₹4 लाख की Brixton Crossfire 500 भारत में लॉन्च हो रही है ,पूरी जानकारी जानें

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Brixton Crossfire 500
---Advertisement---

4 लाख की कीमत में धमाकेदार फीचर्स के साथ Brixton Crossfire 500 भारत में जल्द ही लॉच हो रही है | Brixton Crossfire 500 Price 4 लाख बताई है , Brixton बाइक का पहला मॉडल ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 125 आया था , इस मॉडल की जानकारी के लिए brixton-motorcycles.com पर विजिट करे |

नमस्ते दोस्तों आज के लेख में हम आप को ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 बाइक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करेगे जैसे इस बाइक का इंजन , डिज़ाइन ,फीचर्स और लॉच डेट के बारे में बताये |

इंजन और परफॉर्मेंस

Brixton Crossfire 500

Brixton Crossfire 500 के इंजन की बात करे तो इसमें 486 cc का इंजन देखने को मिलेगा, जो अधिकतम पॉवर 47.58 Ps पर 8500 rpm और अधिकतम टार्क 43 Nm पर 6700 rpm जनरेट करता है | इस बाइक का इंजन टाइप दो सिलेंडर चार स्ट्रोक इंजन, डीओएचसी, प्रति सिलेंडर 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड है |

FeatureDetails
Emission TypeBS6-2.0
Engine Displacement486 cc
Max Torque43 Nm @ 6700 rpm
Max Power47.58 PS @ 8500 rpm
Top Speed160 kmph
ABSDual Channel
TachometerDigital
Table 1.

डिजाइन और लुक्स

क्रॉसफायर 500 का लुक क्रॉसफायर 125 के जैसे ही लुक रखा गया है , जो की काफी बेस्ट और प्रीमियम लुक है | इस बाइक की कुछ इमेजेज इस प्रकार है :-

Brixton Crossfire 500 Black

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Brixton Crossfire 500 Features

ब्रिक्सटन के इस बाइक में आप को फीचर्स के तौर पर स्पीडोमीटर डिजिटल है ,इसके साथ ही इसमें घड़ी मिलेगी | इसमें आप को सिटिंग टाइप में सिंगल ही मिलेगा | इसमें आप को त्रिप्मीटर भी डिजिटल है |

Brixton Crossfire 500 Features Highlights

FeatureDetails
Instrument ConsoleDigital Speedometer, Digital Tachometer, Digital Tripmeter, Digital Odometer
Additional Features of VariantFuel type – Unleaded fuel only, RON/ROZ min. 95, Gear Indicator, Battery Charge Control, Oil Pressure and Coolant Temperature Light, Ride-by-wire
Seat TypeSingle
ClockYes
Passenger FootrestYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
DisplayRounded LC-Display
Table 2.

Brixton Crossfire 500 Price In India

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 की कीमत की बात करे तो इसकी 4 लाख (एक्स शोरूम प्राइस )है | इस ऑन रोड प्राइस के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी अनुमानित ऑन रोड कीमत 4.5 लाख से 5.0 लाख तक हो सकती है |

Brixton Crossfire 500 लॉन्च डेट

Bristoon Crossfire 500 Bike

ह बाइक की लॉच डेट अनुमानित अक्टूबर 2024 तक बताई जा रही है , यह बाइक 2024 में ही भारत में लॉच में हो रही है |

यदि आप को यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को आगे शेयर जरुर करे जिससे यह जानकारी सभी के पास तक पहुँच सके और आप हमें कमेंट करके जरुर बताये की आप को यह जानकरी कैसी लगी |

इन्हें भी देखे :-

Honda Hawk 11 : 12 लाख की कीमत में , धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में लॉच होगी

TVS Fiero 125 Specifications , Price & Launch Date In India

Spread the love

Leave a Comment