed manual
Kerb Weight266 Kg
Fuel Tank Capacity20 Liters
Seat Height800 mm
Table 2.

3. Yamaha R15

Yamaha R 15

Top 5 Chapri Bikes In India की तीसरी लिस्ट में Yamaha R15 आती है इस बाइक को भी एक चापरियो की पसंद की बाइक माना जाता है | यामाहा की इस बाइक के इंजन की बात करे तो 155cc का है जो की अधिकतम पॉवर 18.1 bhp पर 10,000 rpm और अधिकतम टॉर्क 14.2 Nm पर 7500 rpm जनरेट करती है | इस चपरी बाइक का माइलेज 51.4 किलोमीटर प्रतिलीटर है | इस बाइक की कीमत 2.20 लाख (ऑन रोड प्राइस ) है |

Yamaha R15 Highlights

SpecificationDetails
Engine155 cc
Power18.4 PS
Torque14.2 Nm
Mileage55.20 kmpl
Kerb Weight141 kg
BrakesDouble Disc
Table 3.

4. KTM 125 Duke

KTM 125 Duke

Top 5 Chapri Bikes In India की चौथी लिस्ट में KTM 125 Duke बाइक आती है जो की अभी तक लॉच नहीं हुई है लेकिन लोगो ने इसके बाइक एक चपरी बाइक माना है | आप को इस बाइक में 124.7 cc का इंजन देखने को मिलेगा जिसकी पॉवर 14.5 PS और टॉर्क 12Nm है | इस चपरी बाइक का माइलेज 46.92 kmpl बताया जा रहा है | इस बाइक की भारत में अनुमानित कीमत 1,75,000 से ₹ ​​1,80,000 तक बताई गयी है |

KTM 125 Duke Highlights

SpecificationDetails
Engine124.7 cc
Power14.5 PS
Torque12 Nm
Mileage46.92 kmpl
Kerb Weight159 kg
BrakesDouble Disc
Table 4.

5. Bajaj Pulsar NS 125

Bajaj Pulsar NS 125

Chapri Bikes In India की पांचवी लिस्ट में Bajaj Pulsar NS 125 बाइक आती है | जो भी चपरियों की पसंदीता बाइक है | Pulsar NS 125 भारत में 2021 में लॉच हुई थी और इसका नया मॉडल फरवरी 2024 में आया है | इस बाइक का भी इंजन KTM Duke 125 के सामान 125.45 cc का है जो की पॉवर 11.99 PS और टॉर्क 11 Nm उत्पन्न करता है | इन पांच बाइक में से सबसे ज्यादा माइलेज पुलसर एनएस 125 देती है इसका माइलेज 64.75 kmpl है | इस बाइक का वजन 144 kg है |

Bajaj Pulsar NS 125 Highlights

SpecificationDetails
Engine124.45 cc
Power11.99 PS
Torque11 Nm
Mileage64.75 kmpl
Kerb Weight144 kg
BrakesDisc
Table 5.

इन बाइक्स के सम्बंधित जानकारी के लिए bikedekho.com पर विजिट करे |

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love

Leave a Comment